पिछले हफ्ते क्या कुछ रहा ऑटो सेक्टर में ख़ास, पढ़ें टॉप 5 कार न्यूज़
संशोधित: जनवरी 13, 2020 11:24 am | nikhil
- Write a कमेंट
बीएस6 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा: टोयोटा ने अपनी सबसे पॉपुलर कार इनोवा क्रिस्टा का बीएस6 वर्ज़न लॉन्च कर दिया है। हालांकि, नए इमिशन नॉर्म्स पर अपग्रेड करने के साथ कंपनी ने इसके 2.8-लीटर डीजल इंजन को बंद कर दिया है। अब टोयोटा की यह 7 सीटर एमपीवी कार केवल 2.4-लीटर डीजल और 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही आएगी। वहीं, इसके 2.4 लीटर इंजन के साथ अब ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा। बीएस6 टोयोटा इनोवा की नई कीमतें जानने के लिए यहां क्लिक करें।
टाटा मोटर्स और 2020 ऑटो एक्सपो: टाटा मोटर्स फरवरी में आयोजित ऑटो एक्सपो में अपनी चार नई कारों को पेश करेगी जिनमे एसयूवी सेगमेंट की गाड़ियों सहित इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) भी शामिल हैं। इनके बारे में अधिक जानकरी के लिए यहां क्लिक करें।
जीप कंपास: यदि आप जीप कंपास के डीजल मॉडल के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लेने की चाह रखते हैं तो जीप आपके लिए खुशखबरी लाई है। अब कंपास ट्रेलहॉक के अलावा जीप कंपास के स्टैंडर्ड डीजल वेरिएंट्स के साथ भी आपको ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। इन ऑटोमैटिक डीजल वेरिएंट्स की बुकिंग 50,000 रुपये के साथ शुरू हो चुकी है। इन नए ऑटोमैटिक वेरिएंट्स से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
स्कोडा विज़न इन: स्कोडा ने अपनी अपकमिंग एसयूवी 'विज़न इन' का स्केच साझा कर दिया है। यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो भारतीय बाजार में किया सेल्टोस और हुंडई क्रेटा को टक्कर देगी।
हुंडई ऑरा: हुंडई ऑरा की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। यदि आप हुंडई की इस अपकमिंग सब-4 मीटर सेडान को बुक करवाना चाहते हैं तो यहां इसके सभी वेरिएंट्स की अनुमानित कीमतें जाने सकते हैं।