महिंद्रा बीई 6ई और एक्सईवी 9ई: दोनों इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट और प्रोडक्शन मॉडल में कितना है अंतर, जानिए यहां
संशोधित: नवंबर 27, 2024 01:28 pm | स्तुति | महिंद्रा be 6
- 981 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीई 6ई एसयूवी में कूपे रूफलाइन दी गई है और यह दोनों कार अपने कॉन्सेप्ट वर्जन से काफी मिलती जुलती है
महिंद्रा बीई 6ई और एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक एसयूवी-कूपे भारत में लॉन्च हो गई है। महिंद्रा की इन इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दी गई है, साथ ही इसमें टेक्नोलॉजी लोडेड केबिन और पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है। कंपनी ने इन एसयूवी कार को बीई.05 और एक्सयूवी.ई9 कॉन्सेप्ट के तौर पर 2022 में शोकेस किया था। इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी कार का प्रोडक्शन मॉडल कॉन्सेप्ट वर्जन से कितना है अलग, जानेंगे इसके बारे में आगे:
महिंद्रा बीई 6ई
महिंद्रा बीई 6ई लुक्स में अपने कॉन्सेप्ट वर्जन से बहुत मिलती जुलती लगती है। इन दोनों ही वर्जन का फ्रंट लुक सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल की वजह से बिलकुल एक जैसा लगता है। कॉन्सेप्ट वर्जन की तरह इसकी बोनट डिजाइन थोड़ी उठी हुई है और इस पर बोल्ड क्रीज लाइंस मिलती है। इसमें बोनट पर इल्युमिनेटेड बीई लोगो भी दिया गया है।
साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसके प्रोडक्शन मॉडल में दिए गए अलॉय व्हील्स को छोड़कर बाकी सभी चीज़ें एक जैसी है। बीई 6ई प्रोडक्शन मॉडल में फ्रंट डोर पर फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स दिए गए हैं, जबकि रियर डोर हैंडल्स इसमें सी-पिलर पर इंटीग्रेटेड हैं।
पीछे की तरफ इन दोनों ही वर्जन में सी-शेप्ड एलईडी टेललाइट दी गई है, जो कनेक्टेड नहीं है। इसमें टेलगेट पर इल्युमिनेटेड बीई लोगो दिया गया है और पीछे की साइड इसमें ब्लैक कलर का बंपर मिलता है।
जैसा कि आप कॉन्सेप्ट वर्जन में देख सकते हैं, बीई 6ई प्रोडक्शन वर्जन में ड्यूल इंटीग्रेटेड स्क्रीन दी गई है। इसमें इल्युमिनेटेड बीई लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है। इन दोनों ही वर्जन में सेंटर कंसोल एक जैसा दिया गया है। हालांकि, बीई 6ई प्रोडक्शन मॉडल में ब्लैक और व्हाइट कलर केबिन थीम मिलती है।
महिंद्रा बीई 6ई इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में ड्यूल इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप (एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और दूसरी ड्राइवर डिस्प्ले के लिए), मल्टी-जोन एसी, ड्यूल वायरलेस फोन चार्जर, 1400 वाट 16-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें फिक्सड ग्लास रूफ और ऑगमेंटेड रियलिटी बेस्ड हेडअप डिस्प्ले भी दिया गया है।
महिंद्रा एक्सईवी 9ई
महिंद्रा एक्सईवी 9ई भी कॉन्सेप्ट वर्जन (एक्सयूवी.ई9) से काफी हद तक मिलती जुलती लगती है। बीई 6ई की तरह इसमें भी कूपे रूफलाइन दी गई है, लेकिन इसमें इन्वर्टेड एल-शेप्ड कनेक्टेड एलईडी डीआरएल मिलती है। महिंद्रा एक्सईवी 9ई कार के कॉन्सेप्ट वर्जन और प्रोडक्शन वर्जन का फ्रंट लुक बिलकुल एक जैसा है।
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में बॉडी कलर्ड ओआरवीएम और ब्लैक कलर बी और सी पिलर दिए गए हैं। इसमें व्हील आर्क पर ब्लैक क्लैडिंग दी गई है जो इस ईवी की पूरी लंबाई तक फैली हुई है। राइडिंग के लिए इसमें एरोडायनामिक डिजाइन वाले ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिस पर ब्लैक फिनिश मिलती है।
फ्रंट की तरह इसमें पीछे की साइड पर भी इन्वर्टेड एल-शेप्ड एलईडी डीआरएल दी गई है। पीछे की तरफ इसमें टेलगेट पर इल्युमिनेटेड इंफिनिटी लोगो दिया गया है जिसे कंपनी खासकर इलेक्ट्रिक कार के लिए इस्तेमाल करेगी। इसमें ब्लैक कलर का रियर बंपर दिया गया है जिस पर क्रोम एप्लीक मिलती है।
महिंद्रा एक्सईवी 9ई प्रोडक्शन वर्जन के केबिन में ट्रिपल स्क्रीन सेटअप (डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, टचस्क्रीन और पैसेंजर डिस्प्ले समेत) दिया गया है। बीई 6ई की तरह एक्सईवी 9ई में भी इल्युमिनेटेड लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
महिंद्रा एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में तीन 12.3-इंच डिस्प्ले (डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन और पैसेंजर साइड डिस्प्ले), मल्टी-जोन ऑटोमेटिक एसी, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट और वायरलैस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 1400 वाट 16-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम और ऑगमेंटेड बेस्ड हेडअप डिस्प्ले भी दिया गया है।
बैटरी पैक व रेंज
महिंद्रा बीई 6ई और एक्सईवी 9ई कार में दो बैटरी पैक ऑप्शंस: 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं। इन दोनों कार में बैटरी पैक अनुसार ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) या रियर-व्हील-ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) का ऑप्शन दिया गया है।
फुल चार्ज में महिंद्रा एक्सईवी 9ई 656 किलोमीटर तक की रेंज तय करने में सक्षम होगी, जबकि बीई 6ई की अधिकतम रेंज 682 किलोमीटर (एमआईडीसी पार्ट 1 + 2) होगी। यह दोनों इलेक्ट्रिक कार 175 किलोवाट तक की डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिसके जरिए इन बैटरी पैक्स को 20 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 20 मिनट का समय लगता है।
प्राइस व कंपेरिजन
महिंद्रा बीई 6ई कार के बेस वेरिएंट में 59 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है और इसकी कीमत 18.90 लाख रुपए है, जबकि इसी बैटरी पैक के साथ आने वाले एक्सईवी 9ई के बेस वेरिएंट की प्राइस 21.90 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) है। इन इलेक्ट्रिक कार की वेरिएंट-वाइज प्राइस की जानकारी फिलहाल सामने आनी बाकी है।
महिंद्रा बीई 6ई का मुकाबला टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी और अपकमिंग मारुति ईवीएक्स और हुंडई क्रेटा ईवी से रहेगा, जबकि महिंद्रा एक्सईवी 9ई का कंपेरिजन अपकमिंग टाटा हैरियर ईवी और टाटा सफारी ईवी से होगा।
यह भी देखें: महिंद्रा बीई 6ई ऑन रोड प्राइस
महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीई 6ई एसयूवी में कूपे रूफलाइन दी गई है और यह दोनों कार अपने कॉन्सेप्ट वर्जन से काफी मिलती जुलती है
महिंद्रा बीई 6ई और एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक एसयूवी-कूपे भारत में लॉन्च हो गई है। महिंद्रा की इन इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दी गई है, साथ ही इसमें टेक्नोलॉजी लोडेड केबिन और पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है। कंपनी ने इन एसयूवी कार को बीई.05 और एक्सयूवी.ई9 कॉन्सेप्ट के तौर पर 2022 में शोकेस किया था। इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी कार का प्रोडक्शन मॉडल कॉन्सेप्ट वर्जन से कितना है अलग, जानेंगे इसके बारे में आगे:
