• English
  • Login / Register

टोयोटा लोगो वाली मारुति सेलेरियो और हाइराइडर को भारत से साउथ अफ्रिका में किया जाएगा एक्सपोर्ट

प्रकाशित: जनवरी 30, 2023 05:10 pm । स्तुतिटोयोटा hyryder

  • 666 Views
  • Write a कमेंट

टोयोटा ने स्टेट ऑफ मोटर इंडस्ट्री (एसओएमआई) इवेंट में साउथ अफ्रीका में लॉन्च किए जाने वाले नए मॉडल्स को शोकेस किया है। इनमें दो मॉडल भारत में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है जिन्हें कंपनी यहां से एक्सपोर्ट करेगी। इनमें एक है टोयोटा हाइराइडर और दूसरी विट्ज कार है ​जो मारुति सेलेरियो का रिबैज वर्जन है।

Toyota Urban Cruiser

हाइराइडर को साउथ अफ्रिका में अर्बन क्रूजर नाम से बेचा जाएगा। इसमें हाइराइडर के भारतीय मॉडल की तरह 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड सिस्टम दिया जा सकता है। डिज़ाइनिंग के मामले में भी इसमें ज्यादा कोई बदलाव नहीं किए जाएंगे, इसमें केवल नए कलर शेड के अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे।

Toyota Vitz

जैसा की हमने प्री-फेसलिफ्ट मारुति बलेनो और ग्लैंजा (साउथ अफ्रीका में टोयोटा स्टारलेट नाम से बेची जाने वाली) के साथ भी देखा था, विट्ज़ में मारुति सेलेरियो वाली बैजिंग को छोड़कर कोई दूसरे बदलाव नज़र नहीं आ रहे हैं। विट्ज़ में सेलेरियो के भारतीय मॉडल वाले ही फीचर्स और पावरट्रेन 1-लीटर (67 पीएस/89 एनएम) दी जा सकती है। विट्ज़ साउथ अफ्रीका में टोयोटा के एंट्री लेवल मॉडल के तौर पर टोयोटा आज्ञा की जगह ले सकती है।

यह भी पढ़ें: टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की जल्द केवल डीजल इंजन के साथ होगी वापसी, बुकिंग हुई शुरू

कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि वह हाइराइडर का एक्सपोर्ट कब से शुरू करेगी, लेकिन अनुमान है कि साउथ अफ्रीका में यह गाड़ी 2023 के मध्य तक उपलब्ध हो सकती है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि टोयोटा भारत में रिबैज्ड सेलेरियो के साथ कॉम्पेक्ट हैचबैक सेगमेंट में एंट्री ले सकती है, लेकिन यहां इसे विट्ज के बजाए किसी और नाम से पेश किया जा सकता है।

यह भी देखें: टोयोटा हाइराइडर ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टोयोटा hyryder पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience