• English
  • Login / Register

क्या फर्क है नई और पुरानी टोयोटा फॉर्च्यूनर में, जानिए यहां

संशोधित: जून 05, 2020 10:59 am | सोनू | टोयोटा फॉर्च्यूनर 2016-2021

  • 5.4K Views
  • Write a कमेंट

टोयोटा (Toyota) ने फेसलिफ्ट फॉर्च्यूनर को थाईलैंड में लॉन्च कर दिया है, भारत में इसे 2021 की शुरूआत में पेश किया जा सकता है। इसमें कई कॉस्मेटिक अपडेट और कुछ नए फीचर शामिल किए गए हैं। यहां हमने फेसलिफ्ट फॉर्च्यूनर और इसके भारत में उपलब्ध मौजूदा वर्जन का कंपेरिजन किया है। तो पहले से कितनी बदली ये कार, जानेंगे यहांः-

एक्सटीरियर

फेसलिफ्ट फॉर्च्यूनर (Facelift Fortuner) का साइज पहले जैसा ही है, हालांकि इसका व्हीलबेस 50 मिलीमीटर बढ़कर 2750 मिलीमीटर हो गया है। थाईलैंड में पेश गई फॉर्च्यूनर एसयूवी में नया लेजंडर वेरिएंट शामिल किया गया है जिसका डिजाइन स्टैंडर्ड मॉडल से अलग है। इसके बेस वेरिएंट में एलईडी डीआरएल के साथ नए एलईडी हेडलैंप और अपडेट टेललैंप दिए गए हैं।

फॉर्च्यूनर लेजंडर में लेक्सस कारों जैसी फ्रंट ग्रिल, पतले एलईडी हेडलैंप और बड़ा एयरडैम दिया गया है। इसका फ्रंट व रियर बंपर भी बेस वेरिएंट से ज्यादा स्पोर्टी है, वहीं राइडिंग के लिए इसमें नए 20 इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। 

इंटीरियर

केबिन की बात करें तो यहां भी आपको बेस वेरिएंट और लेजंडर में कुछ बदलाव नजर आएंगे। टोयोटा ने फॉर्च्यूनर एसयूवी के इंटीरियर लेआउट को तो नहीं नहीं बदला है, लेकिन फीचर में कुछ परिवर्तन किए गए हैं। इसमें अपडेट और पहले से बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। 

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर (New Toyota Fortuner) के बेस वेरिएंट में 8.0 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसके साथ फिजिकल कंट्रोल बटन लगे हैं। वहीं लेजंडर में 9.0 इंच की डिस्प्ले दी गई है। भारत में उपलब्ध टोयोटा फॉर्च्यूनर की बात करें तो इसमें 7.0 इंच की स्क्रीन दी गई है। नई फॉर्च्यूनर के बेस और लेजंडर दोनों वेरिएंट में नई डार्क अपहोल्स्ट्री दी गई है, जबकि इंडियन एसयूवी में ड्यूल-टोन केमल/बर्गंडी कलर की अपहोल्स्ट्री दी गई है। 2020 फॉर्च्यूनर (2020 Fortuner) के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के डायल्स भी अपडेट किए गए हैं। 

फीचर्स 

नई फॉर्च्यूनर का इंफोटेनमेंट सिस्टम अब एपल कारप्ले कनेक्टिविटी भी सपोर्ट करता है, हालांकि अभी भी इसमें एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी का अभाव है। इसके केबिन में 9-स्पीकर वाला जेबीएल साउंड सिस्टम दिया गया है, जिसके साथ सबवुफर भी लगे हैं। प्री-फेसलिफ्ट फॉर्च्यूनर की बात करें तो इसमें कोई ब्रांडेड ऑडियो सिस्टम नहीं दिया गया है। वहीं इसमें दिए गए 7.0 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले दोनों कनेक्टिविटी फीचर का अभाव है। 

यह भी पढ़ें : बीएस6 टोयोटा फॉर्च्यूनर हुई महंगी, 48,000 रुपये तक बढ़े दाम

लेजंडर वर्जन में डोर पेनल पर एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलैस चार्जिंग पैड और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर भी दिए गए हैं। फेसलिफ्ट मॉडल में अब ऑटो डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर भी शामिल किया गया है। 

न्यू टोयोटा फॉर्च्यूनर में कंपनी ने पावर टेलगेट के लिए किक-टू-ओपन फीचर भी शामिल किया है।

सेफ्टी

थाईलैंड में पेश की गई नई फॉर्च्यूनर में कंपनी ने एक्टिव सेफ्टी फीचर्स जैसे प्री-कोलिशन सिस्टम, डायनामिक क्रूज कंट्रोल और लेन डिपार्चर अलर्ट जैसे फीचर जोड़े हैं। हालांकि ये सभी फीचर्स भारत आने वाली अपडेट फॉर्च्यूनर में मिलने की संभावनाएं कम ही हैं। 

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें पहले की तरह 7 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, हिल असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैससे फीचर दिए गए हैं। 

इंजन और परफॉर्मेंस

थाईलैंड में पेश किए गए मॉडल में 2.4 लीटर और 2.8 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है, वहीं इंडियन कार में 2.7 लीटर पेट्रोल और 2.8 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन रखा गया है। थाईलैंड मॉडल में इंजन के साथ केवल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि इंडियन वर्जन में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। 

टोयोटा ने इसके 2.8 लीटर डीजल इंजन को अपडेट किया है, जिससे इसका एनवीएच लेवल काफी सुधर गया है। साथ ही यह इंजन पहले से पावरफुल भी हो गया है। इसका पावर आउटपुट 204पीएस/500एनएम है जो कि भारतीय फॉर्च्यूनर से 27 पीएस की ज्यादा पावर और 80 एनएम का ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है।

कीमत 

भारत में उपलब्ध बीएस6 टोयोटा फॉर्च्यूनर की प्राइस (BS6 Toyota Fortuner Price) 28.66 लाख से 34.43 लाख रुपये के बीच है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि फेसलिफ्ट मॉडल की भारत में कीमत इससे ज्यादा हो सकती है। थाईलैंड में पेश गई नई फॉर्च्यूनर की कीमत (New Fortuner Price) भारतीय करेंसी के मुताबिक 32.25 लाख से 43.96 लाख रुपये के बीच है।

यह भी पढ़ें : मई 2020 की बेस्ट सेलिंग कार बनी हुंडई क्रेटा, मारुति ने गंवाई टॉप पोजिशन

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा फॉर्च्यूनर 2016-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience