• English
  • Login / Register

महिंद्रा बीई 6ई फोटो गैलरी: जानिए नई इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ मिलता है खास

प्रकाशित: नवंबर 27, 2024 04:12 pm । सोनूमहिंद्रा be 6

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा बीई 6ई की कीमत 18.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) से शुरू होती है

Mahindra BE 6e explained in 10 real-life images

लंबे इंतजार के बाद नई महिंद्रा बीई 6ई और एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च हो गई है। महिंद्रा बीई 6ई कंपनी के ‘बीई’ सब-ब्रांड का पहला प्रोडक्ट है। इसे अग्रेसिव एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन के साथ पेश किया गया है जिससे बीई 6ई दूसरी इलेक्ट्रिक कार से अलग नजर आती है। यहां हम बीई 6ई की फोटो गैलरी के जरिए जानेंगे इसमें क्या कुछ खास मिलता है:

आगे का डिजाइन

Mahindra BE 6e front

महिन्द्रा बीई 6ई का आगे का डिजाइन काफी शार्प और अग्रेसिव है, और यहां पर बोल्ड कट और कर्व लाइनें भी दी गई है। इसके बोनट में एयर इनटेक के लिए फंक्शनल स्कूप और इल्लुमिनेटेड ‘बीई’ लोगो दिया गया है। इसमें होरिजोंटल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट के बाहर सी-शेप्ड एलईडी दी गई है। इसमें दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरह क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल दी गई है।

इसका बंपर ब्लैक कलर में है और हेडलाइट व डीआरएल के बीच वाला पोर्शन बॉडी कलर में है। इसमें सिल्वर स्किड प्लेट, फ्रंट पार्किंग सेंसर, और राउंड एलईडी फॉग लैंप्स दिए गए हैं जो इसके डिजाइन के साथ काफी जच रहे हैं।

साइड प्रोफाइल

Mahindra BE 6e side profile

महिंद्रा बीई 6ई की साइड प्रोफाइल में भी अग्रेसिव लाइनें दी गई है और कार के व्हील आर्क व पूरी लंबाई तक ग्लोसी ब्लैक क्लेडिंग दी गई है। इस क्लेडिंग में एंगुलर एज दिए गए हैं जबकि पीछे वाले डोर के नीचले हिस्से पर ‘इनग्लो’ बैजिंग दी गई है।

इसमें आगे वाले दरवाजों के लिए फ्लश-फिटिंग हैंडल्स दिए गए हैं, जबकि पीछे वाले डोर हैंडल्स को सी-पिलर पर पोजिशन किया गया है। इसमें ए, और बी पिलर, और आउटसाइड रियरव्यू मिरर पर कॉन्ट्रास्ट ब्लैक एलिमेंट्स दिया गया है। इस एसयूवी कार में राइडिंग के लिए 19-इंच एयरोडायनामिक डिजाइन अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकि महिंद्रा ने इसमें 20-इंच व्हील का विकल्प भी रखा है।

पीछे का डिजाइन

Mahindra BE 6e rear

महिन्द्रा बीई 6ई में फ्रंट एलईडी डीआरएल की तरह पीछे सी-शेप्ड एलईडी टेल लाइट दी गई है। इसके टेलगेट पर इंफिनिटी लोगो दिया गया है जो खासकर महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार के लिए है। इसके बूट पर बूटलिप स्पॉइलर के साथ एक उभरी हुई डिजाइन है और रियर विंडशिल्ड के ऊपर भी एक स्पॉइलर दिया गया है।

इसका पीछे वाला बंपर ब्लैक कलर में है जिसमें रियर पार्किंग सेंसर, और इंटीग्रेटेड रिफ्लेक्टर के साथ दो सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा बीई 6ई और एक्सईवी 9ई: दोनों इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट और प्रोडक्शन मॉडल में कितना है अंतर, जानिए यहां

