Login or Register for best CarDekho experience
Login

पिछले हफ्ते क्या कुछ रहा ऑटो सेक्टर में ख़ास, पढ़ें टॉप 5 कार न्यूज़  

प्रकाशित: नवंबर 18, 2019 11:33 am । nikhilहोंडा सिटी 4th जनरेशन

टोयोटा फॉर्च्यूनर की टक्कर में एमजी उतारेगी नई एसयूवी: मिड साइज एसयूवी- 'हेक्टर' को उतारने के बाद अब एमजी भारत में एक फुल साइज एसयूवी को उतारने का विचार कर रही है जो टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और महिंद्रा अल्टुरस जी4 को टक्कर देगी। हाल ही में मैक्सस डी90 नाम की एसयूवी को भारतीय सड़को पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। अधिक जानकारी और इस अपकमिंग एसयूवी की फोटो देखने के लिए यहां क्लिक करें।

नई होंडा सिटी: होंडा सिटी का नेक्स्ट-जनरेशन वर्ज़न इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं और हो भी क्यों न, यह होंडा की सबसे पॉपुलर कारों में से एक है। 2020 होंडा सिटी को बिलकुल नए प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। यह नई डिज़ाइन, फीचर्स और अपग्रेडेड इंजन व हाइब्रिड पॉवरट्रेन के साथ आएगी। कंपनी द्वारा इस दिन नई सिटी सेडान को पेश किया जाएगा।

टाटा नेक्सन ईवी: टाटा अगले महीने अपनी नेक्सन सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्ज़न से पर्दा उठाएगी। सिंगल चार्ज में 300 किमी से ज्यादा का सफर तय कर सकने वाली टाटा की यह इलेक्ट्रिक कार फ़ास्ट चार्जिंग सहित कई अन्य मॉडर्न फीचर्स के साथ आएगी। टाटा नेक्सन ईवी की लॉन्च से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

एमजी उतारेगी एक सस्ती इलेक्ट्रिक कार: ऐसा शायद ही पहले कभी हुआ हो जब हमने साप्ताहिक सुर्खियों में एक के बाद एक इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताया हो। लेकिन देश में बदलते इलेक्ट्रिक परिवेश को देखते हुए ऐसा होना अब लाजमी भी हो गया है। इन दिनों लगभग सभी कार कंपनियां अपनी ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) उतारने में दिशा में काम कर रही है। एमजी मोटर भी जेडएस ईवी को भारत में लॉन्च करेगी। लेकिन हाल ही में ख़राब सामने आई है कि जेडएस ईवी के अलावा एमजी एक और इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने का विचार कर रही है जो भारतीय बाजार में मारुति वैगनआर, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी300 के इलेक्ट्रिक मॉडल्स को टक्कर देगी।

हुंडई ऑरा: हुंडई जल्द ही एक्सेंट सब-कॉम्पैक्ट सेडान के नए मॉडल को लॉन्च करेगी। इसे 'ऑरा' के नाम से पेश किया जाएगा। यह ग्रैंड आई10 निओस का सेडान वर्ज़न होगी। हाल ही में हुंडई ने ऑरा के प्रोटोटाइप मॉडल की टेस्टिंग आधिकारिक रूप से शुरू कर दी है।

ऑटोमोबाइल जगत से जुड़ी हर एक खबर चुटकियों में पाने के लिए कारदेखो को सब्सक्राइब करें और अपने स्मार्टफोन में कारदेखो मोबाइल ऐप डाउनलोड करें।

n
द्वारा प्रकाशित

nikhil

  • 534 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

होंडा सिटी 4th जनरेशन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत