पिछले हफ्ते क्या कुछ रहा ऑटो सेक्टर में ख़ास, पढ़ें टॉप 5 कार न्यूज़
प्रकाशित: नवंबर 04, 2019 11:52 am । nikhil । मारुति वैगन आर 2013-2022
- 219 Views
- Write a कमेंट
हुंडई सैंट्रो क्रैश टेस्ट: हाल ही में ग्लोबल एनकैप के #SaferCarsForIndia कैंपेन के तहत भारत में निर्मित हुंडई सैंट्रो का क्रैश टेस्ट किया गया जिसके रिजल्ट कुछ ख़ासा अच्छे नहीं रहें। सैंट्रो कार की पूरी क्रैश टेस्ट सेफ्टी रिपोर्ट जानने के लिए यहां क्लिक करें।
मारुति अर्टिगा क्रैश टेस्ट: सैंट्रो के अलावा ग्लोबल एनकैप द्वारा तीन अन्य कारों का भी क्रैश टेस्ट किया गया था, जिनमे मारुति सुजुकी अर्टिगा भी शामिल थी। सभी कारों में से केवल मारुति की इस 7-सीटर एमपीवी ने एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी में संतोषजनक रिजल्ट दिए। अर्टिगा की क्रैश टेस्ट रिपोर्ट जानने के लिए यहां क्लिक करें।
एक और चाइनीस कार कंपनी रखेगी भारतीय बाजार में कदम: एमजी मोटर के बाद अब चीन की 'ग्रेट वॉल मोटर्स' भारत में अपनी कारें लॉन्च करने की तैयारी में है। भारत में ग्रेट वॉल मोटर की पहली कार 'हैवल एच6' नामक मिड-साइज एसयूवी हो सकती है जिसका मुकाबला टाटा हैरियरम, एमजी हेक्टर, महिंद्रा एक्सयूवी500 और हुंडई ट्यूसॉन जैसी कारों से होगा। कंपनी फरवरी 2020 में होने वाले ऑटो एक्सपो में अपनी कारें प्रदर्शित कर सकती है। बता दें जीडब्ल्यूएम ने गुजरात में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने की दिशा में काम कर रही है। यहाँ अधिक जानकारी देखें।
टाटा अल्ट्रोज़ शोकेस: लम्बे इंतज़ार के बाद अब टाटा मोटर्स दिसंबर 2019 में अपनी प्रीमियम हैचबैक 'अल्ट्रोज़' को भारत में पेश करने वाली है। टाटा अल्ट्रोज़ की लॉन्च डेट यहां जानें।
मारुति वैगन-आर क्रैश टेस्ट: ग्लोबल एनकैप द्वारा टॉल-बॉय मारुति वैगनआर का भी क्रैश टेस्ट किया गया। लेकिन इस हाई डिमांड वाली कार के सेफ्टी रिजल्ट कुछ ख़ासा नहीं रहें।