महिंद्रा बीई 6ई
महिंद्रा बीई 6ई लुक्स में अपने कॉन्सेप्ट वर्जन से बहुत मिलती जुलती लगती है। इन दोनों ही वर्जन का फ्रंट लुक सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल की वजह से बिलकुल एक जैसा लगता है। कॉन्सेप्ट वर्जन की तरह इसकी बोनट डिजाइन थोड़ी उठी हुई है और इस पर बोल्ड क्रीज लाइंस मिलती है। इसमें बोनट पर इल्युमिनेटेड बीई लोगो भी दिया गया है।
साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसके प्रोडक्शन मॉडल में दिए गए अलॉय व्हील्स को छोड़कर बाकी सभी चीज़ें एक जैसी है। बीई 6ई प्रोडक्शन मॉडल में फ्रंट डोर पर फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स दिए गए हैं, जबकि रियर डोर हैंडल्स इसमें सी-पिलर पर इंटीग्रेटेड हैं।
पीछे की तरफ इन दोनों ही वर्जन में सी-शेप्ड एलईडी टेललाइट दी गई है, जो कनेक्टेड नहीं है। इसमें टेलगेट पर इल्युमिनेटेड बीई लोगो दिया गया है और पीछे की साइड इसमें ब्लैक कलर का बंपर मिलता है।
जैसा कि आप कॉन्सेप्ट वर्जन में देख सकते हैं, बीई 6ई प्रोडक्शन वर्जन में ड्यूल इंटीग्रेटेड स्क्रीन दी गई है। इसमें इल्युमिनेटेड बीई लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है। इन दोनों ही वर्जन में सेंटर कंसोल एक जैसा दिया गया है। हालांकि, बीई 6ई प्रोडक्शन मॉडल में ब्लैक और व्हाइट कलर केबिन थीम मिलती है।
महिंद्रा बीई 6ई इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में ड्यूल इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप (एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और दूसरी ड्राइवर डिस्प्ले के लिए), मल्टी-जोन एसी, ड्यूल वायरलेस फोन चार्जर, 1400 वाट 16-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें फिक्सड ग्लास रूफ और ऑगमेंटेड रियलिटी बेस्ड हेडअप डिस्प्ले भी दिया गया है।
महिंद्रा एक्सईवी 9ई
महिंद्रा एक्सईवी 9ई भी कॉन्सेप्ट वर्जन (एक्सयूवी.ई9) से काफी हद तक मिलती जुलती लगती है। बीई 6ई की तरह इसमें भी कूपे रूफलाइन दी गई है, लेकिन इसमें इन्वर्टेड एल-शेप्ड कनेक्टेड एलईडी डीआरएल मिलती है। महिंद्रा एक्सईवी 9ई कार के कॉन्सेप्ट वर्जन और प्रोडक्शन वर्जन का फ्रंट लुक बिलकुल एक जैसा है।
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में बॉडी कलर्ड ओआरवीएम और ब्लैक कलर बी और सी पिलर दिए गए हैं। इसमें व्हील आर्क पर ब्लैक क्लैडिंग दी गई है जो इस ईवी की पूरी लंबाई तक फैली हुई है। राइडिंग के लिए इसमें एरोडायनामिक डिजाइन वाले ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिस पर ब्लैक फिनिश मिलती है।
फ्रंट की तरह इसमें पीछे की साइड पर भी इन्वर्टेड एल-शेप्ड एलईडी डीआरएल दी गई है। पीछे की तरफ इसमें टेलगेट पर इल्युमिनेटेड इंफिनिटी लोगो दिया गया है जिसे कंपनी खासकर इलेक्ट्रिक कार के लिए इस्तेमाल करेगी। इसमें ब्लैक कलर का रियर बंपर दिया गया है जिस पर क्रोम एप्लीक मिलती है।
महिंद्रा एक्सईवी 9ई प्रोडक्शन वर्जन के केबिन में ट्रिपल स्क्रीन सेटअप (डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, टचस्क्रीन और पैसेंजर डिस्प्ले समेत) दिया गया है। बीई 6ई की तरह एक्सईवी 9ई में भी इल्युमिनेटेड लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
महिंद्रा एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में तीन 12.3-इंच डिस्प्ले (डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन और पैसेंजर साइड डिस्प्ले), मल्टी-जोन ऑटोमेटिक एसी, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट और वायरलैस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 1400 वाट 16-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम और ऑगमेंटेड बेस्ड हेडअप डिस्प्ले भी दिया गया है।
बैटरी पैक व रेंज
महिंद्रा बीई 6ई और एक्सईवी 9ई कार में दो बैटरी पैक ऑप्शंस: 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं। इन दोनों कार में बैटरी पैक अनुसार ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) या रियर-व्हील-ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) का ऑप्शन दिया गया है।
फुल चार्ज में महिंद्रा एक्सईवी 9ई 656 किलोमीटर तक की रेंज तय करने में सक्षम होगी, जबकि बीई 6ई की अधिकतम रेंज 682 किलोमीटर (एमआईडीसी पार्ट 1 + 2) होगी। यह दोनों इलेक्ट्रिक कार 175 किलोवाट तक की डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिसके जरिए इन बैटरी पैक्स को 20 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 20 मिनट का समय लगता है।
प्राइस व कंपेरिजन
महिंद्रा बीई 6ई कार के बेस वेरिएंट में 59 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है और इसकी कीमत 18.90 लाख रुपए है, जबकि इसी बैटरी पैक के साथ आने वाले एक्सईवी 9ई के बेस वेरिएंट की प्राइस 21.90 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) है। इन इलेक्ट्रिक कार की वेरिएंट-वाइज प्राइस की जानकारी फिलहाल सामने आनी बाकी है।
महिंद्रा बीई 6ई का मुकाबला टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी और अपकमिंग मारुति ईवीएक्स और हुंडई क्रेटा ईवी से रहेगा, जबकि महिंद्रा एक्सईवी 9ई का कंपेरिजन अपकमिंग टाटा हैरियर ईवी और टाटा सफारी ईवी से होगा।
यह भी देखें: महिंद्रा बीई 6ई ऑन रोड प्राइस
महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीई 6ई एसयूवी में कूपे रूफलाइन दी गई है और यह दोनों कार अपने कॉन्सेप्ट वर्जन से काफी मिलती जुलती है
महिंद्रा बीई 6ई और एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक एसयूवी-कूपे भारत में लॉन्च हो गई है। महिंद्रा की इन इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दी गई है, साथ ही इसमें टेक्नोलॉजी लोडेड केबिन और पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है। कंपनी ने इन एसयूवी कार को बीई.05 और एक्सयूवी.ई9 कॉन्सेप्ट के तौर पर 2022 में शोकेस किया था। इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी कार का प्रोडक्शन मॉडल कॉन्सेप्ट वर्जन से कितना है अलग, जानेंगे इसके बारे में आगे:
महिंद्रा बीई 6ई
महिंद्रा बीई 6ई लुक्स में अपने कॉन्सेप्ट वर्जन से बहुत मिलती जुलती लगती है। इन दोनों ही वर्जन का फ्रंट लुक सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल की वजह से बिलकुल एक जैसा लगता है। कॉन्सेप्ट वर्जन की तरह इसकी बोनट डिजाइन थोड़ी उठी हुई है और इस पर बोल्ड क्रीज लाइंस मिलती है। इसमें बोनट पर इल्युमिनेटेड बीई लोगो भी दिया गया है।
साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसके प्रोडक्शन मॉडल में दिए गए अलॉय व्हील्स को छोड़कर बाकी सभी चीज़ें एक जैसी है। बीई 6ई प्रोडक्शन मॉडल में फ्रंट डोर पर फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स दिए गए हैं, जबकि रियर डोर हैंडल्स इसमें सी-पिलर पर इंटीग्रेटेड हैं।
पीछे की तरफ इन दोनों ही वर्जन में सी-शेप्ड एलईडी टेललाइट दी गई है, जो कनेक्टेड नहीं है। इसमें टेलगेट पर इल्युमिनेटेड बीई लोगो दिया गया है और पीछे की साइड इसमें ब्लैक कलर का बंपर मिलता है।
जैसा कि आप कॉन्सेप्ट वर्जन में देख सकते हैं, बीई 6ई प्रोडक्शन वर्जन में ड्यूल इंटीग्रेटेड स्क्रीन दी गई है। इसमें इल्युमिनेटेड बीई लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है। इन दोनों ही वर्जन में सेंटर कंसोल एक जैसा दिया गया है। हालांकि, बीई 6ई प्रोडक्शन मॉडल में ब्लैक और व्हाइट कलर केबिन थीम मिलती है।
महिंद्रा बीई 6ई इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में ड्यूल इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप (एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और दूसरी ड्राइवर डिस्प्ले के लिए), मल्टी-जोन एसी, ड्यूल वायरलेस फोन चार्जर, 1400 वाट 16-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें फिक्सड ग्लास रूफ और ऑगमेंटेड रियलिटी बेस्ड हेडअप डिस्प्ले भी दिया गया है।
महिंद्रा एक्सईवी 9ई
महिंद्रा एक्सईवी 9ई भी कॉन्सेप्ट वर्जन (एक्सयूवी.ई9) से काफी हद तक मिलती जुलती लगती है। बीई 6ई की तरह इसमें भी कूपे रूफलाइन दी गई है, लेकिन इसमें इन्वर्टेड एल-शेप्ड कनेक्टेड एलईडी डीआरएल मिलती है। महिंद्रा एक्सईवी 9ई कार के कॉन्सेप्ट वर्जन और प्रोडक्शन वर्जन का फ्रंट लुक बिलकुल एक जैसा है।
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में बॉडी कलर्ड ओआरवीएम और ब्लैक कलर बी और सी पिलर दिए गए हैं। इसमें व्हील आर्क पर ब्लैक क्लैडिंग दी गई है जो इस ईवी की पूरी लंबाई तक फैली हुई है। राइडिंग के लिए इसमें एरोडायनामिक डिजाइन वाले ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिस पर ब्लैक फिनिश मिलती है।
फ्रंट की तरह इसमें पीछे की साइड पर भी इन्वर्टेड एल-शेप्ड एलईडी डीआरएल दी गई है। पीछे की तरफ इसमें टेलगेट पर इल्युमिनेटेड इंफिनिटी लोगो दिया गया है जिसे कंपनी खासकर इलेक्ट्रिक कार के लिए इस्तेमाल करेगी। इसमें ब्लैक कलर का रियर बंपर दिया गया है जिस पर क्रोम एप्लीक मिलती है।
महिंद्रा एक्सईवी 9ई प्रोडक्शन वर्जन के केबिन में ट्रिपल स्क्रीन सेटअप (डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, टचस्क्रीन और पैसेंजर डिस्प्ले समेत) दिया गया है। बीई 6ई की तरह एक्सईवी 9ई में भी इल्युमिनेटेड लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
महिंद्रा एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में तीन 12.3-इंच डिस्प्ले (डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन और पैसेंजर साइड डिस्प्ले), मल्टी-जोन ऑटोमेटिक एसी, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट और वायरलैस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 1400 वाट 16-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम और ऑगमेंटेड बेस्ड हेडअप डिस्प्ले भी दिया गया है।
बैटरी पैक व रेंज
महिंद्रा बीई 6ई और एक्सईवी 9ई कार में दो बैटरी पैक ऑप्शंस: 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं। इन दोनों कार में बैटरी पैक अनुसार ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) या रियर-व्हील-ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) का ऑप्शन दिया गया है।
फुल चार्ज में महिंद्रा एक्सईवी 9ई 656 किलोमीटर तक की रेंज तय करने में सक्षम होगी, जबकि बीई 6ई की अधिकतम रेंज 682 किलोमीटर (एमआईडीसी पार्ट 1 + 2) होगी। यह दोनों इलेक्ट्रिक कार 175 किलोवाट तक की डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिसके जरिए इन बैटरी पैक्स को 20 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 20 मिनट का समय लगता है।
प्राइस व कंपेरिजन
महिंद्रा बीई 6ई कार के बेस वेरिएंट में 59 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है और इसकी कीमत 18.90 लाख रुपए है, जबकि इसी बैटरी पैक के साथ आने वाले एक्सईवी 9ई के बेस वेरिएंट की प्राइस 21.90 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) है। इन इलेक्ट्रिक कार की वेरिएंट-वाइज प्राइस की जानकारी फिलहाल सामने आनी बाकी है।
महिंद्रा बीई 6ई का मुकाबला टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी और अपकमिंग मारुति ईवीएक्स और हुंडई क्रेटा ईवी से रहेगा, जबकि महिंद्रा एक्सईवी 9ई का कंपेरिजन अपकमिंग टाटा हैरियर ईवी और टाटा सफारी ईवी से होगा।
यह भी देखें: महिंद्रा बीई 6ई ऑन रोड प्राइस
महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीई 6ई एसयूवी में कूपे रूफलाइन दी गई है और यह दोनों कार अपने कॉन्सेप्ट वर्जन से काफी मिलती जुलती है
महिंद्रा बीई 6ई और एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक एसयूवी-कूपे भारत में लॉन्च हो गई है। महिंद्रा की इन इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दी गई है, साथ ही इसमें टेक्नोलॉजी लोडेड केबिन और पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है। कंपनी ने इन एसयूवी कार को बीई.05 और एक्सयूवी.ई9 कॉन्सेप्ट के तौर पर 2022 में शोकेस किया था। इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी कार का प्रोडक्शन मॉडल कॉन्सेप्ट वर्जन से कितना है अलग, जानेंगे इसके बारे में आगे:
महिंद्रा बीई 6ई
महिंद्रा बीई 6ई लुक्स में अपने कॉन्सेप्ट वर्जन से बहुत मिलती जुलती लगती है। इन दोनों ही वर्जन का फ्रंट लुक सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल की वजह से बिलकुल एक जैसा लगता है। कॉन्सेप्ट वर्जन की तरह इसकी बोनट डिजाइन थोड़ी उठी हुई है और इस पर बोल्ड क्रीज लाइंस मिलती है। इसमें बोनट पर इल्युमिनेटेड बीई लोगो भी दिया गया है।
साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसके प्रोडक्शन मॉडल में दिए गए अलॉय व्हील्स को छोड़कर बाकी सभी चीज़ें एक जैसी है। बीई 6ई प्रोडक्शन मॉडल में फ्रंट डोर पर फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स दिए गए हैं, जबकि रियर डोर हैंडल्स इसमें सी-पिलर पर इंटीग्रेटेड हैं।
पीछे की तरफ इन दोनों ही वर्जन में सी-शेप्ड एलईडी टेललाइट दी गई है, जो कनेक्टेड नहीं है। इसमें टेलगेट पर इल्युमिनेटेड बीई लोगो दिया गया है और पीछे की साइड इसमें ब्लैक कलर का बंपर मिलता है।
जैसा कि आप कॉन्सेप्ट वर्जन में देख सकते हैं, बीई 6ई प्रोडक्शन वर्जन में ड्यूल इंटीग्रेटेड स्क्रीन दी गई है। इसमें इल्युमिनेटेड बीई लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है। इन दोनों ही वर्जन में सेंटर कंसोल एक जैसा दिया गया है। हालांकि, बीई 6ई प्रोडक्शन मॉडल में ब्लैक और व्हाइट कलर केबिन थीम मिलती है।
महिंद्रा बीई 6ई इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में ड्यूल इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप (एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और दूसरी ड्राइवर डिस्प्ले के लिए), मल्टी-जोन एसी, ड्यूल वायरलेस फोन चार्जर, 1400 वाट 16-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें फिक्सड ग्लास रूफ और ऑगमेंटेड रियलिटी बेस्ड हेडअप डिस्प्ले भी दिया गया है।
