हुंडई ने अपने ऑनलाइन सेल्स प्लेटफार्म को किया अपडेट, अब मिलेंगे पहले से ज्यादा ऑप्शन
प्रकाशित: जून 03, 2020 08:22 pm । सोनू । हुंडई क्रेटा 2020-2024
- 3.9K Views
- Write a कमेंट
- नए सेल्स चैनल पर अब हुंडई की सभी कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
- ऑनलाइन प्रमोशन और डीलर लेवल डिस्काउंट भी यहां मिलेंगे।
- ऑनलाइन कम्यूनिकेशन टूल के जरिए ऑनलाइन प्रोडक्ट डेमो भी लिया जा सकता है।
हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) ने पिछले साल के आखिर में ‘क्लिक टू बाय’ नाम से अपना ऑनलाइन सेल्स प्लेटफार्म लॉन्च किया था। इसके बाद अप्रैल 2020 में कंपनी ने 600 से ज्यादा डीलरशिप के साथ टाइअप कर इस सर्विस को पूरे देश में शुरू कर दिया था। कंपनी के अनुसार अब तक इस प्लेटफार्म पर सात लाख से ज्यादा लोग विजिट कर चुके हैं, वहीं दो महीने में इस पर 15,000 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। अब कंपनी ने अपने इस ऑनलाइन सैल्स चैनल प्लेटफार्म को अपडेट किया है।
अपडेट प्लेटफार्म पर ग्राहकों को पहले से ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे। यहां हुंडई कार खरीदने के इच्छुक ग्राहक को ब्रांड, मॉडल, यूज्ड कार, सर्विस और वारंटी आदि की जानकारी मिलेगी। ग्राहक यहां वेरिएंट, फ्यूल टाइप, कलर और ट्रांसमिशन ऑप्शन के आधार पर अपने बजट के अनुसार पसंदीदा हुंडई कार को चुन सकेंगे। इस प्लेटफार्म पर अब नई क्रेटा और वरना समेत हुंडई की सभी कारें ऑनलाइन बुकिंग के लिए उपलब्ध है। हुंडई इस प्लेटफार्म पर डीलर लेवल डिस्काउंट के साथ ऑनलाइन प्रमोशन ऑफर भी देगी।
यह भी पढ़ें : मारुति अर्टिगा को टक्कर देगी हुंडई की ये एमपीवी कार, टेस्टिंग के दौरान आई नजर
ग्राहकों को ऑनलाइन कार खरीदने की प्रक्रिया में मदद करने के लिए हुंडई मोटर्स एग्जीक्यूटिव की भी नियुक्ति करेगी। ऑनलाइन फाइनेंस के लिए कंपनी ने कई बैंकों के साथ करार किया है, जो प्री-अप्रुव्ड ग्राहकों का कार लोन तुरंत पास करेंगे और ऑनलाइन ही लोन अमाउंट कंपनी को ट्रांसफर कर देंगे।
इच्छुक ग्राहक इस प्लेटफार्म के जरिए ऑनलाइन ही हुंडई कार की टेस्ट ड्राइव के लिए भी अप्लाइ कर सकते हैं और डोर-स्टेप टेस्ट ड्राइव का ऑप्शन चुन सकते हैं। हुंडई अपने इस प्लेटफार्म पर ग्राहकों को ऑनलाइन कम्यूनिकेशन टूल के जरिए ऑनलाइन प्रोडक्ट डेमो की भी सुविधा दे रही है। यहां ग्राहक अपनी पसंदीदा कार का 360 डिग्री व्यू देख सकता है। साथ ही कार डिलीवरी के लिए ट्रेकिंग सिस्टम भी इसमें दिया गया है।
यह भी पढ़ें : नई हुंडई क्रेटा को मिली 24,000 से ज्यादा बुकिंग
0 out ऑफ 0 found this helpful