मिलिये टाटा टिगॉर के इलेक्ट्रिक अवतार से...
टाटा टिगॉर के इलेक्ट्रिक अवतार का पहला बैच तैयार होकर दुनिया के सामने आ गया है, इसे कंपनी के गुजरात स्थित प्लांट में तैयार किया गया है। कंपनी के अनुसार इलेक्ट्रिक टिगॉर को सरकारी एजेंसी एनर्जी इफिसिएंसी सर्विस लि. (ईईएसएल) के लिए तैयार किया है। टाटा मोटर्स को ईईएसएल से 10,000 इलेक्ट्रिक कारों का ऑडर मिला हुआ है, इस ऑडर को अलग-अलग फेज में पूरा किया जाएगा।
टाटा मोटर्स के अनुसार पहले फेज में ईईएसएल को केवल 250 इलेक्ट्रिक टिगॉर दी जाएगी। जल्द ही ईईएसएल 100 और इलेक्ट्रिक कारों के लिए आदेश जारी कर सकती है। इलेक्ट्रिक टिगॉर में इलेक्ट्रा कंपनी की मोटर दी गई है।
टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक और कार्यकारी अधिकारी गंटर बुश़्चेक के मुताबिक इलेक्ट्रिक टिगॉर के साथ कंपनी ने ई-कारों के सेगमेंट में कदम रख दिया है। फिलहाल यह कार ईईएसएल के लिए तैयार की गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में यह कार आम लोगों के लिए भी उपलब्ध होगी।
यह भी पढें : टाटा की इन कारों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट