टोयोटा हाइलक्स पिकअप ट्रक 20 जनवरी को हो सकता है लॉन्च
प्रकाशित: जनवरी 11, 2022 01:23 pm । सोनू । टोयोटा हाइलक्स
- 2.7K Views
- Write a कमेंट
इस लाइफ स्टाइल पिकअप ट्रक का कंपेरिजन इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस से होगा।
- भारत में इसे 20 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है।
- इसकी बुकिंग लॉन्च वाले दिन शुरू होगी जबकि डिलीवरी मार्च 2022 से मिलेगी।
- इसमें 2.8 लीटर डीजल इंजन, मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ मिलेगा।
- हाइलक्स में 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल और कई एयरबैग दिए जा सकते हैं।
- यह पांच कलर ऑप्शन में मिलेगा।
टोयोटा के लाइफ स्टाइल पिकअप ट्रक हाइलक्स की नई जानकारियां लीक हुई है। लीक हुए डीलर ट्रेनिंग मैनुअल से पता चला है कि हाइलक्स पिकअप ट्रक को भारत में 20 जनवरी 2022 को लॉन्च किया जाएगा। इसकी ऑफिशियल बुकिंग लॉन्च वाले दिन शुरू होगी और इसका बुकिंग टोकन अमाउंट एक लाख रुपये रहेगा। इसकी डिलीवरी मार्च 2022 से मिलेगी।
टोयोटा हाइलक्स में फॉर्च्यूनर वाला 2.8 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। फॉर्च्यूनर में यह इंजन 204 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, जिसके साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है। हाइलक्स में भी यही ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए जाएंगे।
हाइलक्स को टोयोटा फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा वाले ही प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा, लेकिन गाड़ी यह ज्यादा ऑफ-रोड कैपेसिटी के साथ आएगी। यह मेड इन इंडिया प्रोडक्ट होगा जिसे टोयोटा के कर्नाटक प्लांट में असेंबल किया जाएगा।
हाइलक्स गाड़ी का इंटीरियर कुछ हद तक फॉर्च्यूनर और इनोवा जैसा होगा। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनेंट सिस्टम, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल और पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग, हिल स्टार्ट/डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
हाइलक्स पांच एक्सटीरियर शेडः इमोशनल रेड, ग्रे मैटेलिक, व्हाइट पर्ल, सिल्वर मैटेलिक और सुपर व्हाइट में मिलेगा।
टोयोटा इस गाड़ी के साथ एक लाख किलोमीटर या तीन साल की वारंटी (जो पहले हो) स्टैंडर्ड देगी जिसे ग्राहक पांच साल या 2.2 लाख किलोमीटर तक एक्सटेंड करवा सकेंगे।
लीक हुए डॉक्यूमेंट के अनुसार इसकी प्राइस जीप कंपास के बराबर होगी। कंपास एसयूवी की कीमत 19.49 लाख से 29.34 लाख रुपये के बीच है। हमारा मानना है कि कंपनी इसकी कीमत 25 लाख से 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखेगी। इसका कंपेरिजन इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस से रहेगा जिसकी प्राइस 19.32 लाख से 25.84 लाख रुपये के बीच है।
यह भी पढ़ें : टोयोटा हाइलक्स पिकअप के भारत में दो वेरिएंट हो सकते हैं लॉन्च, इसुजु डी-मैक्स से होगी टक्कर