Login or Register for best CarDekho experience
Login

नए ब्लू कलर में आई टाटा टियागो, सफारी के रॉयल ब्लू से मिलता-जुलता है ये कलर शेड

प्रकाशित: मार्च 11, 2021 03:11 pm । स्तुतिटाटा टियागो
  • टियागो अब एक नए डार्क ब्लू शेड में उपलब्ध है, कंपनी ने इसमें टेक्टोनिक ब्लू कलर को देना बंद कर दिया है।
  • यह नया कलर ऑप्शन इसके सभी वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध होगा।
  • इसमें नया डार्क ब्लू शेड कॉन्ट्रास्ट ब्लैक रूफ के साथ भी मिलेगा जिसे टॉप एक्सजेड+/एक्सजेडए+ वेरिएंट में दिया जाएगा।
  • टाटा टियागो में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (86 पीएस) 5-स्पीड एमटी और एएमटी ऑप्शंस के साथ दिया गया है।
  • भारत में इसकी प्राइस 4.85 लाख रुपए से शुरू होकर 6.84 लाख रुपए तक जाती है।

टाटा टियागो (tata tiago) अब नए एरिज़ोना ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध हो गई है। यह कलर ऑप्शन इसमें टिगॉर सेडान से लिया गया है। इसके बदले कंपनी ने इसमें टेक्टोनिक ब्लू कलर ऑप्शन देना बंद कर दिया है। यह नया कलर ऑप्शन इसके सभी वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध होगा। इसे कॉन्ट्रास्ट ब्लैक रूफ के साथ भी दिया जाएगा। यह कलर ऑप्शन टाटा सफारी के रॉयल ब्लू कलर से काफी हद तक मिलता-जुलता है।

यह हैचबैक कार अब भी छह कलर ऑप्शंस विक्ट्री येलो, फ्लेम रेड, एरिज़ोना ब्लू, पर्लसेंट व्हाइट, डेटोना ग्रे और प्योर सिल्वर में मिलना जारी रहेगी। इसके टॉप वेरिएंट एक्सजेड+ और एक्सजेडए+ में रूफ और आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ओआरवीएम) पर ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है।

यह भी देखें: टाटा हैरियर Vs टाटा सफारी

इस 5 सीटर कार में 1.2-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 86 पीएस और 113 एनएम है। पावर ट्रांसमिशन के लिए इसमें इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं।

इसकी फीचर लिस्ट में ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, ड्यूल एयरबैग, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले से लैस 7-इंच हार्मन सोर्स्ड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, फुली ऑटोमेटिक एसी, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं।

वर्तमान में टाटा टियागो की प्राइस 4.85 लाख से 6.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। कंपनी ने हाल ही में टियागो का ज्यादा अफोर्डेबल वेरिएंट एक्सटीए (ऑटोमेटिक) भी पेश किया है जिसके चलते इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की शुरूआती प्राइस 46,000 रुपए तक कम हो गई है। सेगमेंट में इसका मुकाबला डैटसन गो, हुंडई सैंट्रो, मारुति सुजुकी सेलेरियो और वैगन आर से है।

यह भी देखें: टाटा टियागो ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 3278 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा टियागो पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on टाटा टियागो

टाटा टियागो

पेट्रोल20.09 किमी/लीटर
सीएनजी26.49 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत