इनोवा क्रिस्टा के नाम से आ सकती है नई इनोवा, ऑटो एक्स्पो 2016 में होगी शो-केस
प्रकाशित: फरवरी 01, 2016 01:42 pm । manish । टोयोटा इनोवा
- 15 Views
- Write a कमेंट
ऑटो एक्सपो-2016 से ठीक पहले टोयोटा ने नई इनोवा का टीज़र जारी किया है। नई इनोवा को ऑटो एक्स्पो के दौरान शो-केस किया जाना है। नई इनोवा के नाम से जुड़ी एक महत्वपूर्ण खबर ये है कि इसे इनोवा क्रिस्टा नाम मिल सकता है। नई इनोवा को नवंबर 2015 में इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था। बताया जा रहा है इस साल के अंत तक ये कार भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी जाएगी।
इस मशहूर एमपीवी को प्रीमियम एसयूवी फॉर्च्यूनर की तरह ही टोयोटा के नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। यह वज़न में पिछले मॉडल से कम वजनी होगी साथ ही पहले ज्यादा मजबूत भी होगी।
नई इनोवा में दो इंजन विकल्प देखने को मिल सकते हैं। पहला 2.4-लीटर का जीडी डीजल शामिल है। यह 149पीएस की पावर और 342एनएम का टॉर्क देता है। दूसरा 2.0-लीटर का वीवीटी-आई पेट्रोल इंजन हो सकता है। यह इंजन 139पीएस की पावर और 187एनएम का टॉर्क देगा। घरेलू बाजार में टोयोटा इनोवा अभी सिर्फ डीजल इंजन के साथ ही उपलब्ध है। टोयोटा का दावा है कि नई इनोवा मौजूदा मॉडल के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट है।
यह भी पढ़ें