टोयोटा ने जारी किया इनोवा का आॅफिशियल टीज़र, आॅटो एक्सपो में आ सकती है नजर
प्रकाशित: जनवरी 27, 2016 03:55 pm । manish । टोयोटा इनोवा
- 13 Views
- Write a कमेंट
आॅटो एक्सपो को शुरू होने में केवल कुछ ही दिन बाकी है और दिनोदिन तमाम कंपनियां आॅटो सेक्टर में सनसनी कायम करने के लिए प्रयासरत हैं। ऐसे में दुनिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने आॅफिशियली अपनी नई जनरेशन एमपीवी इनोवा को आॅटो एक्सपो से संबंधित पेज पर दिखाया है। कंपनी ने यहां नई इनोवा की एक टीज़र इमेज दिखाई है।
2016-टोयोटा इनोवा को ग्रेटर नोयडा में 5 से 9 फरवरी को होने वाले आॅटो एक्सपो-2016 में पेश किया जा सकता है। जापानी कार निर्माता कंपनी की ओर से ‘द हैरिटेज आॅफ इनोवा’ भी काॅन्टेस्ट शुरू किया गया है जो कि ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करेगा।
नई जनरेशन की इनोवा एमपीवी को नए इंटीरियर डिजायन, नए इंजन और फ्रैश लुक एक्सटीरियर के साथ उतारा जाएगा। एमपीवी इनोवा को बुलेटपू्रफ टोयोटा हिलेक्स फाउंडेशन के आधार पर बनाया गया है। इसी फाउंडेशन का इस्तेमाल नई जनरेशन फाॅच्र्यूनर एसयूवी को बनाने में किया जा चुका है। 2016-इनोवा में 2.4 लीटर जीडी डीज़ल इंजन दिया जाएगा। इसमें स्टैण्डर्ड 5-स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स के साथ ही 5-स्पीड आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स का विकल्प भी देखने को मिलेगा। यह डीज़ल इंजन 147 बीएचपी पावर व 380 एनएम टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। सेफ्टी के तौर पर ड्यूल फ्रंट एयरबैग के साथ एबीएस भी मिलेगा।
अन्य अपडेट की बात करें तो नए जनरेशन की इनोवा में रेगुलर वर्जन की तुलना में थोड़ा लग्ज़री लुक दिया गया है। कम्फर्ट जोन बढ़ाने के लिए टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, डिजीटल एमआईडी, एडजेस्ट होने वाला स्टैयरिंग व्हील जैसे फंक्शनल दिए जाएंगे।
आप को बता दें कि टोयोटा ने अपनी सेकेण्ड जनरेशन इनोवा को इंडोनिशया के बाजार में लाॅन्च कर दिया है। इसके बाद अब भारत में भी इनोवा के अपडेट माॅडल का इंतजार किया जा रहा है। 2016-टोयोटा इनोवा को देश में इस साल के आखिर में उतारे जाने की संभावना है।
अधिक पढ़ें
इंडोनेशिया में लॉन्च हुई नई फॉर्च्यूनर, भारत में भी आने की है संभावना