Login or Register for best CarDekho experience
Login

टोयोटा फॉर्च्यूनर का नया माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट साउथ अफ्रीका में हुआ लॉन्च

प्रकाशित: अप्रैल 19, 2024 03:56 pm । स्तुतिटोयोटा फॉर्च्यूनर

टोयोटा ने फॉर्च्यूनर के माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट को साउथ अफ्रीका में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ कंपनी ने हाइलक्स माइल्ड हाइब्रिड पिकअप को भी उतारा है जिसे यूरोप में पिछले साल लॉन्च किया गया था। इन दोनों मॉडल्स में 2.8-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 204 पीएस की पावर जनरेट करता है। अनुमान है कि कंपनी फॉर्च्यूनर को माइल्ड हाइब्रिड सेटअप के साथ भारत में कुछ दिनों बाद लॉन्च कर सकती है।

साउथ अफ्रीका में माइल्ड-हाइब्रिड फॉर्च्यूनर में 48वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है। टोयोटा के अनुसार, यह काफी पावरफुल है और फ्यूल की खपत कम करता है। इस सेटअप के साथ यह इंजन 16 पीएस की ज्यादा पावर और 65 एनएम का ज्यादा टॉर्क देता है। इसमें केवल 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह हाइब्रिड सिस्टम रेगुलर डीजल इंजन के मुकाबले 5 प्रतिशत ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट है।

माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के अलावा साउथ अफ्रीकन फॉर्च्यूनर में कई अतिरिक्त फीचर्स भी दिए गए हैं जिनमें 360-डिग्री कैमरा, लेन डिपार्चर अलर्ट ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक फैंसी 11-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं।

टोयोटा ने फिलहाल यह कंफर्म नहीं किया है कि वह भारत में माइल्ड-हाइब्रिड फॉर्च्यूनर को उतारेगी या नहीं। वर्तमान में टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत 33.43 लाख रुपए से 42.32 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला एमजी ग्लॉस्टर से है

यह भी पढ़ें : फोर्स गुरखा 5-डोर के इंटीरियर का टीजर हुआ जारी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलना हुआ कंफर्म

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 1448 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टोयोटा फॉर्च्यूनर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत