रेगुलर टाटा पंच के मुकाबले नई पंच ईवी में मिलेगा इन 10 फीचर्स का एडवांटेज, देखिए पूरी लिस्ट
- 458 Views
- Write a कमेंट
2024 में डेब्यू करने वाली पहली कार एक इलेक्ट्रिक मॉडल है जो कि एंट्री लेवल कार भी है। हम बात कर रहे हैं टाटा पंच ईवी जिसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है और इसके जनवरी 2024 के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा। ये इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी टाटा के नए एक्टिव.ईवी प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है और इसके टेक्निकल स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठाया जाना बाकी है। पेट्रोल मॉडल के मुकाबले ना केवल पंच ईवी के फ्रंट का डिजाइन अलग होगा बल्कि इसमें ज्यादा टेक्नोलॉजी और फीचर्स भी नजर आएंगे। टाटा पंच एसयूवी के मुकाबले इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में किन 10 नए फीचर्स का मिलेगा एडवांटेज ये आप जानेंगे आगे:
प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप्स
रेगुलर पंच में हेलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप्स ही दिए गए हैं मगर टाटा ने कहा है कि पंच इलेक्ट्रिक में नए एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स स्टैंडर्ड दिए जाएंगे। ये इसके नए फ्रंट लुक का ही हिस्सा है जिससे आगे से ये टाटा नेक्सन ईवी जैसी दिखेगी। साथ ही इसमें बोनट की पूरी चौड़ाई को कवर करती एलईडी डीआरएल स्ट्रिप भी नजर आएगी जिसमें वेलकप और गुडबाय सीक्वेंस नजर आएंगे।
10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट
टाटा ने अपनी इस एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार में नया और बड़े साइज का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी पेश किया है ये इसक अपडेटेड डैशबोर्ड का पार्ट है जिससे रेगुलर पंच के मुकाबले केबिन एक्सपीरियंस काफी अच्छा मिलेगा। इसमें आर्केड.ईवी का फीचर भी दिया गया है जिसमें कई तरह की एप्स दी गई है जिससे कार को चार्ज करते समय आप टाइम पास कर सकते हैं। बता दें कि रेगुलर पंच में 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम ही दिया गया है।
10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
इसमें नेक्सन ईवी की तरह पंच ईवी में प्रीमियम फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है जबकि इसके रेगुलर मॉडल में सेमी डिजिटल क्लस्टर दिया गया है। हालांकि ये फीचर इस इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी के टॉप वेरिएंट में दिया गया है।
6 एयरबैग्स
आने वाले समय में 6 एयरबैग्स हर कार में स्टैंडर्ड मिलने लगेगा और पंच ईवी में ये फीचर स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल,एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है।
वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
टाटा की इस एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक एसयूवी में सेगमेंट फर्स्ट वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स का फीचर दिया गया है। हालांकि ये फीचर इसके टॉप वेरिएंट में ही मिलेगा।
इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
जहां पंच के रेगुलर मॉडल में मैनुअल पार्किंग ब्रेक के लिए सेंटर कंसोल में स्टिक दी गई है। मगर इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में ज्यादा आसान इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक का फीचर दिया गया है जिसके साथ ऑटो होल्ड का फीचर भी दिया गया है जो चढ़ाई चढ़ने के काम में आएगा।
360 डिग्री कैमरा
प्रीमियम यूजर एक्सपीरियंस देने के साथ सेफ्टी को भी ध्यान में रखते हुए रेगुलर पंच के मुकाबले पंच ईवी में 360 डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम दिया गया है। हालांकि पंच ईवी का साइज बड़ा नहीं है जिसे सिटी में ड्राइव करना काफी आसान है मगर इस फीचर से गाड़ी पार्क करने में आसानी रहेगी।
वायरलेस फोन चार्जर
आजकल ये फीचर हर कार के टॉप वेरिएंट में मिलने लगा है और पंच ईवी में भी ये फीचर दिया गया है। ये फीचर रेगुलर पंच में नहीं दिया गया है।
लैदरेट सीट्स
नई पंच ईवी में अच्छा केबिन एक्सपीरियंस देेने के लिए लैदरेट अपहोल्स्ट्री का फीचर दिया गया है। रेगुलर पंच में स्टीयरिंग व्हील और ड्राइव सलेक्टर पर लैदरेट की फिनिशिंग दी गई है।
एक्यूआई डिस्प्ले के साथ एयर प्योरिफायर
टाटा पंच ईवी में एक्यूआई डिस्प्ले के साथ बिल्ट इन एयर प्योरिफायर दिया गया है। एक्यूआई डिस्प्ले से केबिन के अंदर की हवा की क्वालिटी देखी जा सकेगी।
तो ये थे रेगुलर पंच माइक्रो एासयूवी के मुकाबले पंच ईवी में मिलने वाले फीचर एडवांटेज। हालांकि रेगुलर मॉडल के मुकाबले पंच ईवी काफी महंगी होगी। टाटा पंच ईवी की शुरूआती कीमत 12 लाख रुपये तक रखी जा सकती है। जबकि पंच माइक्रो एसयूवी कार की कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 10.10 लाख रुपये एक्सशोरूम के बीच है।
हालांकि टाटा पंच का भी जल्द फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया जा सकता है जिसमें ये सभी फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं। आपको टाटा पंच ईवी में दिए कौनसे फीचर्स आए पसंद? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।