• English
  • Login / Register

8 लाख से 20 लाख रुपये के बजट में उपलब्ध हैं ये टॉप 10 डीजल ऑटोमैटिक कारें

प्रकाशित: अप्रैल 05, 2021 04:13 pm । सोनूहुंडई क्रेटा 2020-2024

  • 1.4K Views
  • Write a कमेंट

Top 10 Diesel Automatic Cars That You Can Buy - Hyundai Creta, Kia Sonet, Tata Harrier, Mahindra Thar, Honda Amaze And More

अगर आप 8 लाख से 20 लाख रुपये के बजट में अपने लिए डीजल इंजन वाली ऑटोमेटिक कार लेने का विचार कर रहे हैं तो ये खबर खास आपके लिए है। यहां हमने इस बजट रेंज में आने वाली डीजल ऑटोमैटिक कारों की लिस्ट तैयार है जिसमें हैचबैक, तीन सेडान, एक जीप और कई एसयूवी कारें शामिल हैं। तो आपके लिए कौनसी कार रहेगी परफेक्ट, जानेंगे यहांः-

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस/ऑरा

इंजन

1.2-लीटर 3-सिलेंडर

पावर

75पीएस

टॉर्क

190एनएम

ऑटामैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन

5-स्पीड एएमटी

प्राइस रेंज

8.26 लाख रुपये (निओस) / 8.35 लाख से 9.30 लाख रुपये (ऑरा)

  • ग्रैंड आई10 निओस और ऑरा दोनों में ही 1.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी का ऑप्शन मिलता है।
  • निओस की प्राइस 5.19 लाख से 8.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका सेकंड टॉप स्पोर्टज डीजल एएमटी वेरिएंट मैनुअल मॉडल से करीब 61,000 रुपये महंगा है। 
  • ऑरा की कीमत 5.92 लाख से 9.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
  • इसका डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट मैनुअल मॉडल से 50,000 रुपये महंगा है।

Honda Amaze

होंडा अमेज

इंजन

1.5-लीटर 

पावर

81पीएस

टॉर्क

160एनएम

ऑटामैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन

सीवीटी

प्राइस रेंज

9.03 लाख से 9.99 लाख रुपये

  • होंडा अमेज कंपनी की एकमात्र कार है जिसके साथ डीजल ऑटोमेटिक कॉम्बिनेशन मिलता है।
  • अमेज की प्राइस 6.22 लाख रुपये से शुरू होती है वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसका डीजल सीवीटी वेरिएंट मैनुअल मॉडल से करीब 80,000 रुपये तक महंगा है।

Kia Sonet

किया सोनेट

इंजन

1.5-लीटर 

पावर

115पीएस

टॉर्क

250एनएम

ऑटामैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन

6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर 

प्राइस रेंज

10.59 लाख से 13.09 लाख रुपये

  • किया सोनेट में 1.5 लीटर डीजल इजन दिया गया है जो 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
  • इसका डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट मैनुअल वेरिएंट से 15 पीएस की ज्यादा पावर और 10 एनएम का ज्यादा टॉर्क देता है।
  • इसमें 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है।
  • सोनेट कार की प्राइस 6.79 लाख से 13.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट मैनुअल से 90,000 रुपये महंगा है।

Mahindra XUV300 Petrol AMT

महिंद्रा एक्सयूवी300

इंजन

1.5-लीटर

पावर

117पीएस

टॉर्क

300एनएम

ऑटामैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन

6-स्पीड एएमटी

प्राइस रेंज

10.62 लाख से 12.55 लाख रुपये

  • एक्सयूवी300 में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 117 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
  • इसमें 6-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है।
  • इसके पेट्रोल वेरिएंट में भी यही मैनुअल और एएमटी कॉम्बिनेशन मिलते हैं।
  • एक्सयूवी 300 की कीमत 7.95 लाख से 12.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
  • इसके डीजल एएमटी वेरिएंट की कीमत मैनुअल मॉडल से 65,000 रुपये तक ज्यादा है।

Tata Nexon

टाटा नेक्सन

इंजन

1.5-लीटर

पावर

110पीएस

टॉर्क

260एनएम

ऑटामैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन

6-स्पीड एएमटी

प्राइस रेंज

9.92 लाख से 12.62 लाख रुपये

  • नेक्सन इस लिस्ट में दूसरी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है जिसमें डीजल-एएमटी कॉम्बिनेशन मिलता है।
  • इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 110 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
  • इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है।
  • टाटा नेक्सन की प्राइस 7.09 लाख से 12.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
  • इसका डीजल-एएमटी वेरिएंट मैनुअल से 60,000 रुपये महंगा है।

हुंडई वरना

इंजन

1.5-लीटर

पावर

115पीएस

टॉर्क

250एनएम

ऑटामैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन

6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर 

प्राइस रेंज

13.30 लाख से 15.19 लाख रुपये

  • हुंडई वरना इकलौती सेडान है जिसमें डीजल इंजन के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
  • इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
  • इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है।
  • वरना की प्राइस 9.10 लाख से 15.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
  • इसका डीजल-ऑटोमेटिक वेरिएंट मैनुअल से करीब 1.15 लाख रुपये तक महंगा है।

महिंद्रा थार

इंजन

2.0-लीटर

पावर

130पीएस

टॉर्क

300एनएम

ऑटामैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन

6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर

प्राइस रेंज

14.05 लाख से 14.15 लाख रुपये

  • नई थार में 130 पीएस पावर वाला 2.0 लीटर डीजल इंजन, 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ मिलता है।
  • इसमें डीजल-ऑटोमैटिक कॉम्बिनेशन हार्ड-टॉप और कनवर्टिबल रूफ ऑप्शन के साथ मिलता है।
  • महिंद्रा थार की प्राइस 12.30 लाख से 14.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
  • थार के डीजल-ऑटोमैटिक वेरिएंट की प्राइस मैनुअल से 90,000 रुपये ज्यादा है।

Hyundai Creta Diesel Sales Booming Despite Increasing Fuel Prices

हुंडई क्रेटा

इंजन

1.5-लीटर

पावर

115पीएस

टॉर्क

250एनएम

ऑटामैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन

6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर

प्राइस रेंज

16.27 लाख से 17.48 लाख रुपये

  • क्रेटा में 115 पीएस पावर वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन, 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ मिलता है।
  • क्रेटा की प्राइस रेंज 9.99 लाख से 17.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
  • इसके डीजल-ऑटोमैटिक वेरिएंट की प्राइस मैनुअल मॉडल से 1.5 लाख रुपये ज्यादा है।

Kia Seltos

किया सेल्टोस

इंजन

1.5-लीटर

पावर

115पीएस

टॉर्क

250एनएम

ऑटामैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन

6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर

प्राइस रेंज

13.79 लाख से 17.45 लाख रुपये

  • किया सेल्टोस 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ मिलती है। यह इंजन 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
  • इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है।
  • किया सेल्टोस की प्राइस रेंज 9.89 लाख से 17.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है।
  • इसका डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट मैनुअल मॉडल से एक लाख रुपये महंगा है।

Tata Harrier

टाटा हैरियर/सफारी

इंजन

2.0-लीटर

पावर

170पीएस

टॉर्क

350एनएम

गियरबॉक्स ऑप्शन

6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर

प्राइस रेंज

16.50 लाख से 20.45 लाख रुपये (हैरियर) / 17.25 लाख से 21.45 लाख रुपये (सफारी)

  • हैरियर और सफारी दोनों डीजल इंजन में मिलती है और दोनों में ही 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है।
  • इनमें 2.0 लीटर डीजल इंजन मिलता है जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
  • हैरियर की प्राइस 13.99 लाख से 20.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसके डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट की प्राइस मैनुअल से 1.25 लाख रुपये तक ज्यादा है।
  • सफारी की कीमत 14.69 लाख से 21.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट मैनुअल से 1.25 लाख रुपये के करीब महंगा है।

यह भी पढ़ें : इस महीने लॉन्च और शोकेस होंगी ये टॉप 10 नई कारें, यहां देखिए पूरी लिस्ट

was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience