• English
  • Login / Register

लॉन्च से पहले जानिए हुंडई ऑरा की प्राइस!

संशोधित: जनवरी 21, 2020 01:56 pm | भानु | हुंडई ऑरा 2020-2023

  • 788 Views
  • Write a कमेंट

लेटेस्ट अपडेट : हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) ने ऑरा सेडान (Aura Sedan) को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह पांच वेरिएंट ई, एस, एसएक्स, एसएक्स प्लस और एसएक्स (ओ) में उपलब्ध है। हुंडई ऑरा की प्राइस (Hyundai Aura Price) 5.80 लाख रुपये से शुरू होती है। इस बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें।

Confirmed: Hyundai Aura To Be Launched On January 21

यदि आप एक नई सब-4 मीटर सेडान लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपका ये इंतज़ार हुंडई ऑरा (Hyundai Aura) के साथ खत्म हो सकता है। हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) 21 जनवरी को अपनी नई कार ऑरा को लॉन्च करने जा रही है। हुंडई डीलरशिप पर इस कार को 10,000 में बुक कराया जा सकता है। हमनें यहां हुंडई ऑरा की संभावित प्राइस के बारे में बताया है ताकि आप अपने बजट के अनुसार तय कर सकें कि आपके लिए इसका कौनसा वेरिएंट बेहतर रहेगा।

हुंडई ऑरा पांच वेरिएंट: ई (E), एस (S), एसएक्स (SX), एसएक्स+ (SX+) और एसएक्स (ओ) SX(O) में उपलब्ध होगी। हुंडई ऑरा में प्रोजेक्टर हेडलैंप, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलैस चार्जिंग का फीचर दिया गया है। चलिए अब नज़र डालते हैं इसकी संभावित प्राइस पर: 

पेट्रोल वेरिएंट

प्राइस

डीज़ल वेरिएंट

प्राइस

ई 1.2 एमटी

5.80 लाख रुपये

एस 1.2 एमटी 

7.30 लाख रुपये

एस 1.2 एमटी

6.50 लाख रुपये

एस 1.2 एएमटी

7.80 लाख रुपये

एस 1.2 एएमटी

7 लाख रुपये

एसएक्स+ 1.2 एएमटी

8.80 लाख रुपये

एस 1.2 एमटी सीएनजी

7.20 लाख रुपये

एसएक्स (ओ) 1.2 एमटी

8.90 लाख रुपये

एसएक्स 1.2 एमटी

7.30 लाख रुपये

 

 

एसएक्स+ 1.2 एएमटी

7.70 लाख रुपये

 

 

एसएक्स(ओ) 1.2 एमटी

8 लाख रुपये

 

 

एसएक्स+ 1.0 एमटी

8.20 लाख रुपये

 

 

ध्यान रहे: हमारे द्वारा हुंडई ऑरा की संभावित प्राइस लिस्ट बताई गई है जो कि कंपनी द्वारा तय की गई प्राइस से अलग हो सकती है। 

यह भी पढ़ें: हुंडई ऑरा की बुकिंग हुई शुरू, वेरिएंट्स और कलर ऑप्शन की जानकारी आई सामने

Hyundai Aura Exterior Detailed

हमने प्राइस के आधार पर इस कार का कंपेरिज़न मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों से किया है जो इस प्रकार है:

हुंडई ऑरा

डिज़ायर*

होंडा अमेज़

फोर्ड एस्पायर

टाटा टिगॉर*

फोक्सवेगन एमियो*

हुंडई एक्सेंट*

6 लाख रुपये से लेकर  9 लाख रुपये (संभावित)

5.83 लाख रुपये से लेकर  8.68 लाख रुपये 

5.93 लाख रुपये से लेकर  9.79 लाख रुपये 

5.98 लाख रुपये से लेकर  9.1 लाख रुपये 

5.49 लाख रुपये से लेकर  7.44 लाख रुपये 

5.94 लाख रुपये से लेकर  7.99 लाख रुपये 

5.81 लाख रुपये से लेकर  7.85 लाख रुपये 

हुंडई ऑरा बीएस6 नॉर्म्स वाले दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन में आएगी। इसमें ग्रैंड आई10 निओस वाले 1.2 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेंगे, जो क्रमशः 83पीएस/114एनएम और 75पीएस/190एनएम की पावर और टॉर्क जनरेट करते हैं। इसके अलावा इसमें वेन्यू एसयूवी वाला 1.0 लीटर टर्बाे पेट्रोल इंजन भी मिलेगा, हालांकि यह इंजन कम पावर ट्यूनिंग के साथ आएगा। ऑरा में इस इंजन की पावर 100 पीएस और टॉर्क 172 एनएम हो सकती है। हुंडई ऑरा में इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा।

यह भी पढ़ें : हुंडई ऑरा का करें इंतजार या फिर खरीदें इस सेगमेंट की दूसरी कार, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

हुंडई ऑरा 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on हुंडई ऑरा 2020-2023

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience