टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट में मिलेगी ये एक्सेसरीज किट

प्रकाशित: जून 14, 2020 01:15 pm । सोनूटोयोटा फॉर्च्यूनर

  • 1.9K Views
  • Write a कमेंट

टोयोटा (Toyota) ने हाल ही में फेसलिफ्ट फॉर्च्यूनर से थाईलैंड में पर्दा उठाया है। इसे दो वेरिएंट बेस और लेजंडर में पेश किया गया है। इसके लेजंडर वेरिएंट को लेक्सस कारों की तरह फ्रंट से स्पोर्टी बनाया गया है, वहीं बेस वेरिएंट को पारंपरिक डिजाइन दिया गया है। कंपनी ने थाईलैंड में फेसलिफ्ट फॉर्च्यूनर (Facelift Fortuner) के बेस वेरिएंट के लिए कुछ एक्सेसरीज किट भी जारी की है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यही एक्ससेरीज भारत आने वाली फेसलिफ्ट फॉर्च्यूनर में भी मिल सकती है। ऐसे में यहां हमने इसकी एक्ससेरीज की जानकारी साझा की है। 

एक्सटीरियर

  • बोनट पर फॉर्च्यूनर अक्सर वाली बैजिंग (ब्लैक और क्रोम)
  • फ्रंट व रियर स्किड प्लेट डेकोरेशन (टीआरडी स्पोर्टिवो बैजिंग के साथ भी)
  • फ्रंट फॉग लैंप हाउसिंग गार्निश
  • टेलगेट पर टीआरडी स्टिकर
  • डोर फेंडर, डोर कॉर्नर प्रोटेक्शन और डोर एज प्रोटेक्शन
  • फ्यूल टेंक कवर डेकोरेशन
  • टेललाइट के चारों पर क्रोम फिनिश
  • आउटसाइड रियर व्यू मिरर की रेंज पहले से ज्यादा बेहतर
  • स्पेयर टायर कवर
  • व्हील आर्क के लिए मड कवर
  • बूट लोडिंग के लिए स्क्रेच प्रूफ फिल्म
  • विंडोलाइन के साथ सन वाइजर (डीआरडी बैजिंग के साथ भी)
  • पीछे की तरफ टीआरडी स्पोर्टिवो बैजिंग
  • टीआरडी डोर स्टिकर और स्ट्रीप
  • स्टेनलैस स्टील एग्जॉस्ट टिप्स
  • क्रोम डोर हेंडल गार्निश और कवर
  • स्पोर्टी डोर हेंड कवर
  • डोर हेंडल एंटी स्क्रेच फिल्म
  • रियर बंपर स्टेप गार्ड
  • साइड बॉडी मोल्डिंग (ब्लैक, डार्क ग्रे और क्रोम)
  • रियर लाइसेंस प्लेट एरिया के चारों ओर क्रोम फिनिश
  • क्रोम रियर बंपर डेकोरेशन
  • हूड गार्निश (ब्लैक, डार्क ग्रे और क्रोम)
  • रूफ बॉक्स/रूफ रेक (बाइक होल्डर ऑप्शन)/रूफ ट्रे

यह भी पढ़ें : क्या फर्क है नई और पुरानी टोयोटा फॉर्च्यूनर में, जानिए यहां

इंटीरियर

  • केबिन को प्रीमियम टच देती हैं ये एक्सेसरीजः-
  • कार फ्लोर मैट (विनाइल और टीआरडी बैजिंग के साथ भी)
  • बूट के लिए स्टोरेज नेट
  • बूट में स्टोरेज ट्रे
  • विंडस्क्रीन सन शेड (टीआरडी स्पोर्टिवो ग्राफिक्स के साथ भी)
  • स्कलफ प्लेट (टीआरडी बैजिंग के साथ भी)
  • टीआरडी शिफ्ट नोब

यह भी पढ़ें : जून 2020 डिस्काउंट ऑफर्स : इस माह टोयोटा की कारों पर करें 72,500 रुपए तक की बचत

फीचर्स एंड इलेक्ट्रिकल्स

  • ग्राहक फॉर्च्यूनर के बेस वेरिएंट में कुछ अन्य फीचर्स भी शामिल करवा सकते हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार हैः-
  • फ्रंट और ब्लैक कैमरा रिकॉर्डिंग (विंडस्क्रीन पर लगेगा)
  • फ्रंट व्यू कैमरा/कार वीडियो कैमरा डीवीआर
  • इनसाइड रियर व्यू मिरर पर रियर कैमरा
  • डायनामिक लंबर सपोर्ट
  • फ्रंट यूएसबी चार्जर/वायरलैस चार्जिंग पैड
  • फ्रंट डोर के लिए एलईडी पडल लैंप
  • फ्रंट लेगरूम लाइटिंग
  • इलेक्ट्रोक्रॉमिक आईआरवीएम
  • डिजिटल हेड-अप डिस्प्ले
  • किक-टू-ओपन टेलगेट सेंसर
  • रियर प्रोक्सिमिटी सेंसर

टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को भारत में 2021 की शुरूआत में पेश किया जा सकता है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि भारत आने वाली नई फॉर्च्यूनर में थाईलैंड मॉडल वाले ही फीचर और पावरफुल डीजल इंजन दिया जा सकता है। दिखने में कैसी है ये नई कार, यहां देखे टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट की इमेज गैलरी

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा फॉर्च्यूनर पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
B
bharat
Sep 29, 2020, 1:21:03 PM

Definitely an excellent car; very expensive to buy & inexpensive to maintain.This car needs with plug in water heater, the spare tyre should be covered or be operated from inside & sunroof a must.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience