• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    टोयोटा ने फेसलिफ्ट कोरोला से उठाया पर्दा

    संशोधित: जून 21, 2016 02:38 pm | रौनक

    21 Views
    • Write a कमेंट

    टोयोटा ने नई कोरोला से पर्दा हटा दिया है। नई कोरोला को हाल ही में रूस में पेश किया गया। कंपनी ने बीते मार्च महीने में कोरोला का नया अवतार लाने की जानकारी दी थी। नई कोरोला भारत में अगले साल तक लॉन्च हो सकती है।

    फेसलिफ्ट कोरोला में ज्यादातर बदलाव बाहर की तरफ हुए हैं। इसके डिजायन में काफी नयापन देखने को मिलेगा। इनमें आगे की तरफ गए डिज़ायन की ग्रिल, एलईडी हैडलैंप्स और नए डिजायन का बंपर शामिल है। 
    साइड और पीछे की तरफ भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे, इनमें दरवाजों पर दिए क्रोम फिनिशिंग वाले हैंडल, 16 और 17 इंच के अलॉय व्हील, पीछे की तरफ नए एलईडी टेललैंप्स और क्रोम फिनिश शामिल है।    


    केबिन में स्टीयरिंग व्हील और डिजायन ले-आउट मौजूदा वर्जन जैसा ही रखा गया है। हालांकि इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में नई मल्टी इफॉर्मेशन डिस्प्ले यूनिट दी गई है। इसके अलावा फेसलिफ्ट कोरोला में इनोवा क्रिस्टा वाला इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। कंफर्ट के लिए क्लाइमेट कंट्रोल एसी को भी अपडेट किया गया है।

    इंजन को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है कि इसमें मौजूदा 1.8 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.8 लीटर का डीज़ल इंजन दिया जाएगा। नई कोरोला की बिक्री अगले साल की शुरुआत में शुरू होगी।

    was this article helpful ?

    टोयोटा कोरोला एल्टिस पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है