टोयोटा ग्लैंजा से जुड़ी नई जानकारियां आईं सामने
प्रकाशित: जून 03, 2019 05:10 pm । सोनू । टोयोटा ग्लैंजा 2019-2022
- 441 Views
- Write a कमेंट
टोयोटा ग्लैंजा 6 जून 2019 को भारत में लॉन्च होनी है, लेकिन लॉन्च से पहले ही इसका ब्रोशर लीक हो गया है। इससे कार के वेरिएंट, इंजन और फीचर से जुड़ी कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं। लीक हुए ब्रोशर के अनुसार टोयोटा ग्लैंजा दो वेरिएंट जी और वी में आएगी।
जैसा की पहले अनुमान लगाए गए थे, टोयोटा ग्लैंजा में 1.2 लीटर बीएस6 नैचुरली एस्पेरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यही इंजन मारुति बलेनो में भी दिया गया है। बेस वेरिएंट जी में 1.2 लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन, 7-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिलेगा। इसकी पावर 90 पीएस और टॉर्क 113 एनएम होगा। बाकी के वेरिएंट में सुजुकी का 1.2 लीटर ड्यूल वीवीटी इंजन मिलेगा, जो 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क देगा। इस में 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल मिलेगां। मारुति बलेनो की तरह ग्लैंजा पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड का माइलेज 23.8 किमी प्रति लीटर होगा। वहीं पेट्रोल एमटी का माइलेज 21.0 किमी प्रति लीटर होगा।
पेट्रोल इंजन |
वेरिएंट |
1.2 लीटर वीवीटी |
जी सीवीटी, वी एमटी, वी सीवीटी |
1.2 लीटर ड्यूल जेट वीवीटी (माइल्ड-हाइब्रिड के साथ) |
जी एमटी |
लीक हुए ब्रोशर के अनुसार टोयोटा ग्लैंजा के सभी वेरिएंट में एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप, एलईडी टैललैंप, 16 इंच अलॉय व्हील, बाहरी शीशों पर टर्न इंडिकेटर और एक्सटीरियर में कई जगह क्रोम का इस्तेमाल होगा। केवल वी वेरिएंट में डे-टाइम रनिंग लाइटें और यूवी कट ग्लास मिलेगा। कंफर्ट के लिए टोयोटा ग्लैंजा के सभी वेरिएंट में हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, ऑटो एसी, पावर ओआरवीएम और 60ः40 अनुपात में बंटी पीछे वाली सीटें स्टैंडर्ड मिलेगी।
टोयोटा ग्लैंजा के जी और वी दोनों वेरिएंट में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा। इस में फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, टीएफटी मल्टी-इंफोर्मेशन डिस्प्ले जैसे फीचर भी मिलेंगे। केवल वी वेरिएंट में स्टीयरिंग व्हील पर लैदर का इस्तेमाल देखने को मिलेगा।
सुरक्षा के लिए टोयोटा ग्लैंजा में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, ऑटो डोर लॉक, स्पीड अलर्ट, फ्रंट फॉग लैंप, रियर वाइपर, वाशर इलेक्ट्रॉनिक आईआरवीएम जैसे फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड मिलेंगे। वी वेरिएंट में आपको रियर पार्किंग कैमरा, ऑटो हैडलैंप और फोले-मी-हैडलैंप जैसे फीचर भी मिलेंगे।
टोयोटा ग्लैंजा की कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। अनमान लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 7.7 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला मारुति बलेनो, हुंडई एलीट आई20, होंडा जैज, फॉक्सवेगन पोलो और टाटा अल्ट्रोज से होगा।
यह भी पढें : टोयोटा ग्लैंजा के लिए करें थोड़ा इंतज़ार या मुकाबले में मौजूद कारों में से चुनें बेहतर विकल्प? जानिए यहां