पिछले सप्ताह क्या रहा ऑटो सेक्टर में ख़ास, पढ़ें टॉप 5 कार न्यूज़
प्रकाशित: जनवरी 06, 2020 12:08 pm । भानु । किया सेल्टोस
- 289 व्यूज़
- Write a कमेंट
किया सेल्टोस क्रैश टेस्ट (Kia Seltos Crash Test): ऑस्ट्रेलियन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (एनकैप) ने पॉपुलर एसयूवी किया सेल्टोस का क्रैश टेस्ट किया है। इस क्रैश टेस्ट में किया सेल्टोस पास हुई या फेल, ये जानिए यहां
बंद होंगे डीज़ल इंजन: भारत में एक अप्रैल 2020 से बीएस6 नॉर्म्स लागू होने जा रहे हैं, जिसके बाद सभी कंपनियों को अपनी कारों में बीएस6 इंजन देना अनिवार्य हो जाएगा। कंपनियों का कहना है कि डीजल इंजन को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड करने के बाद कारों की कीमत करीब एक लाख रुपये तक बढ़ जाएगी। ऐसे में कुछ मास मार्केट कारों के ज्यादा माइलेज देने वाले डीज़ल इंजन को बंद किया जाएगा। भारत में उपलब्ध कौनसी कारों के डीजल इंजन बंद होंगे, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।
मारुति इग्निस फेसलिफ्ट: मारुति इग्निस (Maruti Ignis) के फेसलिफ्ट मॉडल की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। फोटोज में यह कार आगे से एस-प्रेसो (S-Presso) जैसी नज़र आ रही है। इस 5-सीटर कार के साइड और रियर लुक को देखने के लिए यहां क्लिक करें।
किया सेल्टोस और एमजी हेक्टर के कंपेरिजन में आएंगी ये कारें: इस साल एसयूवी सेगमेंट में हमें काफी सारी नई कारें देखने को मिल सकती हैं। इनमें से कई कारें किया सेल्टोस और एमजी हेक्टर को टक्कर देती नज़र आएंगी। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
ऑटो एक्सपो में शोकेस होंगी ये एसयूवी: ऑटो एक्सपो 2020 में कई एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल और कई नई एसयूवी को शोकेस किया जाएगा, जिनकी पूरी जानकारी आपको मिलेगी यहां
साथ ही पढ़ें: हुंडई सैंट्रो बीएस6 की जानकारियां आईं सामने, जल्द होगी लॉन्च
- Renew Kia Seltos Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful