टाटा टियागो बनी 5,00,000 परिवारों का हिस्सा, जानिए क्यों किया जा रहा है इसे इतना पसंद

संशोधित: जुलाई 25, 2023 04:58 pm | cardekho | टाटा टियागो

  • 643 Views
  • Write a कमेंट

टाटा टियागो ने 5,00,000 बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है और यह मुकाम हासिल करने वाली टाटा की दूसरी कार है

Tata Tiago

टाटा मोटर्स ने टियागो को 2016 में लॉन्च किया था। यह कंपनी के एक्स0 प्लेटफार्म पर बेस्ड है, जिसमें टाटा के ही तैयार किए इंजन दिए गए हैं। इसे कंपनी के गुजरात स्थित सानंद प्लांट में तैयार किया जा रहा है। इसने टाटा मोटर्स की छवि को बदलने में अहम भूमिका निभाई है। अब इस कार ने 5,00,000 बिक्री का आंकड़ा पार लिया है और आखिरी एक लाख यूनिट महज 15 महीने में बिकी है।

Tata Tiago NRG

लॉन्च के बाद 2020 में टाटा ने टियागो कार का फेसलिफ्ट वर्जन उतारा। उस दौरान इसके डिजाइन में कुछ बदलव किए गए थे और अब यह अपडेटेड बीएस6 नॉर्म्स के अनुरूप है। 2021 में टाटा ने टियागो एनआरजी को पेश किया जिसे स्पोर्ट्स क्लेडिंग, ज्यादा ग्रांड क्लियरेंस (+10 मिलीमीटर), नए फ्रंट बंपर और पीछे की तरफ ड्यूल एग्जॉस्ट पाइप के साथ उतारा गया। मार्केट में डिमांड को देखते हुए 2022 में टाटा ने टियागो आईसीएनजी को लॉन्च किया और इसके बाद कंपनी 2023 में टियागो ईवी लेकर आई। इस प्रकार टियागो अब कई मॉडर्न पावरट्रेन में उपलब्ध है।

Tata Tiago EV

कुल मिलाकर हम यह कह सकते हैं कि टियागो की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और इसके ग्राहकों की संख्या भी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। टाटा के अनुसार टियागो को औसत 35 साल का व्यक्ति ज्यादा खरीद रहा है और इसकी अर्बन और रूरल सेल्स का रेश्यो 60-40 है। औरतें भी टाटा टियागो कार खरीदने में दिलचस्पी दिखा रही हैं। वर्तमान में टियागो की 10 प्रतिशत खरीददार औरते हैं। एक और दिलचस्प बात ये है कि वित्तीय वर्ष 2023 में 71 प्रतिशत लोगों ने टियागो को अपनी पहली कार के तौर पर चुना।

Tata Tiago Cabin

फीचर्स की बात करें तो टाटा टियागो में प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल, 15-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, हार्मन का 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर समेत कई फीचर दिए गए हैं।

सेफ्टी के मामले में टाटा टियागो सेगमेंट की सबसे सुरक्षित हैचबैक है। ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में टियागो को 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। टाटा ने इसमें ड्यूल एयरबैग, गाइडलाइन के साथ पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ईबीडी के साथ एबीएस, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल और स्पीड सेंसिंटिव डोर लॉक जैसे सेफ्टी फीचर दिए हैं।

Tata Tiago Engine

टाटा टियागो में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 86पीएस@6,000आरपीएम और 113एनएम@3300आरपीएम है। इसके मैनुअल वेरिएंट्स का सर्टिफाइड माइलेज 20.01 किलोमीटर प्रति लीटर और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स से लैस मॉडल का माइलेज 19.43 किलोमीटर प्रति लीटर है। यही इंजन इसके सीएनजी मॉडल में भी मिलता है जिसका सर्टिफाइड माइलेज 26.49 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। टाटा टियागो आईसीएनजी अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल सीएनजी कार है। इसमें सेगमेंट फर्स्ट ‘डायरेक्ट स्टार्ट इन सीएनजी मोड’ और सिंगल ईसीयू दिया गया है जो यह सुनिश्चित करता है कि पेट्रोल से सीएनजी मोड में स्विच होने के दौरान इसमें पावर की कमी महसूस ना हो। इसमें ऑटोफ्यूल स्विच भी दिया गया है, जिससे यह कोई भी फ्यूल कम होने पर अपने आप पेट्रोल और सीएनजी मोड पर स्विच हो जाती है। वहीं थर्मल और लीक डिटेक्शन फीचर आग लगने और सीएनजी गैस लीक होने पर कार को पेट्रोल मोड पर स्विच कर देता है और माइक्रोस्विच फीचर फ्यूल लिड ओपन होने पर कार को स्टार्ट नहीं होने देता है।

Tata Tiago Rear

तो कुल मिलाकर टाटा टियागो अपने अपडेट और फ्रैश डिजाइन, फीचर लोडेड इंटीरियर, कई पावरट्रेन ऑप्शन और 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ काफी पॉपुलर चॉइस है।

यह भी देखें: टाटा टियागो ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा टियागो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience