• English
  • Login / Register

भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में टाटा मोटर्स शोकेस करेगी ये कारें, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: फरवरी 01, 2024 11:10 am । सोनूटाटा नेक्सन

  • 265 Views
  • Write a कमेंट

इस इवेंट में कंपनी 8 कारें डिस्प्ले करेगी जिनमें तीन नए मॉडल्स होंगे

Tata Motors at Bharat Mobility Expo

देश का पहला भारत मोबिलिटी एक्सपो 1 फरवरी से 3 फरवरी 2024 के बीच आयोजित होने जा रहा है। इस एक्सपो में टाटा मोटर्स भी भाग लेगी और कंपनी ने जानकारी दी है कि वह इस इवेंट में 8 कारों को शोकेस करेगी। कौनसे हैं वो 8 मॉडल्स जानेंगे यहांः

टाटा नेक्सन सीएनजी

Tata Nexon CNG

टाटा मोटर्स ने भले ही सीएनजी कार मार्केट में काफी देरी से एंट्री की है लेकिन अपने नए इनोवेशन के चलते आज ये इस सेगमेंट की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है। पिछले साल कंपनी ने पंच और अल्ट्रोज में सीएनजी का ऑप्शन शामिल किया था, और अब टाटा मोटर्स फेसलिफ्ट नेक्सन को भी इस फ्यूल ऑप्शन में पेश करने वाली है। टाटा सीएनजी किट इस एसयूवी के 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (120 पीएस/ 170 एनएम) के साथ देगी, हालांकि इसका पावर आउटपुट थोड़ा कम होगा। टाटा नेक्सन सीएनजी को मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन दोनों ऑप्शन में पेश कर सकती है।

टाटा सफारी डार्क कॉन्सेप्ट

Tata Safari Dark

अक्टूबर 2023 में फेसलिफ्ट टाटा सफारी को नए डिजाइन और कई मॉडर्न फीचर के साथ लॉन्च किया गया था। उस समय कंपनी ने इस थ्री रो एसयूवी का डार्क मॉडल भी पेश किया था जिसमें अलॉय व्हील, ग्रिल, केबिन थीम और अपहोल्स्ट्री पर ब्लैक कलर दिया गया था, और बाहर की तरफ इसमें ‘डार्क’ बैजिंग दी गई थी। अब ऐसा लगता है कि टाटा मोटर्स इसका नया डार्क मॉडल लेकर आई है जिसे इस एक्सपो में शोकेस किया जाएगा। हमारा मानना है कि कंपनी इसका रेड डार्क एडिशन शोकेस कर सकती है, जिसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर में रेड हाइलाइटस मिल सकते हैं।

कंपनी इस कॉन्सेप्ट के साथ स्टैंडर्ड सफारी का क्रॉस-सेक्शन डिस्प्ले भी शोकेस करेगी जो इसकी अच्छी सुरक्षा को प्रदर्शित करेगा। यह भारत एनकैप द्वारा क्रैश टेस्ट की गई पहली कार है और इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।

टाटा कर्व कॉन्सेप्ट

Tata Curvv

टाटा एसयूवी लाइनअप में इस साल एक नया मॉडल शामिल होने जा रहा है और ये कार ‘कर्व’ नाम से आएगी। इस गाड़ी को भी इस इवेंट में डिस्प्ले किया जाएगा। कंपनी सबसे पहले इसका इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करेगी, और बाद में इसका आईसीई पावर्ड वर्जन उतारा जाएगा। कर्व ईवी में एक से ज्यादा बैटरी पैक का विकल्प मिल सकता है और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा होगी। कर्व आईसीई को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

टाटा अल्ट्रोज रेसर कॉन्सेप्ट

Tata Altroz Racer

टाटा अल्ट्रोज रेसर से पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में पर्दा उठा था। यह रेगुलर अल्ट्रोज का स्पोर्टी वेरिएंट है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई कॉस्मेटिक अपग्रेड किए जाएंगे, और इसमें नई नेक्सन वाले कई फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें नेक्सन वाला 120पीएस टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।

टाटा पंच ईवी

Tata Punch EV

टाटा मोटर्स ने हाल ही में पंच ईवी को भारत में लॉन्च किया है। यह एक्टी.ईवी प्लेटफार्म पर बनी कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है। इसका डिजाइन नया है। इसमें दो बैटरी पैक का विकल्प रखा गया है और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 421 किलोमीटर तक है। भारत मोबिलिटी एक्सपो में टाटा की इस नई इलेक्ट्रिक कार को भी डिस्प्ले किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: टाटा पंच ईवी लॉन्ग रेंज Vs टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक मिड रेंज: आप कौनसी इलेक्ट्रिक कार लेना चाहेंगे?

टाटा नेक्सन ईवी डार्क

Tata Nexon

भारत मोबिलिटी एक्सपो में टाटा के पवेलियन में नेक्सन ईवी डार्क भी नजर आएगी। कंपनी ने इसे पहली बार प्री-फेसलिफ्ट नेक्सन ईवी मैक्स पर तैयार किया था, और इस बार ये फेसलिफ्ट नेक्सन इलेक्ट्रिक पर बेस्ड होगी। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई डिजाइन अपडेट किए जाएंगे। डार्क एडिशन में ब्लैक अलॉय व्हील और ऑल ब्लैक केबिन थीम दी जाएगी। इसके इलेक्ट्रिक पावरट्रेन और फीचर में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है।

टाटा हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट

Tata Harrier EV

2024 में टाटा हैरियर फेसलिफ्ट का भी इलेक्ट्रिक वर्जन उतारा जाएगा और इसे ऑटो एक्सपो 2023 में कॉन्सेप्ट वर्जन के तौर पर पहली बार शोकेस किया गया था। हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट को भारत मोबिलिटी एक्सपो में भी डिस्प्ले किया जाएगा। इसमें कई पावरट्रेन ऑप्शन मिल सकते हैं और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है। इसके अलावा इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प भी मिलेगा, जिसकी टाटा की इलेक्ट्रिक कारों में काफी समय से कमी है।

तो ये हैं वो सभी कार जिन्हें टाटा भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस करेगी। आप इनमें से कौनसी कार को देखने के लिए ज्यादा उत्सुक हैं? हमें कमेंट में बताएं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा नेक्सन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience