मई 2020 की बेस्ट सेलिंग कार बनी हुंडई क्रेटा, मारुति ने गंवाई टॉप पोजिशन

प्रकाशित: जून 04, 2020 10:41 am । भानुहुंडई क्रेटा 2020-2024

  • 4.1K Views
  • Write a कमेंट

  • लॉकडाउन में मिली छूट के चलते कारों की मैन्यूफैक्चरिंग और सेल्स हुई शुरू
  • 3200 यूनिट के साथ मई 2020 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुंडई क्रेटा
  • मारुति के किसी भी मॉडल की 3000 से ज्यादा नहीं बिकी यूनिट
  • मई 2020 में दूसरे 10 बेस्ट मैन्यूफैक्चरर्स में किया, महिंद्रा और टाटा मोटर्स के नाम शामिल
  • मारुति अर्टिगा सेकंड बेस्ट सेलिंग जबकि डिजायर थर्ड बेस्ट सेलिंग कार बनी

कोरोना महामारी के चलते देशभर में लगे लॉकडाउन के कारण अप्रैल 2020 में कार मैन्यूफैक्चरर्स को 0 सेल्स आंकड़े प्राप्त हुए थे। इसके बाद मई के दूसरे पखवाड़े में कंपनियों को प्रोडक्शन शुरू करने की सरकारी अनुमति मिली। ऐसे में मई के महीने में कारें बिकी तो सही, मगर कंपनियों को पहले जैसे सेल्स के आंकड़े प्राप्त नहीं हुए। हैरानी की बात तो ये है की हर महीने सेल्स चार्ट में नंबर वन रहने वाली मारुति की कारें इस बार टॉप पोजिशन हासिल नही कर पाई और उनकी जगह हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) ने ले ली।

हर महीने किसी भी सेगमेंट में मारुति की ही कारें सेल्स चार्ट में टॉप पर रहा करती थी। हालांकि, मई 2020 में नंबर-1 और नंबर-4 की पोजिशन को छोड़ दिया जाए तो दूसरे, तीसरे और पांचवे नंबर पर मारुति की कारें ही हैं। तो मई 2020 में कारों की क्या रही सेल्स ये जानेंगे यहां:-

रैंक

मॉडल

मई 2019 सेल्स

मई 2020 सेल्स

1

हुंडई क्रेटा

9054

3212

2

मारुति सुजुकी अर्टिगा

8864

2353

3

मारुति सुजुकी डिजायर

16196

2215

4

महिंद्रा बोलेरो

5947

1715

5

मारुति सुजुकी ईको

11739

1617

6

किया सेल्टोस

तब नहीं हुई थी लॉन्च

1611

7

मारुति सुजुकी बलेनो

15176

1587

8

मारुति सुजुकी ऑल्टो

16394

1506

9

टाटा अल्ट्रोज

तब नहीं हुई थी लॉन्च

1379

10

महिंद्रा एक्सयूवी300

5113

1257

Maruti Dzire 2020 Variants In Images: LXI, VXI, ZXI, ZXI+

मार्च में लॉकडाउन लगने से ठीक पहले हुंडई ने क्रेटा के सेकंड जनरेशन मॉडल को लॉन्च किया था। इस एसयूवी को बीएस6 इंजन के साथ काफी सारे अपडेट और नया लुक मिला है। मई 2020 में क्रेटा इकलौती ऐसी कार है जिसे 3000 से ज्यादा यूनिट बिक्री का आंकड़ा प्राप्त हुआ है। जहां मारुति के मॉडल्स का सेल्स फिगर 10,000 यूनिट से ज्यादा का रहता था वो बामुश्किल 2500 यूनिट तक पहुंच पाया। मई 2019 में मारु​ति स्विफ्ट (Maruti Swift) की 17,000 से ज्यादा यूनिट बिकी थी और वो सेल्स चार्ट में टॉप पर रही थी। इस लिस्ट में मारुति अर्टिगा एमपीवी सब-4 मीटर सेडान डिजायर को पछाड़कर नंबर 2 के स्थान पर आई है। 

हैरानी की बात ये है कि 1700 से ज्यादा यूनिट के साथ मई 2020 में बीएस6 महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, वहीं एक्सयूवी300 जैसी कार 10वे स्थान पर रही। टाटा की नई अल्ट्रोज मई 2020 सेल्स चार्ट में 9वे स्थान पर रही, सातवी पोजिशन पर मौजूद मारुति बलेनो से यह सेल्स में महज 208 यूनिट से पीछे रह गई। इसी तरह 1600 यूनिट के साथ किया सेल्टोस छठे स्थान पर रही, जिसे पांचवा स्थान हासिल करने वाली मारुति ईको वैन ने 6 यूनिट से पछाड़ा है। 

यह भी पढ़ें: हुंडई ने अपने ऑनलाइन सेल्स प्लेटफार्म को किया अपडेट, अब मिलेंगे पहले से ज्यादा ऑप्शन

Maruti Suzuki Eeco

सेगमेंट क्लासिफिकेशन की बात करें तो मई 2020 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों में से 4 एसयूवी, दो एमपीवी, दो प्रीमियम हैचबैक, एक सब कॉम्पैक्ट सेडान और एक एंट्री लेवल हैचबैक है। चूंकि अब धीरे-धीरे बाजार में रौनक लौटने लगी है तो उम्मीद है कि अब आगे सबसे अफोर्डेबल कारें बेचने और सबसे बड़े सेल्स नेटवर्क वाली कंपनी मारुति फिर से सेल्स चार्ट में टॉप पर आएगी। 

यह भी पढ़ें: भारत की बेस्ट बजट हैचबैक्स : चुनें इनमें से कोई ऑप्शन और अपनी पसंदीदा कार के लिए करें वोट

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News
Used Cars Big Savings Banner

found ए कार यू want से buy?

Save upto 40% on Used Cars
  • quality पुरानी कारें
  • affordable prices
  • trusted sellers

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience