10 लाख रुपये के बजट में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर वाली एसयूवी कार लेने का बना रहे हैं प्लान, तो ये है सात बेस्ट ऑप्शन
- 250 Views
- Write a कमेंट
भारत में गर्मियों के दिनों में कार ड्राइव करते समय क्लाइमेट कंट्रोल फीचर रोड पर कम्फर्टेबल रहने में काफी मदद करता है। हालांकि, ड्राइविंग के दौरान गाड़ी में एसी के टेम्प्रेचर और फैन स्पीड को अपने अनुसार एडजस्ट करना ड्राइवर के लिए थोड़ा ध्यान भटकाने वाला साबित हो सकता है, ऐसी स्थिति में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर अहम भूमिका निभाता है। यदि आप 10 लाख रुपये से कम बजट में नई एसयूवी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और उसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर भी चाहते हैं तो यह टॉप 7 एसयूवी कार आपके लिए बेस्ट रहेंगी:
टाटा पंच
टाटा पंच माइक्रो एसयूवी की कीमत 6.13 लाख रुपये से 10.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इस गाड़ी में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर टॉप क्रिएटिव वेरिएंट में दिया गया है जिसकी कीमत 8.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। वर्तमान में टाटा फेसलिफ्ट पंच कार पर काम कर रही है जिसे इस साल लॉन्च किया जा सकता है। पंच इलेक्ट्रिक के टॉप वेरिएंट में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट फीचर भी दिया गया है।
हुंडई एक्सटर
हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी में भी ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर दिया गया है। इस गाड़ी की कीमत 6.13 लाख रुपये से 10.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। एक्सटर एसयूवी में यह फीचर मिड-वेरिएंट एसएक्स वेरिएंट से मिलना शुरू होता है जिसकी शुरूआती कीमत 8.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
निसान मैग्नाइट
निसान मैग्नाइट सबकॉम्पेक्ट एसयूवी में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर बेस से ऊपर वाले एक्सएल वेरिएंट से मिलना शुरू होता है। इस वेरिएंट की कीमत 7.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह इस लिस्ट की सबसे सस्ती कार है। भारत में मैग्नाइट एसयूवी की प्राइस 6 लाख रुपये से 11.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
रेनो काइगर
मैग्नाइट एसयूवी की तरह ही रेनो काइगर में भी ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर दिया गया है, लेकिन यह फीचर इसमें टॉप से नीचे वाले आरएक्सटी (ओ) वेरिएंट से मिलना शुरू होता है जिसकी शुरूआती कीमत 8 लाख रुपये है। चूंकि यह गाड़ी मैग्नाइट एसयूवी पर बेस्ड है, ऐसे में इसमें मैग्नाइट वाला ही क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया गया है। भारत में काइगर एसयूवी की कीमत 6 लाख रुपये से 11.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
टाटा नेक्सन
टाटा नेक्सन एसयूवी में ऑटोमेटिक क्लाइमेट फीचर 10 लाख रुपये से कम बजट में मिलता है। टाटा की इस एसयूवी कार में ऑटोमेटिक एसी बेस से ऊपर वाले प्योर वेरिएंट से मिलना शुरू होता है, जिसकी शुरुआती कीमत 9.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह इस लिस्ट की इकलौती कार है जिसमें टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया गया है। टाटा नेक्सन की कीमत 8.15 लाख रुपये से 15.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
मारुति ब्रेजा
नेक्सन की तरह मारुति ब्रेजा में भी ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर बेस से ऊपर वाले वीएक्सआई वेरिएंट के साथ दिया गया है। ब्रेजा वीएक्सआई वेरिएंट की कीमत 9.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। भारत में मारुति ब्रेजा की प्राइस 8.34 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
मारुति फ्रॉन्क्स
मारुति फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर भी इस लिस्ट का हिस्सा है। इस गाड़ी में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर बेस वेरिएंट से मिलना शुरू होता है। फ्रॉन्क्स कार की कीमत 7.51 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
तो ये हैं 10 लाख रुपये से कम बजट वाली एसयूवी कारें हैं जिनमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर दिया गया है। क्या आप इनमें से किसी कार को खरीदना पसंद करेंगे? हमें कमेंट सेक्शन में बताएं।