तस्वीरों में देखिए कैसी होगी बलेनो पर बनी टोयोटा ग्लैंजा
संशोधित: जून 04, 2019 08:37 pm | भानु | टोयोटा ग्लैंजा 2019-2022
- 1K Views
- Write a कमेंट
टोयोटा भारत में प्रीमियम हैचबैक ग्लैंजा को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह मारुति बलेनो हैचबैक का क्रॉस बैज वर्जन है। बलेनो पर बनी इस कार को अलग दिखाने के लिए टोयोटा ने इसमें हल्के फुल्के बदलाव किए हैं। ग्लैंजा को मारुति ने ही तैयार किया है मगर इसकी सेल और सर्विस की सारी जिम्मेदारी टोयोटा की ही होगी। एक डीलरशिप पर खड़ी ग्लैंजा की कुछ तस्वीरें कैमरे में कैद हुईं है, ऐसे में कार से जुड़ी जानकारियां हाथ लगी है।
ग्लैंजा का फ्रंट लुक लगभग मारुति बलेनो के समान नजर आ रहा है। इसका बंपर, हैडलैंप और बोनट बलेनो के समान ही है। हालांकि टोयोटा ने ग्लैंजा में नई फ्रंट ग्रिल दी है जिसमें क्रोम का ज्यादा इस्तेमाल किया गया है।
बलेनो की तरह ग्लैंजा का केबिन ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम पर तैयार किया गया है। टोयोटा ने केवल केबिन में छोटा सा ही बदलाव किया है। यहां डार्क ग्रे कलर के क्लाइमेट कंट्रोल स्विच दिया गया है। कार के बलेनो के समान एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी वाला 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार की फीचर लिस्ट के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
जैसा की पहले अनुमान लगाए गए थे, टोयोटा ग्लैंजा में 1.2 लीटर बीएस6 नैचुरली एस्पेरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यही इंजन मारुति बलेनो में भी दिया गया है। बेस वेरिएंट जी में 1.2 लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन, 7-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिलेगा। इसकी पावर 90 पीएस और टॉर्क 113 एनएम होगा। बाकी के वेरिएंट में सुजुकी का 1.2 लीटर ड्यूल वीवीटी इंजन मिलेगा, जो 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क देगा। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल मिलेगा।
.
मारुति बलेनो की तरह ग्लैंजा पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड का माइलेज 23.8 किमी प्रति लीटर होगा। वहीं पेट्रोल एमटी का माइलेज 21.0 किमी प्रति लीटर होगा।
न्यू ग्लैंजा में की-एफओबी टोयोटा की दूसरी कारों में दी जाने वाली एफओबी के समान है।
कार का बूट स्पेस भी बलेनो के समान 339 लीटर का है। यहां बलेनो की तरह टोयोटा ने भी लैंप दिया है।
नई टोयोटा ग्लैंजा में स्पेयर टायर भी दिया गया है।
कार के पिछले हिस्से में टोयोटा की बैजिंग के साथ बूटलिड के बीच में वेरिएंट की बैजिंग दी गई है।
मारुति बलेनो का यह टोयोटा वर्जन 6 जून को लॉन्च होगा। अनुुमान लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 7.7 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।कार की संभावित कीमतों के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। इसका मुकाबला मारुति बलेनो, हुंडई एलीट आई20, होंडा जैज, फॉक्सवेगन पोलो और टाटा अल्ट्रोज से होगा।
यह भी पढ़ें: एमजी मोटर्स ने शुरू की हेक्टर एसयूवी की बुकिंग, 50,000 रुपये में कराएं बुक