• English
  • Login / Register

किआ सिरोस में सोनेट और सेल्टोस के मुकाबले मिलता है इन 5 फीचर का एडवांटेज, देखिए पूरी लिस्ट

संशोधित: जनवरी 04, 2025 11:27 am | स्तुति | किया सिरोस

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट

बड़े डिस्प्ले और डिजिटल एसी कंट्रोल पैनल से लेकर रियर एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड सीटों तक, सिरोस एसयूवी में सोनेट और सेल्टोस के मुकाबले यह सभी फीचर दिए गए हैं 

These Are The 5 Features Kia Syros Gets Over Kia Sonet And Kia Seltos

किआ सिरोस कंपनी की नई कार है जिसे किआ सोनेट और किआ सेल्टोस के बीच में पोजिशन किया गया है। सिरोस दूसरी सब-4 मीटर एसयूवी कारों के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन है। इस गाड़ी में कई ऐसे फीचर दिए गए हैं जो सोनेट और सेल्टोस में नहीं मिलते हैं। किआ सिरोस में सेल्टोस और सोनेट के मुकाबले इन 5 फीचर का एडवांटेज मिलता है :-

एडजस्टेबल व वेंटिलेटेड रियर सीट

Kia Syros gets ventilated and powered rear seats

किआ सिरोस सब-4 मीटर सेगमेंट की इकलौती कार है जिसमें रियर साइड पर एडजस्टेबल व वेंटिलेटेड सीटें मिलती हैं। यह दोनों फीचर प्रीमियम कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट की कार सेल्टोस में भी नहीं दिए गए हैं। किआ सिरोस कार में रियर सीट पर रिक्लाइनिंग व स्लाइडिंग फंक्शन मिड-वेरिएंट एचटीके प्लस वेरिएंट से मिलता है, जबकि इसमें रियर सीट वेंटिलेशन फीचर टॉप वेरिएंट एचटीएक्स प्लस में दिया गया है।  

बड़ा डिस्प्ले 

Kia Syros has a 64-colour ambient lighting

किआ सोनेट और किआ सेल्टोस कार में ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले दिया गया है, जबकि किआ सिरोस में बड़ी 12.3-टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। सिरोस कार में 12.3-इंच टचस्क्रीन एंट्री लेवल एचटीके वेरिएंट से मिलती है, जबकि डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले इसमें टॉप वेरिएंट एचटीएक्स प्लस वेरिएंट से मिलता है। 

5-इंच डिजिटल एसी कंट्रोल पैनल 

किआ सिरोस कार में एसी कंट्रोल्स के लिए 5-इंच टच एनेबल्ड डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है, यह फीचर किआ की बाकी दोनों एसयूवी कारों में नहीं मिलता है। यह डिस्प्ले इस गाड़ी के इंटीरियर को आकर्षक दिखाता है और इसमें एसी एडजस्टमेंट के लिए फिजिकल बटन दिए गए हैं। सिरोस में यह डिस्प्ले टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के बीच में पोजिशन किया गया है। यह फीचर इसमें एचटीएक्स प्लस वेरिएंट से मिलता है।  

यह भी पढ़ें किआ सिरोस 1 फरवरी 2025 को होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास

साइड पार्किंग सेंसर 

Kia Syros gets front, rear and side parking sensors

सबकॉम्पेक्ट और कॉम्पेक्ट सेगमेंट (जैसा की सोनेट और सेल्टोस में देखा जा सकता है) की ज्यादातर कारों में फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं, जबकि सिरोस में दोनों साइड पर दो पार्किंग सेंसर मिलते हैं। साइड पार्किंग सेंसर सिरोस कार में केवल टॉप वेरिएंट एचटीएक्स प्लस (ओ) वेरिएंट में मिलते हैं।

64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग 

Kia Syros gets 3 screens on dashboard

किआ सोनेट और सेल्टोस कार में एम्बिएंट लाइटिंग फीचर मिलता है, जबकि सिरोस में 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है जिसमें कई सारे कलर की रेंज मिलती हैं। यह फीचर इसमें मिड-वेरिएंट एचटीएक्स प्लस से मिलता है। 

बोनस - फ्लश डोर हैंडल

Kia Syros flush-type door handles

 फ्लश डोर हैंडल्स किआ सिरोस में मिलने वाला एक प्रीमियम फीचर है जो इस एसयूवी कार को अपमार्केट फील देता है। जबकि, किआ सोनेट और सेल्टोस में कन्वेंशनल डोर हैंडल दिए गए हैं।

किआ सिरोस की कीमत 9.70 लाख रुपए से 16.50  लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। किआ सोनेट की कीमत 8 लाख रुपए से 15.77 लाख रुपए के बीच है, जबकि सेल्टोस की प्राइस 10.90 लाख रुपए से शुरू होकर 20.45 लाख रुपए तक (सभी कीमतें एक्स-शोरूम पैन इंडिया) जाती है। यह गाड़ी हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा और होंडा एलिवेट जैसी कॉम्पेक्ट एसयूवी कारों के मुकाबले ज्यादा सस्ता ऑप्शन है। इसकी टक्कर मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ जैसी सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कारों से भी है। 

was this article helpful ?

किया सिरोस पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience