• English
  • Login / Register

भारत में 2022 में 10 लाख से 20 लाख रुपये के बजट में लॉन्च होंगी ये टॉप 10 कारें

प्रकाशित: जनवरी 03, 2022 05:52 pm । cardekhoकिया केरेंस

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

भारत के कार बाजार में 10 लाख से 20 लाख रुपये के बजट में कई सारी कारें मौजूद हैं, इनमें एसयूवी कारें ज्यादा पॉपुलर हैं जबकि इस बजट में कई सेडान और एमपीवी कारें भी उपलब्ध हैं।

यहां हमने 2022 में 10 लाख से 20 लाख रुपये के बजट में लॉन्च होने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट तैयार की है जो कुछ इस प्रकार है:

नई जनरेशन की महिंद्रा स्कॉर्पियो  

संभावित प्राइस: 10 लाख रुपये से शुरू

नई जनरेशन की महिंद्रा स्कॉर्पियो को 2021 में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। कंपनी यह गाड़ी इस साल लॉन्च करने वाली है। टेस्टिंग की तस्वीरों में इस एसयूवी कार के इंटीरियर और फीचर्स से जुड़ी कई सारी जानकारी सामने आ चुकी है। अनुमान है कि इसमें लगे अलॉय व्हील्स का साइज़ 18 इंच हो सकता है।

2022 Mahindra Scorpio

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो में फ्लैट बॉटम लैदर रैप्ड मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सनरूफ दिया जा सकता है। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें कई एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर मिल सकते हैं।

इसमें थार वाला 2-लीटर स्टेलियन टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर एमहॉक टर्बो डीजल इंजन दिए जाएंगे, लेकिन इसमें इसे अलग पावर ट्यूनिंग के साथ दिया जा सकता है। थार में 2.0 लीटर स्टेलियन टर्बो पेट्रोल इंजन 150 पीएस की पावर जनरेट करता है, जबकि 2.2-लीटर टर्बो-डीजल इंजन 130 पीएस की पावर देता है। इसमें डीजल इंजन के साथ नई स्कॉर्पियो कार वाली ऑप्शनल 4x4 ड्राइवट्रेन भी दी जा सकती है।

स्कोडा स्लाविया

संभावित प्राइस: 10.49 लाख रुपये से शुरू

स्कोडा अपनी स्लाविया कार से पर्दा उठा चुकी है। भारत में इसे मार्च 2022 तक लॉन्च किया जाएगा। यह रैपिड कार का अपग्रेडेड वर्जन है। मॉडर्न स्टाइल के साथ आने वाली इस सी-सेगमेंट की सेडान कार का मुकाबला हुंडई वरना, होंडा सिटी और मारुति सुजुकी सियाज़ से होगा।

स्लाविया में कुशाक वाला 1.0-लीटर (115 पीएस/178 एनएम) और 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (150 पीएस/250 एनएम) दिया जाएगा। इसके 1.0-लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी ऑप्शनल दिया जाएगा, वहीं 1.5-लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी ऑप्शनल मिलेगा।

इस नई स्कोडा कार में 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ, वायरलैस फोन चार्जिंग, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी जाएंगी। कंपनी स्कोडा स्लाविया की प्राइस से मार्च में पर्दा उठा सकती है।

फोक्सवैगन (सी-सेडान) वर्टस

संभावित प्राइस: 10 लाख रुपये से शुरू

फोक्सवैगन अपनी वेंटो कार को नई सेडान से रिप्लेस करेगी जो स्लाविया वाले एमक्यूबी ए0 इन प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी। इस सेडान कार को वर्टस नाम दिया जाएगा। अनुमान है कि इसे 2022 की दूसरी तिमाही तक लॉन्च किया जा सकता है। वर्टस की प्राइस स्लाविया जितनी ही होगी और इसमें फीचर्स भी स्लाविया से मिलते जुलते ही दिए जाएंगे।

Volkswagen Virtus

स्लाविया की तरह ही फोक्सवैगन की इस अपकमिंग सेडान कार में भी 1.0-लीटर और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिए जाएंगे। वर्टस कार पुरानी वेंटो से बड़ी होगी। इस सेडान कार में टाइगन एसयूवी वाले ही फीचर्स दिए जा सकते हैं जिनमें 10.25-इंच फोक्सवैगन प्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सनरूफ शामिल हो सकते हैं।

टाटा अल्ट्रोज ईवी

संभावित प्राइस: 14 लाख रुपये से शुरू

टाटा अल्ट्रोज़ को 2021 से ही कई बड़े अपडेट्स मिलने बाकी हैं। कंपनी जल्द इसमें डीसीटी ऑटोमेटिक ऑप्शन शामिल करने वाली है और अल्ट्रोज़ का फुली इलेक्ट्रिक वर्जन भी उतारने वाली है। अल्ट्रोज़ ईवी टिगॉर और नेक्सन के बाद टाटा के ईवी लाइनअप की तीसरी कार होगी। अनुमान है कि इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव किए जा सकते हैं जिसमें ग्रिल और फ्रंट बंपर, नए अलॉय व्हील्स और ब्लू एक्सेंट्स का इस्तेमाल हो सकता है। इस गाड़ी को 2020 एक्सपो के दौरान प्री-प्रोडक्शन कॉन्सेप्ट फॉर्म में शोकेस किया गया था।

All The Electric Cars Coming To India In 2022

अल्ट्रोज़ ईवी के केबिन के अंदर ड्राइविंग मोड में टॉगल करने के लिए रोटरी नॉब दिया जा सकता है जो स्टैंडर्ड हैचबैक में दिए गए गियर लीवर को रिप्लेस करेगा। इससे पहले टाटा ने कंफर्म किया था कि अल्ट्रोज़ ईवी में नेक्सन इलेक्ट्रिक की तरह ही आईपी67 रेटेड डस्ट और वाटर प्रूफ बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग कैपेबिलिटी (ज़िपट्रोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाली) के साथ दी जाएगी। यह इलेक्ट्रिक हैचबैक कार 300 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम होगी। इसकी बैटरी डिटेल्स फिलहाल सामने आना बाकी है।

अनुमान है कि अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक में आईसीई अल्ट्रोज़ वाले ही फीचर्स जैसे हार्मन का फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स एलईडी डीआरएल्स, एम्बिएंट लाइटिंग और रेन सेंसिंग वाइपर्स दिए जा सकते हैं।

फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा

संभावित प्राइस: 10 लाख रुपये से शुरू

सेकंड जनरेशन हुंडई क्रेटा को भारत में 2020 में लॉन्च किया गया था। यह गाड़ी अपनी दमदार फीचर लिस्ट, अनोखी डिज़ाइन और कई सारे पावरट्रेन ऑप्शंस को लेकर बेहद पॉपुलर हुई थी। कंपनी इंडोनेशिया में अपनी क्रेटा के फेसलिफ्ट वर्जन से पर्दा पहले ही उठा चुकी है। अनुमान है कि यह भारत में 2022 की दूसरी तिमाही तक लॉन्च होगी। फ्रंट पर इसमें ट्यूसॉन जैसी ग्रिल मिलेगी और इसकी रियर प्रोफाइल पर भी कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके केबिन में सबसे बड़ा बदलाव फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का होगा जिसे इसमें अल्कज़ार से लिया जा सकता है। अनुमान है कि इसे इसके टॉप वेरिएंट में ही दिया जा सकता है।

इसके पावरट्रेन में शायद ही कोई बदलाव देखने को मिलेंगे। अपडेट क्रेटा में पहले की तरह 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (115 पीएस/144 एनएम), 1.5-लीटर ऑइल बर्नर (115 पीएस और 250 एनएम) और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (140 पीएस/242 एनएम) मिलना जारी रहेगा। इन तीनों ही इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। ऐसा पहली बार है जब क्रेटा में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ यह गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलेंगे।

फेसलिफ्ट किया सेल्टोस

संभावित प्राइस: 10.5 लाख रुपये से शुरू

सेल्टोस को भारत में सबसे पहले अगस्त 2019 में लॉन्च किया गया था। अब यह गाड़ी मिड-लाइफ फेसलिफ्ट के लिए तैयार है। किया सेल्टोस के फेसलिफ्ट वर्जन को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था और इसकी लॉन्चिंग इस साल होनी है।

इसमें नए डिज़ाइन का फ्रंट बंपर अपडेटेड हेडलैंप्स और बड़े एयरडैम के साथ, नए अलॉय व्हील्स और नए डिज़ाइन की टेललाइट्स दी जा सकती है। इसका एक्सटीरियर भी पहले से अलग शायद ही होगा। अनुमान है कि इसमें फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे नए फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।

किया की इस अपकमिंग कार में सेल्टोस वाले मौजूदा इंजन ऑप्शंस: 1.5-लीटर पेट्रोल (115 पीएस/144 एनएम), 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (140 पीएस/242 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (115 पीएस/250 एनएम) दिए जा सकते हैं। इन तीनों ही इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। इसके अलावा इसमें 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी, 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी क्लचलैस मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा।

किया केरेंस

संभावित प्राइस: 15 लाख रुपये से शुरू

किया ने थ्री-रो एसयूवी केरेंस से दिसंबर 2021 में पर्दा उठाया था। इस गाड़ी की बुकिंग 14 जनवरी से शुरू होगी। केरेंस कार हुंडई अल्कज़ार वाले ही प्लेटफार्म पर बेस्ड है। यह 6 और 7-सीटर लेआउट में उपलब्ध होगी।

इसमें वायरलैस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, इलेक्ट्रिक सनरूफ, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और सेकंड रो सीटों के लिए वन-टच इलेक्ट्रिक टंबल (केवल 7-सीटर वर्जन में) दी जाएंगी।

किआ कारेन्स में सेल्टोस वाला 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल (140 पीएस/242 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (115 पीएस/250 एनएम) दिया जाएगा। इसमें 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन), 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी।

मारुति सुजुकी एक्सएल6 फेसलिफ्ट

संभावित प्राइस: 10 लाख रुपये से शुरू

मारुति सुजुकी एक्सएल6 अर्टिगा एमपीवी से ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन है। कंपनी जल्द ही एक्सएल6 का भी फेसलिफ्ट वर्जन उतारने वाली है।

You Can Now Drive Select Maruti Suzuki Cars Home Via Subscription Plans In Pune And Hyderabad

फेसलिफ्ट एक्सएल6 के प्रोटोटाइप को पिछले साल टेस्टिंग के दौरान देखा गया था जिसके चलते इसकी डिज़ाइन डिटेल्स (जैसे ट्वीक फ्रंट ग्रिल और नए अलॉय व्हील्स) सामने आई थी। अनुमान है कि अपडेटेड मॉडल के केबिन में भी कुछ नए फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसमें मौजूदा मॉडल वाला 1.5-लीटर 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जिसके साथ 5-स्पीड एमटी और 4-स्पीड एटी गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है।

महिंद्रा ईकेयूवी300

संभावित प्राइस: 15 लाख रुपये से शुरू

इसके कॉन्सेप्ट वर्जन को सबसे पहले 2020 ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस किया गया था। इस एसयूवी कार का प्रोडक्शन रेडी वर्जन इस साल लॉन्च किया जा सकता है। अनुमान है कि आईसीई वर्जन के मुकाबले ईएक्सयूवी300 के एक्सटीरियर पर कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं जिनमें क्लोज़्ड फ्रंट ग्रिल, नई डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स और ब्लू एक्सेंट्स शामिल हो सकते हैं। यह महिंद्रा की पहली लॉन्ग रेंज ईवी होगी जिसकी रेंज 300 से 350 किलोमीटर के बीच हो सकती है।

All The Electric Cars Coming To India In 2022

इसमें रेगुलर एक्सयूवी300 वाली ही फीचर लिस्ट देखने को मिल सकती है जिसमें सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और 7 एयरबैग्स शामिल हो सकते हैं। एक्सयूवी300 के इलेक्ट्रिक वर्जन का मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से होगा।

टोयोटा हाइलक्स

संभावित प्राइस: 20 लाख रुपये से शुरू

टोयोटा अपने लाइफ स्टाइल पिकअप ट्रक हाइलक्स को भारत में जनवरी में लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इस ट्रक को एक ऐड शूट के दौरान और डीलर यार्ड पर देखा गया था। यह अपकमिंग पिकअप ट्रक डबल-कैब फॉर्मेट में पेश किया जा सकता है। इसका सीधा मुकाबला इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस से होगा।

Toyota Could Offer Hilux In Two Versions In India, Like The Isuzu D-Max

हाइलक्स में टोयोटा के इंडियन पोर्टफोलियो वाले 2.4-लीटर डीजल इंजन (150 पीएस) और 2.8-लीटर डीजल इंजन (204 पीएस) दिए जा सकते हैं। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है। इसमें रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट के साथ स्मॉल इंजन और टॉप 4x4 वेरिएंट के साथ बड़ा इंजन दिया जा सकता है।

अनुमान है कि इस पिकअप ट्रक में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल और पावर्ड ड्राइवर सीट दी जा सकती है। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें कई सारे एयरबैग्स, हिल स्टार्ट/ डिसेंट असिस्ट, स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा दिया जा सकता है।

आप 2022 में किस कार के लिए कर रहे हैं सबसे ज्यादा इंतज़ार? हमें कमेंट सेक्शन में लिख कर बताएं।

was this article helpful ?

किया केरेंस पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience