महिंद्रा एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ मिलता है खास, इन 15 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर
प्रकाशित: नवंबर 27, 2024 06:12 pm । स्तुति । महिंद्रा xev 9ई
- 239 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा एक्सईवी 9ई कार नए इंग्लो प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और इसमें फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दी गई है
महिंद्रा एक्सईवी 9ई कंपनी के इलेक्ट्रिक लाइनअप की नई फ्लैगशिप कार है। इस गाड़ी की कीमत 21.90 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) से शुरू होती है। एक्सईवी 9ई एक इलेक्ट्रिक एसयूवी-कूप कार है जिसमें फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दी गई है, साथ ही इसमें टेक्नोलॉजी लोडेड केबिन और पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है। महिंद्रा की इस नई फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ मिलता है खास, इन 15 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर:
आगे की डिजाइन
महिंद्रा एक्सईवी 9ई कार में आगे की तरफ अपराइट बोनट और क्लोज़्ड ऑफ ग्रिल दी गई है। फ्रंट पर इसमें इन्वर्टेड एल-शेप्ड कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट (डीआरएल) दी गई है जो टर्न इंडिकेटर की तरह भी काम करती है। एलईडी स्ट्रिप के नीचे की तरफ इसमें स्प्लिट हेडलाइट सेटअप दिया गया है, जबकि क्लोज़्ड ग्रिल के नीचे की तरफ एयर डैम पोजिशन किए गए हैं।
इसमें बोनट के सेंटर पर इल्युमिनेटेड 'इंफिनिटी' लोगो भी दिया गया है।
साइड
महिंद्रा एक्सईवी 9ई कार में कूपे रूफलाइन दी गई है और साइड पर इसमें ग्लॉस ब्लैक क्लैडिंग भी मिलती है, जिससे यह एसयूवी बेहद आकर्षक नजर आती है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस भी ज्यादा है। इसमें डोर को लॉक व अनलॉक करने के लिए एनएफसी सपोर्ट के साथ फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स दिए गए हैं।
राइडिंग के लिए इसमें एरोडायनामिक स्टाइल वाले 19-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। लेकिन, ग्राहक इसमें 20-इंच साइज वाले व्हील्स को ऑप्शनल भी चुन सकते हैं।
पीछे की डिजाइन
पीछे की तरफ इसमें इन्वर्टेड एल-शेप्ड कनेक्टेड एलईडी टेललाइट और ब्लैक कलर का बंपर दिया गया है। रियर साइड पर इसमें एक्सटेंडेड रूफ स्पॉइलर और टेलगेट पर महिंद्रा का नया 'इंफिनिटी' लोगो भी मिलता है।
बूट व फ्रंक
महिंद्रा एक्सईवी 9ई कार में 663 लीटर बूट स्पेस मिलता है। इसमें 150 लीटर का अतिरिक्त फ्रंक (फ्रंट + ट्रंक) स्टोरेज भी मिलता है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा बीई 6ई फोटो गैलरी: जानिए नई इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ मिलता है खास
इंटीरियर
महिंद्रा एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक एसयूवी के केबिन में ड्यूल-टोन ब्लैक और व्हाइट कलर थीम दी गई है और इसमें सेंटर कंसोल पर पियानो ब्लैक इंसर्ट भी दिए गए हैं। इसके डैशबोर्ड का सबसे बड़ा हाइलाइट ड्राइवर डिस्प्ले, इंफोटेनमेंट और पैसेंजर डिस्प्ले के लिए दिया गया ट्रिपल स्क्रीन सेटअप (12.3 इंच) है। इसके अलावा इसमें इल्युमिनेटेड 'इंफिनिटी' लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है।
इस गाड़ी में 1400 वाट 16-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-जोन ऑटोमेटिक एसी, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट और वायरलैस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ऑगमेंटेड रिएलिटी बेस्ड हेडअप डिस्प्ले भी मिलती है।
पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जिसके तहत लेन-कीप असिस्ट, फॉरवर्ड-कोलिजन वार्निंग, और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर शामिल हैं।
महिंद्रा एक्सईवी 9ई कार में व्हाइट लैदर सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। कंफर्ट के लिए इसमें पीछे वाली सीट पर रियर सेंटर आर्मरेस्ट और रियर एसी वेंट्स की सुविधा भी दी गई है।
बैटरी पैक व रेंज
महिंद्रा एक्सईवी 9ई में दो बैटरी पैक ऑप्शंस : 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं, जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है:
बैटरी पैक |
59 केडब्ल्यूएच |
79 केडब्ल्यूएच |
सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी फेज I+II) |
542 किलोमीटर |
656 किलोमीटर |
इलेक्ट्रिक मोटर |
1 |
1 |
पावर |
231 पीएस |
286 पीएस |
टॉर्क |
380 एनएम |
380 एनएम |
ड्राइव टाइप |
आरडब्ल्यूडी |
आरडब्ल्यूडी |
आरडब्ल्यूडी - रियर व्हील ड्राइव
एमआईडीसी - मॉडिफाइड इंडियन ड्राइव सर्किल
कंपेरिजन
महिंद्रा एक्सईवी 9ई का कंपेरिजन अपकमिंग टाटा हैरियर ईवी और टाटा सफारी ईवी से रहेगा।
यह भी देखें: महिंद्रा एक्सईवी 9ई ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful