पिछले हफ्ते क्या कुछ रहा ऑटो सेक्टर में ख़ास, पढ़ें टॉप 5 कार न्यूज़
संशोधित: दिसंबर 23, 2019 11:12 am | nikhil
- Write a कमेंट
क्या टाटा अल्ट्रोज की लॉन्च तक इंतज़ार करना होगा सही? टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) को लॉन्च होने में अभी लगभग एक महीना शेष है। ऐसे में क्या ग्राहकों को टाटा अल्ट्रोज के लिए इंतजार करना चाहिए? या फिर सेगमेंट की अन्य कारों की तरफ अपना रूख करना चाहिए? जवाब पाने के लिए यहां क्लिक करें।
टाटा नेक्सन ईवी वेरिएंट: टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) की बुकिंग 21,000 रुपये से शुरू हो चुकी है। ऐसे में यदि आप टाटा की इस लॉन्ग-रेंज इलेक्ट्रिक एसयूवी को बुक करना चाहते हैं लेकिन इसके वेरिएंट लाइन-अप और उनमे मिलने वाले फीचर्स के बारे में अनजान हैं तो यहां नेक्सन के वेरिएंट-वाइज फीचर्स के बारे में जानें।
हुंडई ऑरा: हुंडई (Hyundai) ने अपनी अपकमिंग ऑरा (Aura) सब-कॉम्पैक्ट सेडान से पर्दा उठा दिया है। हमने इसके स्पेसिफिकेशन की तुलना सेगमेंट की अन्य कारों से की है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
बेस्ट दिसम्बर डिस्काउंट ऑफर्स: यदि आप इस दिसम्बर नई कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यहां क्लिक करें और एंट्री-लेवल मारुति ऑल्टो से लेकर फुल साइज स्कोडा कोडिएक एसयूवी तक इस महीने चल रहे बेस्ट डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में जानें।
मारुति ऑल्टो वीएक्सआई: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने पिछले सप्ताह ऑल्टो (Alto) का नया फीचर लोडेड "वीएक्सआई+" वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। यह वीएक्सआई वेरिएंट से लगभग 13,000 रुपये महंगा है। इस नए वेरिएंट की कीमत और फीचर लिस्ट के बारे में यहां विस्तार से जानें।