महिंद्रा एक्सईवी 9ई
महिंद्रा एक्सईवी 9ई भी कॉन्सेप्ट वर्जन (एक्सयूवी.ई9) से काफी हद तक मिलती जुलती लगती है। बीई 6ई की तरह इसमें भी कूपे रूफलाइन दी गई है, लेकिन इसमें इन्वर्टेड एल-शेप्ड कनेक्टेड एलईडी डीआरएल मिलती है। महिंद्रा एक्सईवी 9ई कार के कॉन्सेप्ट वर्जन और प्रोडक्शन वर्जन का फ्रंट लुक बिलकुल एक जैसा है।
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में बॉडी कलर्ड ओआरवीएम और ब्लैक कलर बी और सी पिलर दिए गए हैं। इसमें व्हील आर्क पर ब्लैक क्लैडिंग दी गई है जो इस ईवी की पूरी लंबाई तक फैली हुई है। राइडिंग के लिए इसमें एरोडायनामिक डिजाइन वाले ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिस पर ब्लैक फिनिश मिलती है।
फ्रंट की तरह इसमें पीछे की साइड पर भी इन्वर्टेड एल-शेप्ड एलईडी डीआरएल दी गई है। पीछे की तरफ इसमें टेलगेट पर इल्युमिनेटेड इंफिनिटी लोगो दिया गया है जिसे कंपनी खासकर इलेक्ट्रिक कार के लिए इस्तेमाल करेगी। इसमें ब्लैक कलर का रियर बंपर दिया गया है जिस पर क्रोम एप्लीक मिलती है।
महिंद्रा एक्सईवी 9ई प्रोडक्शन वर्जन के केबिन में ट्रिपल स्क्रीन सेटअप (डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, टचस्क्रीन और पैसेंजर डिस्प्ले समेत) दिया गया है। बीई 6ई की तरह एक्सईवी 9ई में भी इल्युमिनेटेड लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
महिंद्रा एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में तीन 12.3-इंच डिस्प्ले (डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन और पैसेंजर साइड डिस्प्ले), मल्टी-जोन ऑटोमेटिक एसी, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट और वायरलैस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 1400 वाट 16-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम और ऑगमेंटेड बेस्ड हेडअप डिस्प्ले भी दिया गया है।
बैटरी पैक व रेंज
महिंद्रा बीई 6ई और एक्सईवी 9ई कार में दो बैटरी पैक ऑप्शंस: 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं। इन दोनों कार में बैटरी पैक अनुसार ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) या रियर-व्हील-ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) का ऑप्शन दिया गया है।
फुल चार्ज में महिंद्रा एक्सईवी 9ई 656 किलोमीटर तक की रेंज तय करने में सक्षम होगी, जबकि बीई 6ई की अधिकतम रेंज 682 किलोमीटर (एमआईडीसी पार्ट 1 + 2) होगी। यह दोनों इलेक्ट्रिक कार 175 किलोवाट तक की डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिसके जरिए इन बैटरी पैक्स को 20 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 20 मिनट का समय लगता है।
प्राइस व कंपेरिजन
महिंद्रा बीई 6ई कार के बेस वेरिएंट में 59 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है और इसकी कीमत 18.90 लाख रुपए है, जबकि इसी बैटरी पैक के साथ आने वाले एक्सईवी 9ई के बेस वेरिएंट की प्राइस 21.90 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) है। इन इलेक्ट्रिक कार की वेरिएंट-वाइज प्राइस की जानकारी फिलहाल सामने आनी बाकी है।
महिंद्रा बीई 6ई का मुकाबला टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी और अपकमिंग मारुति ईवीएक्स और हुंडई क्रेटा ईवी से रहेगा, जबकि महिंद्रा एक्सईवी 9ई का कंपेरिजन अपकमिंग टाटा हैरियर ईवी और टाटा सफारी ईवी से होगा।
यह भी देखें: महिंद्रा बीई 6ई ऑन रोड प्राइस