बूट स्पेस और फ्रंक

Mahindra BE 6e frunk (front trunk)

महिंद्रा बीई 6ई का बूट स्पेस 455 लीटर है। इसमें बोनट के नीचे 45 लीटर का स्टोरज स्पेस भी मिलता है जिसे आमतौर पर फ्रंक या फ्रंट ट्रंक नाम से जाना जाता है।

केबिन

Mahindra BE 6e interior

महिंद्रा बीई 6ई के केबिन ड्यूल-टोन थीम दी गई है। इसमें इल्लुमिनेटेड ‘बीई’ लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। स्टीयरिंग व्हील के पीछे एक सिंगल ग्लास पेनल के नीचे दो फ्री-स्टेंडिंग स्क्रीन दी गई है।

महिंद्रा बीई 6ई में डैशबोर्ड से सेंटर कंसोल तक कर्व्ड शेप दिया गया है जो इसे एक कॉकपिट जैसा फील देता है। इस ग्लोसी ब्लैक कंसोल में ड्राइवर एसी वेंट्स दिए गए हैं और यह केबिन को दो भागों में विभाजित करता है।

Mahindra XEV 6e front seats
Mahindra BE 6e gets pull-tab type door handles

महिंद्रा बीई 6ई की सीट पर फेब्रिक और लेदरेट अपहोल्स्ट्री का कॉम्बिनेशन दिया गया है। इसमें सभी पैसेंजर के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट दिए गए हैं। इसके डोर केबिन थीम फिनिश में है और इनसाइड डोर हैंडल पर यूनीक फेब्रिक पुल-टाइप टेब दिए गए हैं।

Mahindra BE 6e rear seats

महिंद्रा बीई 6ई में काफी सारे फीचर दिए गए हैं, जिनमें ड्यूल-जोन एसी, कलर्ड एम्बिएंट लाइटिंग के साथ पैनोरमिक ग्लास रूफ, और 16-स्पीकर हर्मन कार्डन साउंड सिस्टम शामिल है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग (स्टैंडर्ड), पार्क असिस्ट, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें लेवल 2 एडीएएस भी दिया गया है, जिसके तहत ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, और ड्राइवर ड्रॉसीनेस डिटेक्शन जैसे फंक्शन मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा बीई 6ई और एक्सईवी 9ई की डिलीवरी टाइमलाइन आई सामने

बैटरी पैक, इलेक्ट्रिक मोटर, और रेंज

Mahindra BE 6e centre console

महिन्द्रा बीई 6ई दो बैटरी पैक ऑप्शन और एक रियर-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

बैटरी पैक

59 केडब्ल्यूएच

79 केडब्ल्यूएच

इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

1

1

पावर

231 पीएस

286 पीएस

टॉर्क

380 एनएम

380 एनएम

सर्टिफाइड रेंज

535 किलोमीटर

682 किलोमीटर

ड्राइवट्रेन

रियर-व्हील-ड्राइव

रियर-व्हील-ड्राइव

महिंद्रा बीई 6ई का बड़ा बैटरी पैक 175 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और 59 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक 140 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। फास्ट चार्जर से इसे 20 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में महज 20 मिनट लगेंगे। महिंद्रा इसके साथ 7.3 किलोवॉट और 11.2 किलोवॉट एसी चार्जर का विकल्प भी दे रही है।

प्राइस और कंपेरिजन

Mahindra BE 6e

महिंद्रा बीई 6ई बेस मॉडल की कीमत 18.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है। इसके अन्य वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दौरान किया जा सकता है।

बीई 6ई इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी, और अपकमिंग मारुति ईवीएक्स और हुंडई क्रेटा ईवी से रहेगा।

महिंद्रा बीई 6ई के बारे में आपके क्या विचार हैं? हमें कमेंट में बताइए।

यह भी देखें: महिंद्रा बीई 6ई ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

महिंद्रा be 6 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on महिंद्रा be 6

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience