• English
  • Login / Register

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी फोटो गैलरी: हर एंगल से इसकी खासियतों पर डालिए एक नजर

प्रकाशित: जनवरी 13, 2023 11:45 am । स्तुतिटाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023

  • 622 Views
  • Write a कमेंट

कॉस्मेटिक बदलावों के अलावा टाटा ने इसमें अधिकतम बूट स्पेस बनाए रखने के लिए एक अच्छी ट्रिक अपनाई है।

Tata Altroz CNG At Auto Expo 2023

टाटा ने हैरियर ईवी, कर्व (आईसीई) और अल्ट्रोज रेसर जैसी नई कारों से पर्दा उठाने के अलावा ऑटो एक्सपो 2023 में अल्ट्रोज और पंच के सीएनजी वर्जन भी पेश किए। हम आपको बता चुके हैं कि पंच सीएनजी कार कैसी दिखती है, अब हम तस्वीरों के जरिये जानेंगे अल्ट्रोज सीएनजी में क्या कुछ मिलता है खास:

नए ट्विन सीएनजी टैंक्स से लैस

Tata Altroz CNG Tanks

सीएनजी व्हीकल्स को खरीदने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि यह फ्यूल कॉस्ट को कम कर देते हैं, लेकिन इसे चुनने का एक नुकसान भी है और वो यह कि सीएनजी कार में बूट स्पेस कम मिलती है। मगर, अब ऐसा लगता है कि टाटा ने अल्ट्रोज सीएनजी में ट्विन-सिलेंडर सीएनजी टैंक्स को फिट करके इस समस्या को हल कर दिया है।

 Tata Altroz CNG Spare Wheel

सीएनजी टैंक्स की इस तरह से पोजिशनिंग की वजह से अब इसमें स्पेयर व्हील को कार में पीछे की साइड नीचे की तरफ फिट किया गया है।

बूट में बैग्स को स्टोर करने जितनी जगह

Tata Altroz CNG Boot

बूट लिड को बंद करने पर आपको इस गाड़ी में अच्छा स्पेस मिलेगा। हालांकि, यह स्पेस अल्ट्रोज पेट्रोल जितना ज्यादा नहीं है, लेकिन यह स्पेस लंबे सफर के दौरान बैग को स्टोर करने के लिए बिलकुल पर्याप्त है।

सीएनजी स्विच मोड

Tata Altroz CNG Switch

जैसे ही आप अल्ट्रोज सीएनजी कार के केबिन के अंदर एंटर करेंगे, आप देखेंगे कि इसमें इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन के पास में सीएनजी स्विच दिया गया है। इस स्विच को ऑन करने पर यह गाड़ी सीएनजी मोड पर चलने लगेगी।

सनरूफ

Tata Altroz CNG Sunroof

इस गाड़ी की डिजाइनिंग में दो बदलावों को छोड़कर कोई दूसरा अहम बदलाव नहीं हुआ है। कंपनी अल्ट्रोज में सिंगल-पेन सनरूफ को शामिल करने की योजना बना रही है। इस गाड़ी के सीएनजी वेरिएंट में भी इलेक्ट्रिक सनरूफ फिट किया हुआ है।

कॉस्मेटिक बदलाव

Tata Altroz CNG Badge

अल्ट्रोज सीएनजी के एक्सटीरियर पर दूसरा बड़ा बदलाव बूटलिड पर स्मॉल 'आईसीएनजी' बैजिंग का किया गया है।

पावरट्रेन

अल्ट्रोज सीएनजी में मौजूदा पेट्रोल वेरिएंट्स वाला 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (77 पीएस/95 एनएम) दिया जाएगा। इस इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।

Tata Altroz CNG Gear Shifter

कंपनी ने फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी है कि वह अल्ट्रोज सीएनजी को भारत में कब उतारेगी। अनुमान है कि इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2023: टाटा हैरियर ईवी से मिला हिंट कि कैसा होगा इस एसयूवी के अपकमिंग फेसलिफ्ट डीजल मॉडल का लुक

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience