टोयोटा लोगो वाली मारुति सेलेरियो और हाइराइडर को भारत से साउथ अफ्रिका में किया जाएगा एक्सपोर्ट
प्रकाशित: जनवरी 30, 2023 05:10 pm । स्तुति । टोयोटा hyryder
- 666 Views
- Write a कमेंट
टोयोटा ने स्टेट ऑफ मोटर इंडस्ट्री (एसओएमआई) इवेंट में साउथ अफ्रीका में लॉन्च किए जाने वाले नए मॉडल्स को शोकेस किया है। इनमें दो मॉडल भारत में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है जिन्हें कंपनी यहां से एक्सपोर्ट करेगी। इनमें एक है टोयोटा हाइराइडर और दूसरी विट्ज कार है जो मारुति सेलेरियो का रिबैज वर्जन है।
हाइराइडर को साउथ अफ्रिका में अर्बन क्रूजर नाम से बेचा जाएगा। इसमें हाइराइडर के भारतीय मॉडल की तरह 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड सिस्टम दिया जा सकता है। डिज़ाइनिंग के मामले में भी इसमें ज्यादा कोई बदलाव नहीं किए जाएंगे, इसमें केवल नए कलर शेड के अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे।
जैसा की हमने प्री-फेसलिफ्ट मारुति बलेनो और ग्लैंजा (साउथ अफ्रीका में टोयोटा स्टारलेट नाम से बेची जाने वाली) के साथ भी देखा था, विट्ज़ में मारुति सेलेरियो वाली बैजिंग को छोड़कर कोई दूसरे बदलाव नज़र नहीं आ रहे हैं। विट्ज़ में सेलेरियो के भारतीय मॉडल वाले ही फीचर्स और पावरट्रेन 1-लीटर (67 पीएस/89 एनएम) दी जा सकती है। विट्ज़ साउथ अफ्रीका में टोयोटा के एंट्री लेवल मॉडल के तौर पर टोयोटा आज्ञा की जगह ले सकती है।
यह भी पढ़ें: टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की जल्द केवल डीजल इंजन के साथ होगी वापसी, बुकिंग हुई शुरू
कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि वह हाइराइडर का एक्सपोर्ट कब से शुरू करेगी, लेकिन अनुमान है कि साउथ अफ्रीका में यह गाड़ी 2023 के मध्य तक उपलब्ध हो सकती है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि टोयोटा भारत में रिबैज्ड सेलेरियो के साथ कॉम्पेक्ट हैचबैक सेगमेंट में एंट्री ले सकती है, लेकिन यहां इसे विट्ज के बजाए किसी और नाम से पेश किया जा सकता है।
यह भी देखें: टोयोटा हाइराइडर ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful