• English
  • Login / Register

टाटा पंच ईवी लॉन्ग रेंज Vs टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक मिड रेंज: आप कौनसी इलेक्ट्रिक कार लेना चाहेंगे?

प्रकाशित: जनवरी 22, 2024 04:19 pm । सोनूटाटा पंच ईवी

  • 323 Views
  • Write a कमेंट

पंच ईवी टॉप मॉडल की प्राइस नेक्सन ईवी बेस मॉडल के करीब है, लेकिन इनमें से किस कार को लेना रहेगा सही? जानेंगे यहां

Tata Punch EV vs Tata Nexon EV

टाटा पंच ईवी के लॉन्च के बाद अब भारत में अर्फोबल इलेक्ट्रिक एसयूवी की संख्या बढ़ गई है। इसे टाटा के पोर्टफोलियो में टाटा नेक्सन ईवी के नीचे पोजिशन किया गया है। अगर आप 15 लाख रुपये के बजट में नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर आप पंच ईवी टॉप मॉडल और नेक्सन ईवी बेस मॉडल पर विचार कर सकते हैं। यहां हमनें स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर इनका कंपेरिजन किया है जिसके बारे में आप जानेंगे आगेः

साइज

 

पंच ईवी एम्पावर्ड प्लस एस लॉन्ग रेंज

नेक्सन ईवी क्रिएटिव प्लस मिड रेंज

लंबाई

3857 मिलीमीटर

3994 मिलीमीटर

चौड़ाई

1742 मिलीमीटर

1811 मिलीमीटर

ऊंचाई

1633 मिलीमीटर

1616 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2445 मिलीमीटर

2498 मिलीमीटर

ग्राउंड क्लियरेंस

190 मिलीमीटर

205 मिलीमीटर

बूट स्पेस

366 लीटर+ 14 लीटर (फ्रंक)

350 लीटर

Tata Nexon EV

नेक्सन ईवी पंच इलेक्ट्रिक से एक सेगमेंट ऊपर की कार है, और ये ज्यादा लंबी, ज्यादा चौड़ी भी है जिससे इसके केबिन में ज्यादा स्पेस मिलता है। हालांकि पंच ईवी का लगेज स्पेस ज्यादा है और इसमें आगे बोनट के नीचे भी लगेज स्पेस दिया गया है, इस फंक्शन वाली यह पहली टाटा इलेक्ट्रिक कार है। नेक्सन ईवी के बेस मॉडल का ग्राउंड क्लियरेंस पंच ईवी से थोड़ा ज्यादा है।

बैटरी पैक, रेंज और चार्जिंग

 

पंच ईवी एम्पावर्ड प्लस एस लॉन्ग रेंज

नेक्सन ईवी क्रिएटिव प्लस मिड रेंज

बैटरी साइज

35केडब्ल्यूएच

30केडब्ल्यूएच

पावर और टॉर्क

122 पीएस/ 190 एनएम

129 पीएस/ 215 एनएम

सर्टिफाइड रेंज

421 किलोमीटर

325 किलोमीटर

चार्जिंग टाइम - 3.3 किलोवॉट (10-100%)

13.5 घंटा

10.5 घंटा

चार्जिंग टाइम - 7.2  किलोवॉट (10-100%)

5 घंटा

4.3 घंटा

Tata Punch EV charging

एक बराबर प्राइस रेंज में आपको पंच ईवी में बड़ा बैटरी पैक मिलेगा और इसकी रेंज भी एंट्री-लेवल नेक्सन ईवी से ज्यादा है। हालांकि नेक्सन इलेक्ट्रिक कार की परफॉर्मेंस थोड़ी ज्यादा है। वहीं छोटे बैटरी पैक वाली नेक्सन ईवी मिड रेंज को चार्ज भी जल्दी किया जा सकता है। ये दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ी 50 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर सपोर्ट करती है जिससे इनकी बैटरी एक घंटा के अंदर चार्ज हो जाती है।

फीचर

 

पंच ईवी एम्पावर्ड प्लस एस लॉन्ग रेंज

नेक्सन ईवी क्रिएटिव प्लस मिड रेंज

एक्सटीरियर

  • डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स

  • एलईडी टेललैंप्स

  • कॉर्नरिंग के साथ एलईडी फ्रंट फॉग लैंप्स

  • फ्रंट लाइट के लिए सिक्वेंश एनिमेशन

  • 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील

  • रूफ रेल्स

  • शार्क फिन एंटीना

  • डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप्स

  • एलईडी कनेक्टेड टेललैडप्स

  • 16-इंच स्टील व्हील

इंटीरियर

  • लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट

  • बिल्ट-इन डिस्प्ले के साथ जेवल रोटरी डायल

  • केबिन मूड लाइटिंग

  • फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

कंफर्ट

  • रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी

  • फ्रंट वेंटिलेटेड सीट

  • वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर

  • ऑटो हेडलैंप्स

  • रेन सेंसिंग वाइपर

  • ऑटो फोल्ड ओआरवीएम

  • एयर प्यूरीफायर

  • मल्टी-ड्राइव मोड

  • क्रूज कंट्रोल

  • यूएसबी चार्जिंग पोर्ट

  • सनरूफ

  • ऑटो एसी

  • पुश बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट की

  • सभी पावर विंडो

  • फ्रंट यूएसबी चार्जिंग पोर्ट

  • 12वॉट फ्रंट पावर आउटलेट

इंफोटेनमेंट

  • 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • नेविगेशन व्यू के साथ 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले

  • 4 स्पीकर + 2 ट्विटर

  • 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • वायर्ड एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले

  • 4-स्पीकर

  • 7-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

सेफ्टी

  • 6 एयरबैग

  • 360 डिग्री कैमरा

  • आईएसओफिक्स

  • हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल

  • ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

  • रियर वाइपर और डिफॉगर

  • ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर

  • 6 एयरबैग

  • रियर पार्किंग कैमरा

  • आईएसओफिक्स

  • ट्रेक्शन कंट्रोल

  • ईएसपी

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

Tata Punch EV cabin
Tata Nexon EV cabin

पंच ईवी में आईसीई पावर्ड मॉडल वाले ही काफी सारे फीचर अपग्रेड दिए गए है, और इनमें से अधिकांश फंक्शन टॉप वेरिएंट में ही मिलते हैं। पंच ईवी टॉप मॉडल और नेक्सन ईवी बेस मॉडल दोनों में छह एयरबैग, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एलईडी लाइटिंग, और ऑटो एसी जैसे फीचर दिए गए हैं। हालांकि पंच एम्पावर्ड प्लस एस में नेक्सन ईवी क्रिएटिव प्लस से कम कीमत में बड़ी सेंट्रल डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए गए हैं। 

प्राइस

पंच ईवी एम्पावर्ड प्लस एस लॉन्ग रेंज

नेक्सन ईवी क्रिएटिव प्लस मिड रेंज

अंतर

14.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री)

14.79 लाख रुपये

20,000 रुपये

सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

टाटा नेक्सन ईवी की शुरुआती प्राइस पंच ईवी के टॉप मॉडल से कम है, और इसमें ज्यादा स्पेस भी मिलता है जिसके चलते ये अच्छी फैमिली कार साबित होती है। हालांकि अगर आप ज्यादा रेंज और प्रीमियम कंफर्ट चाहते हैं तो फिर पंच ईवी आपके लिए सही चॉइस है।

यह भी देखेंः टाटा पंच ईवी ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टाटा पंच ईवी पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
satish
Jan 23, 2024, 9:43:30 AM

must buy Punch higher variant rather than Nexon no much difference in space however you will get long run

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience