• English
    • Login / Register

    ऑटो एक्सपो में नजर आ सकती है हाईब्रिड कोरोला एल्टिस

    प्रकाशित: जनवरी 28, 2016 12:30 pm । manish

    15 Views
    • Write a कमेंट

    टोयोटा अपनी कोरोला एल्टिस सेडान का हाईब्रिड वर्जन ऑटो एक्सपो-2016 में पेश कर सकती है। ऑटो एक्सपो का आयोजन ग्रेटर नोयडा में 5 से 9 फरवरी तक होगा। माना जा रहा है कि हाईब्रिड कोरोला एल्टिस को एक्सपो के बाद लॉन्च भी कर दिया जाएगा।

    इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण घटाने के लिए इलेक्ट्रिक और हाईब्रिड वाहनों को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है। केंद्र सरकार भी इलेक्ट्रिक और हाईब्रिड वाहनों पर सब्सिडी भी दे रही रही है। इसके अलावा ऐसे वाहनों को को ऑड-ईवन नियमों से भी छूट दी गई है। इन्हीं सब मौकों को भुनाने के लिए टोयोटा हाईब्रिड एल्टिस की लॉन्चिंग में देरी नहीं करना चाहेगी।

    पावर की बात करें तो टोयोटा कोरोला एल्टिस के हाईब्रिड वर्जन में टोयोटा हाईब्रिड सिस्टम-2 लगा होगा। इसमें 1.­5 लीटर एटकिंसन पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 73बीएचपी की पावर जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 60बीएचपी पावर देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी। मोटर और इंजन मिलकर 99 बीएचपी की पावर जनरेट करेंगे। जापान में इस मॉडल के माइलेज़ को लेकर 33 किलोमीटर प्रति लीटर का दावा किया जा रहा है। वहीं भारत में इस कार के करीब 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने की संभावना है।

    कोरोला एल्टिस वैसे तो एक फुल साइज प्रीमियम सेडान है, लेकिन इसके माइलेज के आंकड़ों पर गौर करें तो लगता है कि यह रेनो की एंट्री लेवल हैचबैक क्विड से मुकाबला कर रही है।

    अधिक पढ़ें : इंडोनेशिया में लॉन्च हुई नई फॉर्च्यूनर, भारत में भी आने की है संभावना

    was this article helpful ?

    टोयोटा कोरोला एल्टिस पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience