Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा नेक्सन सीएनजी के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां

प्रकाशित: सितंबर 25, 2024 12:02 pm । सोनूटाटा नेक्सन

नेक्सन सीएनजी चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है और इसमें टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट दी गई है

टाटा नेक्सन सीएनजी भारत में लॉन्च हो गई है और इसकी कीमत 8.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) से शुरू होती है। यह चार वेरिएंट्स: स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव, और फियरलेस प्लस में उपलब्ध है, जिनके कई सब-वेरिएंट्स भी पेश किए गए हैं। अगर आप टाटा नेक्सॉन सीएनजी को खरीदने की सोचने रहे हैं तो यहां देखिए इसके किस वेरिएंट में क्या कुछ खास मिलता है।

नेक्सन सीएनजी के वेरिएंट वाइज फीचर से पहले नजर डालिए इसके पावरट्रेन पर:

इंजन

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल + सीएनजी

पावर

100 पीएस (सीएनजी मोड)

टॉर्क

170 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड मैनुअल

सर्टिफाइड माइलेज

24 किलोमीटर प्रति किलोग्राम

नेक्सन सीएनजी में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, यह इंजन सीएनजी मोड में 100 पीएस की पावर जनरेट करता है जो रेगुलर वेरिएंट्स से 20 पीएस कम है। हालांकि टॉर्क आउटपुट पेट्रोल और सीएनजी मोड दोनों में एक समान है। अब बात करते हैं इसके वेरिएंट वाइज फीचर की।

स्मार्ट

कीमत: 8.99 लाख रुपये

यह नेक्सन सीएनजी का बेस मॉडल है, जिसमें निम्न फीचर दिए गए हैंः

एक्सटीरियर

इंटीरियर

इंफोटेनमेंट

कंफर्ट

सेफ्टी

  • एलईडी हेडलैम्प

  • एलईडी टेल लैम्प

  • एलईडी डीआरएल

  • इल्लुमिनेटेड टाटा लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील

-

  • फ्रंट पावर विंडो

  • 6 एयरबैग

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • हिल होल्ड असिस्ट

नेक्सॉन सीएनजी बेस मॉडल स्मार्ट में वे सभी बेसिक फीचर दिए गए हैं जिनकी आप इस सेगमेंट की कार से उम्मीद करते हैं। हालांकि इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं दिया गया है, लेकिन बेस वेरिएंट में अच्छे लाइटिंग सेटअप समेत कई सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सन ईवी बड़े बैटरी पैक साथ लॉन्च: फुल चार्ज में 489 किलोमीटर की रेंज, कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू

स्मार्ट प्लस

प्राइसः 9.69 लाख रुपये

बेस मॉडल से ऊपर वाले स्मार्ट प्लस वेरिएंट में ये अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

इंफोटेनमेंट

कंफर्ट

सेफ्टी

  • शार्क फिन एंटीना

-

  • 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • सभी पावर विंडो

  • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम

-

इस वेरिएंट में इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायर्ड स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कई कंफर्ट फीचर दिए गए हैं। हालांकि इसके केबिन और सेफ्टी में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

स्मार्ट प्लस एस

कीमतः 9.99 लाख रुपये

स्मार्ट प्लस एस वेरिएंट में ये अतिरिक्त फीचर दिए गए हैंः

एक्सटीरियर

इंटीरियर

इंफोटेनमेंट

कंफर्ट

सेफ्टी

-

-

-

  • ऑटोमैटिक हेडलैम्प

  • वॉयस असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ

  • रेन सेंसिंग वाइपर

इस वेरिएंट में आपको अतिरिक्त फीचर के तौर पर केवल सिंगल-पैन सनरूफ मिलेगा, और इसके लिए 30,000 रुपये एक्सट्रा देने होंगे। इसके अलावा इसमें केवल दो अन्य छोटे लेकिन काम के एडिशनल फीचर दिए गए हैं जिनमें ऑटो हेडलाइट और रेन-सेंसिंग वाइपर शामिल है।

प्योर

कीमतः 10.69 लाख रुपये

मिड वेरिएंट प्योर में स्मार्ट प्लस एस के मुकाबले ये अतिरिक्त फीचर दिए गए हैंः

एक्सटीरियर

इंटीरियर

इंफोटेनमेंट

कंफर्ट

सेफ्टी

  • बाय-फंक्शनल एलईडी हेडलैम्प

  • रूफ रेल

-

  • वॉइस कमांड

  • सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • रियर एसी वेंट

  • टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल

-

प्योर वेरिएंट में केवल एक्सटीरियर, इंफोटेनमेंट और कंफर्ट के मामले में एडिशनल फीचर दिए गए हैं। इसके केबिन और सेफ्टी फीचर में बदलाव नहीं हुआ है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इस वेरिएंट में सनरूफ नहीं दिया गया है, क्योंकि यह फीचर केवल नेक्सन सीएनजी के ‘एस’ वेरिएंट्स में ही दिया गया है।

प्योर एस

कीमत: 10.99 लाख रुपये

नेक्सन सीएनजी प्योर के ‘एस’ सब-वेरिएंट में ये अतिरिक्त फीचर दिए गए हैंः

एक्सटीरियर

इंटीरियर

इंफोटेनमेंट

कंफर्ट

सेफ्टी

-

-

-

  • ऑटोमैटिक हेडलैम्प

  • वॉयस असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ

  • रेन सेंसिंग वाइपर

प्योर वेरिएंट के मुकाबले प्योर एस में तीन एडिशनल फीचर दिए गए हैं जो स्मार्ट वेरिएंट के मुकाबले स्मार्ट प्लस एस में भी मिलते हैं।

क्रिएटिव

कीमतः 11.69 लाख रुपये

यहां देखिए प्योर एस के मुकाबले क्रिएटिव वेरिएंट में मिलने वाले अतिरिक्त फीचरः

एक्सटीरियर

इंटीरियर

इंफोटेनमेंट

कंफर्ट

सेफ्टी

  • सिक्वेंशियल एलईडी डीआरएल और एलईडी टेल लैंप

  • एयरोडायनामिक इन्सर्ट के साथ 16 इंच अलॉय व्हील

  • टॉप-माउंटेड रियर वाइपर और वॉशर

-

  • 4 स्पीकर और 2 ट्वीटर

  • 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल

  • पुश बटन स्टार्ट स्टॉप

  • रियर व्यू कैमरा

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

70,000 रुपये अतिरिक्त देकर आप क्रिएटिव वेरिएंट में बेहतर एक्सटीरियर डिजाइन, इंप्रूव्ड इंफोटेनमेंट, ज्यादा कंफर्ट फीचर, और कई अतिरिक्त सेफ्टी फीचर का फायदा ले सकते हैं।

क्रिएटिव प्लस

कीमतः 12.19 लाख रुपये

क्रिएटिव वेरिएंट के मुकाबले नेक्सन सीएनजी क्रिएटिव प्लस वेरिएंट में ये अतिरिक्त फीचर दिए गए हैंः

एक्सटीरियर

इंटीरियर

इंफोटेनमेंट

कंफर्ट

सेफ्टी

  • ऑटोमैटिक हेडलैंप्स

-

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले

  • ऑटा-डिमिंग आईआरवीएम

  • 360 डिग्री कैमरा

  • ब्लाइंड व्यू मॉनिटर

  • फ्रंट पार्किंग सेंसर

  • रेन सेंसिंग वाइपर

नेक्सन सीएनजी क्रिएटिव प्लस वेरिएंट में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दी गई है, लेकिन ज्यादातर एडिशनल फीचर सेफ्टी किट में शामिल किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: 2024 टाटा पंच लॉन्च: वेरिएंट और फीचर लिस्ट हुई अपडेट, कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू

फियरलेस प्लस पीएस

कीमतः 14.59 लाख रुपये

नेक्सन सीएनजी टॉप मॉडल में ये फीचर मिलते हैंः

एक्सटीरियर

इंटीरियर

इंफोटेनमेंट

कंफर्ट

सेफ्टी

  • वेलकम और गुडबाय एनिमेशन के साथ सिक्वेंशियल एलईडी डीआरएल

  • कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉग लैंप

  • लेदरेट सीटें

  • लेदरेट रेप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • 4 स्पीकर और 4 ट्वीटर

  • 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • वॉयस असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ

  • हाइट एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट

  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट

  • वायरलेस फोन चार्जर

  • एयर प्यूरीफायर

  • एक्सप्रेस कूल

-

नेक्सन सीएनजी टॉप मॉडल में रेगुलर नेक्सन वाले सभी प्रीमियम फीचर दिए गए हैं, जिनमें बड़ी स्क्रीन, ज्यादा कंफर्ट फीचर, और पैनोरमिक सनरूफ शामिल है।

नोट

  • सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।

  • नेक्सन सीएनजी के सभी फीचर से पर्दा नहीं उठा है, और उम्मीद है कि इसमें रेगुलर नेक्सन वाले फीचर मिलेंगे।

  • यहां समझाने के लिए रेगुलर टाटा नेक्सन की फोटो का इस्तेमाल किया गया है।

प्राइस और कंपेरिजन

टाटा नेक्सन सीएनजी की कीमत 8.99 लाख रुपये से 14.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा और मारुति फ्रॉन्क्स के सीएनजी वेरिएंट्स से है।

यह भी देखें: टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 456 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा नेक्सन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत