टाटा नेक्सन ईवी बड़े बैटरी पैक साथ लॉन्च: फुल चार्ज में 489 किलोमीटर की रेंज, कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: सितंबर 24, 2024 05:22 pm । सोनू । टाटा नेक्सन ईवी
- 2.3K Views
- Write a कमेंट
2024 टाटा नेक्सन ईवी में बड़ा 45 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी सर्टिफाइड रेंज 489 किलामीटर है, इसी के साथ इस इलेक्ट्रिक कार का नया रेड डार्क एडिशन भी पेश किया गया है
टाटा नेक्सन ईवी को बड़े बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया गया है, जिससे इसकी सर्टिफाइड रेंज भी पहले से बेहतर हो गई है। इसके अलावा कंपनी ने इसकी फीचर लिस्ट को अपडेट भी किया है, और इसमें पैनोरमिक सनरूफ शामिल किया गया है। इसके अलावा इसका नया रेड डार्क एडिशन भी उतारा गया है। यहां देखिए टाटा नेक्सन ईवी 45 लॉन्ग-रेंज की वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट:
वेरिएंट |
न्यू नेक्सन ईवी 45 लॉन्ग रेंज |
क्रिएटिव |
13.99 लाख रुपये |
फियरलेस |
14.99 लाख रुपये |
एम्पावर्ड |
15.99 लाख रुपये |
एम्पावर्ड प्लस |
16.99 लाख रुपये |
नेक्सन ईवी लॉन्ग रेंज का नया रेड डार्क एडिशन भी पेश किया गया है जो इसके टॉप मॉडल एम्पावर्ड प्लस पर बेस्ड है और इसकी कीमत 17.19 लाख रुपये है। इसके अलावा नेक्सन ईवी लॉन्ग रेंज की शुरुआती कीमत क्रिएटिव वरिएंट के साथ 60,000 रुपये तक कम हो गई है।
इलेक्ट्रिक पावरट्रेन अपडेट
टाटा नेक्सन ईवी लॉन्ग रेंज में बड़ा 45 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, इसी साइज का बैटरी पैक कर्व ईवी में भी मिलता है, और इसकी फुल चार्ज में रेंज 489 किलोमीटर है। इसमें अभी भी 145 पीएस / 215 एनएम पावर आउटपुट वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इसकी ऑन रोड रेंज करीब 350 किलोमीटर से 370 किलोमीटर हो सकती है। इसके अलावा टाटा नेक्सॉन.ईवी में 30 केडब्ल्यूएच (325 किलामीटर) और 40.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक (465 किलोमीटर) का ऑप्शन भी दिया गया है।
नेक्सन ईवी का नया बैटरी पैक 60 किलोवॉट फास्ट चार्जर से महज 40 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत चार्ज हो सकता है।
फीचर अपडेट
नेक्सन इलेक्ट्रिक कार की फीचर लिस्ट में सबसे बड़े अपडेट के तौर पर पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। अन्य एडिशनल फीचर के तौर पर एक फ्रंक (फ्रंट ट्रंक) भी दिया गया है। इसके अलावा 12.3-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दी गई है। पैसेंजर सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
नेक्सन ईवी रेड डार्क एडिशन
अपडेट नेक्सन ईवी के साथ कंपनी ने रेड डार्क एडिशन भी पेश किया है। टाटा नेक्सॉन.ईवी रेड डार्क एडिशन में रेगुलर मॉडल की तरह कार्बन ब्लैक कलर ऑप्शन दिया गया है, जबकि रूफ रेल्स, ओआरवीएम, अलॉय व्हील, और ग्रिल पर ब्लैक टच दिया गया है। इसमें फ्रंट फेंडर पर रेड कलर में ‘डार्क’ बैजिंग भी दी गई है।
केबिन में ब्लैक और रेड थीम दी गई है जो देखने में काफी यूनीक है। टाटा ने टचस्क्रीन में डार्क थीम भी दी है, जबकि फ्रंट सीट हेडरेस्ट पर ‘डार्क’ ब्रांडिंग दी गई है।
यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सन सीएनजी लॉन्च, कीमत 8.99 लाख रुपये से शुरू
टाटा नेक्सन ईवी कंपेरिजन
टाटा नेक्सन ईवी का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से है। इसके अलावा इसकी टक्कर टाटा कर्व ईवी और एमजी विंडसर ईवी से भी है। स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर एमजी जेडएस ईवी के विकल्प के तौर पर भी देखा जा सकता है।
यह भी देखें: टाटा नेक्सन ईवी ऑन रोड प्राइस