महिंद्रा बीई6 और एक्सईवी 9ई को पहले दिन मिली 30,000 से ज्यादा बुकिंग
महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीई 6 इलेक्ट्रिक एसयूवी को पहले दिन 30,179 बुकिंग मिली
महिंद्रा एक्सईवी 9ई और महिंद्रा बीई 6 एक बार फिर चर्चा में आ गई है। इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है, एक्सईवी 9ई और बीई6 को पहले ही दिन कुल 30,179 बुकिंग हासिल हुई।
महिंद्रा का कहना है कि इन बुकिंग आंकड़ों में से 56 प्रतिशत हिस्सेदारी एक्सईवी 9ई कार (16,900 यूनिट्स) की रही, जबकि बीई6 (13,279 यूनिट्स) को 44 प्रतिशत बुकिंग मिली। 73 प्रतिशत ग्राहकों ने इन दोनों कारों के 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से लैस टॉप पैक 3 वेरिएंट को चुना है।
यदि आप भी इन दोनों में से किसी कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन पर एक नजर जरूर डाल लें:
महिंद्रा बीई 6
महिंद्रा बीई 6 एक छोटी और स्पोर्टी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है। इसमें एरो डायनामिक एफिशिएंसी के लिए हुड स्कूप के साथ शार्प कट दिए गए हैं। इसकी डिजाइन एंगुलर है और इसमें कई मॉडर्न एलईडी लाइटिंग एलिमेंट दिए गए हैं। केबिन के अंदर इसमें ड्यूल स्क्रीन दी गई है और इसकी ड्राइवर सेंट्रिक थीम फाइटर जेट की तरह लगती है। इस फोटो गैलरी में देखें बीई 6 का पूरा लुक।
महिंद्रा एक्सईवी 9ई
महिंद्रा एक्सईवी 9ई बड़ी कार है जो फैमिली के हिसाब से अच्छी है। एसयूवी-कूपे बॉडी स्टाइल वाली इस कार में कनेक्टेड एलईडी लाइटिंग एलिमेंट दिए गए हैं। यह गाड़ी लुक्स में काफी आकर्षक दिखती है। इसके केबिन की डिजाइन काफी सिंपल है, इसका सबसे बड़ा हाइलाइट थ्री-स्क्रीन सेटअप है जो डैशबोर्ड की पूरी चौड़ाई तक फैला हुआ है। इस फोटो गैलरी में देखें एक्सईवी 9ई का पूरा लुक।
महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई: बैटरी पैक, मोटर और रेंज
महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं:
स्पेसिफिकेशन |
महिंद्रा बीई 6 |
महिंद्रा एक्सईवी 9ई |
||
बैटरी पैक |
59 केडब्ल्यूएच |
79 केडब्ल्यूएच |
59 केडब्ल्यूएच |
79 केडब्ल्यूएच |
पावर |
231 पीएस |
286 पीएस |
231 पीएस |
286 पीएस |
टॉर्क |
380 एनएम |
380 एनएम |
380 एनएम |
380 एनएम |
इलेक्ट्रिक मोटर |
1 |
1 |
1 |
1 |
ड्राइवट्रेन |
आरडब्ल्यूडी * |
आरडब्ल्यूडी |
आरडब्ल्यूडी |
आरडब्ल्यूडी |
सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी पार्ट 1+ पार्ट 2) |
557 किलोमीटर |
683 किलोमीटर |
542 किलोमीटर |
656 किलोमीटर |
महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई: प्राइस व कंपेरिजन
महिंद्रा बीई 6 की कीमत 18.9 लाख रुपये से 26.9 लाख रुपये के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी और अपकमिंग मारुति ई विटारा से है।
महिंद्रा एक्सईवी 9ई की कीमत 21.9 लाख रुपये से 30.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका कंपेरिजन बीवाईडी एटो 3 और अपकमिंग टाटा हैरियर ईवी से है। यह गाड़ी हुंडई आयोनिक 5 के मुकाबले में ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन है।
यह भी देखें: महिंद्रा बीई 6 ऑन रोड प्राइस