• English
    • Login / Register

    एमजी मोटर्स ने शुरू की हेक्टर एसयूवी की बुकिंग, 50,000 रुपये में कराएं बुक

    संशोधित: जून 07, 2019 12:14 pm | सोनू | एमजी हेक्टर 2019-2021

    • 352 Views
    • Write a कमेंट

    एमजी मोटर्स ने हेक्टर एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर कंपनी के टच पॉइंट पर जाकर कार को बुक करवा सकते हैं। कंपनी ने बुकिंग राशि 50,000 रुपये रखी है।

    एमजी हेक्टर में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प भी आएगा। डीज़ल इंजन के साथ केवल मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।

     

    पेट्रोल

    डीजल

    इंजन

    1.5 लीटर

    2.0 लीटर

    पावर

    143 पीएस

    170 पीएस

    टॉर्क

    250 एनएम

    350 एनएम

    गियरबॉक्स

    6-स्पीड एमटी/डीसीटी

    6-स्पीड एमटी

    माइलेज (किमी/लीटर)

    14.6(एमटी)/13.96 (एटी)/15.81 (हाइब्रिड)

    17.41

    एमजी हेक्टर चार वेरिएंट में मिलेगी। किस वेरिएंट में कौन सा इंजन मिलेगा, जानिए यहां:-

    वेरिएंट

    पेट्रोल एमटी

    पेट्रोल एटी

    हाइब्रिड एमटी

    डीजल एमटी

    स्टाइल

    सुपर

    स्मार्ट

    शार्प

    MG Hector Petrol Mild-Hybrid Fuel Efficiency Figures Leaked

    एमजी हेक्टर कुल पांच कलर अरोरा सिल्वर, कैंडी व्हाइट, स्टेरी ब्लैक, बर्गंडी रेड और ब्लैज रेड में मिलेगी। बेस मॉडल स्टाइल केवल व्हाइट और सिल्वर कलर में आएगा, जबकि चमकीले रेड कलर का विकल्प स्मार्ट वेरिएंट से मिलेगा।

    MG Motor Will Start Accepting Bookings For Hector From June 4 Onwards

    एमजी हेक्टर में ई-सिम टेक्नोलॉजी भी मिलेगी, इससे आप कार को इंटरनेट से कनेक्ट कर सकेंगे। इस में इग्निशन और सनरूफ जैसे कई कनेक्टेड फीचर मिलेंगे, जिन्हें आप एप के जरिये कंट्रोल कर सकेंगे।

    MG Motor Will Start Accepting Bookings For Hector From June 4 Onwards

    एमजी हेक्टर को जून 2019 में लॉन्च किया जाना है। कंपनी जल्द ही इस कार को डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर देगी, ताकी लॉन्च के बाद ग्राहकों को जल्दी से जल्दी कार की डिलीवरी मिल जाए। एमजी हेक्टर की कीमत से जुड़ी जानकारी कंपनी ने साझा नहीं की है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 15 लाख से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा हैरियर, महिन्द्रा एक्सयूवी300 और जीप कंपास से होगा।

    यह भी पढें :

    was this article helpful ?

    एमजी हेक्टर 2019-2021 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience