टाटा नेक्सन सीएनजी लॉन्च, कीमत 8.99 लाख रुपये से शुरू
संशोधित: सितंबर 24, 2024 03:36 pm | सोनू | टाटा नेक्सन
- 1.8K Views
- Write a कमेंट
टाटा नेक्सन भारत की पहली सीएनजी कार है जिसमें टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ सीएनजी किट दी गई है
-
यह चार वेरिएंट्स: स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव, और फियरलेस प्लस में उपलब्ध है।
-
इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर टाटा नेक्सन आईसीई वर्जन जैसा है।
-
इसमें ट्विन सीएनजी सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है और इसका बूट स्पेस 321 लीटर है।
-
नेक्सन सीएनजी में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (100 पीएस और 170 एनएम) के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
-
यह सेगमेंट की पहली सीएनजी कार है जिसमें पैनोरमिक सनरूफ मिलता है।
-
नेक्सन सीएनजी की कीमत 8.99 लाख रुपये से 14.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है।
टाटा नेक्सन सीएनजी भारत में लॉन्च हो गई है और इसकी कीमत 8.99 लाख रुपये से 14.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। यह भारत की पहली सीएनजी कार है जिसमें टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट दी गई है। नेक्सन में सीएनजी पावरट्रेन के साथ पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है।
यहां देखिए टाटा नेक्सॉन सीएनजी की वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट:
प्राइस
वेरिएंट |
पेट्रोल प्राइस |
सीएनजी प्राइस |
अंतर |
स्मार्ट |
– |
8.99 लाख रुपये |
नया वेरिएंट |
स्मार्ट प्लस |
8.70 लाख रुपये (5-स्पीड एमटी) |
9.69 लाख रुपये (6-स्पीड एमटी) |
+99,000 रुपये |
स्मार्ट प्लस एस |
9 लाख रुपये (5-स्पीड एमटी) |
9.99 लाख रुपये (6-स्पीड एमटी) |
+99,000 रुपये |
प्योर |
9.70 लाख रुपये |
10.69 लाख रुपये |
+99,000 रुपये |
प्योर एस |
10 लाख रुपये |
10.99 लाख रुपये |
+99,000 रुपये |
क्रिएटिव |
10.70 लाख रुपये |
11.69 लाख रुपये |
+99,000 रुपये |
क्रिएटिव प्लस |
11.20 लाख रुपये |
12.19 लाख रुपये |
+99,000 रुपये |
फियरलेस प्लस पैनोरमिक सनरूफ |
– |
14.59 लाख रुपये |
– |
सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।
टाटा नेक्सन सीएनजी कार में क्या कुछ खास मिलता है, जानेंगे आगे:
क्या मिलेगा नया?
टाटा नेक्सन सीएनजी में ड्यूल-सीएनजी सिलेंडर दिए गए हैं जिनकी कैपेसिटी 60 लीटर है। इसका बूट स्पेस 321 लीटर है, जो रेगुलर आईसीई पावर्ड नेक्सन कार से 61 लीटर कम है। नेक्सन सीएनजी वर्जन में पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है।
पावरट्रेन
इंजन |
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल सीएनजी |
पावर |
100 पीएस |
टॉर्क |
170 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड मैनुअल |
सर्टिफाइड माइलेज |
24 किलोमीटर प्रति किलोग्राम |
टाटा नेक्सन सीएनजी में अभी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं दिया गया है।
वहीं नेक्सन के आईसीई पावर्ड वर्जन में यह इंजन 120 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी, और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। आईसीई पावर्ड नेक्सन कार में 15-लीटर डीजल इंजन (115 पीएस/260 एनएम) का विकल्प भी मिलता है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।
फीचर और सेफ्टी
टाटा नेक्सॉन सीएनजी में पैनोरमिक सनरूफ और ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन (एक टचस्क्रीन और दूसरी ड्राइवर डिस्प्ले) दी गई है। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और 8-स्पीकर साउंड सिस्टम भी दिया गया है। इसके अलावा ऑटो एसी, एयर प्यूरीफायर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट बेल्ट भी दिया गया है।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा, और रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
कंपेरिजन
टाटा नेक्सन सीएनजी का मुकाबला मारुति ब्रेजा सीएनजी और मारुति फ्रॉन्क्स सीएनजी से रहेगा।
यह भी देखें: टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस