दिसंबर 2019 सेल्स रिपोर्ट : टॉप पर रहीं ये 10 कारें

संशोधित: जनवरी 10, 2020 11:25 am | स्तुति

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट

भारतीय कार बाजार के लिए वर्ष 2019 कुछ ख़ास नहीं रहा। बीते साल कार कंपनियों को कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले। हालांकि, साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में कई कारों को बिक्री का अच्छा आंकड़ा मिला। यहां हमने दिसंबर महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट तैयार की है, आइये नज़र डालें इस पर :-

 

मॉडल

दिसंबर 2019 सेल्स

1

मारुति बलेनो 

18,464 यूनिट

2

मारुति ऑल्टो के10

15,489 यूनिट

3

मारुति डिज़ायर

15,286 यूनिट

4

मारुति स्विफ्ट 

14,749 यूनिट

5

मारुति विटारा ब्रेजा

13,658 यूनिट

6

मारुति वैगन-आर

10,781 यूनिट

7

हुंडई वेन्यू

9,521 यूनिट

8

मारुति एस-प्रेसो

8,394 यूनिट

9

हुंडई एलीट आई20

7,740 यूनिट

10

मारुति ईको

7,634 यूनिट

Maruti Suzuki Baleno

  • दिसंबर के सेल्स चार्ट में मारुति बलेनो (Maruti Baleno) 18,500 यूनिट की बिक्री के साथ पहले स्थान पर रही। पिछले साल (2018) में यह सब कॉम्पैक्ट कार 11,135 यूनिट की कुल बिक्री के साथ छठे स्थान पर थी।  
  • ऊपर दी गई मारुति की 8 कारों में से बलेनो, डिज़ायर, स्विफ्ट, विटारा ब्रेजा डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है।  मारुति अपनी डीजल इंजन वाली गाड़ियों को 1 अप्रैल 2020 से बंद करने की घोषणा पहले ही कर चुकी है। ऐसे में इन कारों में दिए गए डीजल इंजन को बीएस6 नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड नहीं किया जाएगा।

  • उम्मीद है कि ऑटो एक्सपो 2020 में मारुति अपनी विटारा ब्रेजा को बीएस-6 नॉर्म्स से लैस 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश कर सकती है।  
  • 2018 में सबसे ज्यादा बिकने वाली ऑल्टो के10 दिसंबर के सेल्स चार्ट में दूसरे स्थान पर रही।  हालांकि, एक साल के अंतराल में इसकी बिक्री लगभग 10,000 यूनिट तक घट गई।

Maruti Suzuki Swift

  • दिसंबर के सेल्स चार्ट में स्विफ्ट चौथे स्थान पर रही। 2019 के आखिरी महीने में स्विफ्ट की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 25 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि देखी गई।
  • लिस्ट में वैगन-आर, वेन्यू और एस-प्रेसो नए मॉडल्स हैं जिन्हे 2019 में ही लॉन्च किया गया।

Hyundai Venue

  • हुंडई इंडिया जल्द अपनी वेन्यू को बीएस6 नॉर्म्स से लैस पेट्रोल व डीजल इंजन के साथ पेश करेगी। साथ ही कंपनी अपने मौजूदा 1.4-लीटर डीजल इंजन को भी सेल्टोस वाले 1.5-लीटर इंजन से बदलेगी।  
  • कुल मिलाकर पिछले महीने इन टॉप 10 कारों की 1,21,716 यूनिट को बेचा गया।

यह भी पढे़ं :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience