टोयोटा ग्लैंजा को और स्टाइलिश बनाएगी ये एक्ससेरीज किट
प्रकाशित: जून 07, 2019 10:09 am । सोनू । टोयोटा ग्लैंजा 2019-2022
- 547 Views
- Write a कमेंट
टोयोटा ने बलेनो के क्रॉस-बैज वर्जन ग्लैंजा को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरूआती कीमत 7.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। कंपनी ने एक ग्लैंजा को दूसरी ग्लैंजा से अलग बनाने के लिए एक्ससेरीज किट भी लॉन्च की है, जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार हैः-
एक्सटीरियर
- एरियो किट (फ्रंट और रियर बंपर स्पॉइपर, साइड स्कर्ट)
- साइड प्रोटेक्टर
- बंपर कॉर्नर प्रोटेक्टर
- क्रोम फिनिश के साथ डोर वाइजर
- रियर डोर पर क्रोम गार्निश
- मडगार्ड
- बॉडी कवर
इंटीरियर
- सीट कवर
- कुशन
- फ्लोर मैट
- ट्रंक मैट
- विंडो सन शेड
- इंटीरियर स्टाइल किट में केबिन में चारों तरफ ब्लू और वुडन इनसर्ट दिया गया है।
ऊपर दी गई एक्सेसरी किट के अलावा कंपनी ने इसका एक स्टाइल पैकेज भी पेश किया है। इस में साइड प्रोजेक्टर, एरियो किट, रियर डोर क्रोम गार्निश, सीट कवर, कार कुशन, ट्रंक मैट, बंपर प्रोजेक्टर और स्कफ प्लेट जैसे फीचर शामिल हैं।
मारुति बलेनो की तुलना में टोयोटा ग्लैंजा का एक्सेसरी पैक सीमित है। जबकि बलेनो में काफी सारे फीचर का विकल्प मिलता है, इस लिस्ट में अलॉय व्हील, इंफोटेनमेंट सिस्टम, सबवुफर, एंप्लीफायर और कार केयर किट समेत कई फीचर शामिल हैं।
यह भी पढें : टोयोटा ग्लैंजा के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन-से फीचर्स, जानिए यहां