• English
  • Login / Register

मिलिये टाटा टिगॉर के इलेक्ट्रिक अवतार से...

प्रकाशित: दिसंबर 07, 2017 01:28 pm । cardekho

  • 23 Views
  • Write a कमेंट

Tata TiagoEV Rolls Out

टाटा टिगॉर के इलेक्ट्रिक अवतार का पहला बैच तैयार होकर दुनिया के सामने आ गया है, इसे कंपनी के गुजरात स्थित प्लांट में तैयार किया गया है। कंपनी के अनुसार इलेक्ट्रिक टिगॉर को सरकारी एजेंसी एनर्जी इफिसिएंसी सर्विस लि. (ईईएसएल) के लिए तैयार किया है। टाटा मोटर्स को ईईएसएल से 10,000 इलेक्ट्रिक कारों का ऑडर मिला हुआ है, इस ऑडर को अलग-अलग फेज में पूरा किया जाएगा।

Tata TiagoEV Rolls Out

टाटा मोटर्स के अनुसार पहले फेज में ईईएसएल को केवल 250 इलेक्ट्रिक टिगॉर दी जाएगी। जल्द ही ईईएसएल 100 और इलेक्ट्रिक कारों के लिए आदेश जारी कर सकती है। इलेक्ट्रिक टिगॉर में इलेक्ट्रा कंपनी की मोटर दी गई है।

टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक और कार्यकारी अधिकारी गंटर बुश़्चेक के मुताबिक इलेक्ट्रिक टिगॉर के साथ कंपनी ने ई-कारों के सेगमेंट में कदम रख दिया है। फिलहाल यह कार ईईएसएल के लिए तैयार की गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में यह कार आम लोगों के लिए भी उपलब्ध होगी।

यह भी पढें : टाटा की इन कारों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

Tata TiagoEV Rolls Out

टाटा टिगॉर के इलेक्ट्रिक अवतार का पहला बैच तैयार होकर दुनिया के सामने आ गया है, इसे कंपनी के गुजरात स्थित प्लांट में तैयार किया गया है। कंपनी के अनुसार इलेक्ट्रिक टिगॉर को सरकारी एजेंसी एनर्जी इफिसिएंसी सर्विस लि. (ईईएसएल) के लिए तैयार किया है। टाटा मोटर्स को ईईएसएल से 10,000 इलेक्ट्रिक कारों का ऑडर मिला हुआ है, इस ऑडर को अलग-अलग फेज में पूरा किया जाएगा।

Tata TiagoEV Rolls Out

टाटा मोटर्स के अनुसार पहले फेज में ईईएसएल को केवल 250 इलेक्ट्रिक टिगॉर दी जाएगी। जल्द ही ईईएसएल 100 और इलेक्ट्रिक कारों के लिए आदेश जारी कर सकती है। इलेक्ट्रिक टिगॉर में इलेक्ट्रा कंपनी की मोटर दी गई है।

टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक और कार्यकारी अधिकारी गंटर बुश़्चेक के मुताबिक इलेक्ट्रिक टिगॉर के साथ कंपनी ने ई-कारों के सेगमेंट में कदम रख दिया है। फिलहाल यह कार ईईएसएल के लिए तैयार की गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में यह कार आम लोगों के लिए भी उपलब्ध होगी।

यह भी पढें : टाटा की इन कारों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience