• English
  • Login / Register

टाटा टियागो और टिगोर सीएनजी ऑटोमेटिक का टीजर हुआ जारी, जल्द होगी लॉन्च

संशोधित: जनवरी 24, 2024 10:35 am | shreyash | टाटा टियागो

  • 336 Views
  • Write a कमेंट

सीएनजी ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की कीमत मैनुअल वेरिएंट से करीब 50,000 रुपये ज्यादा हो सकती है

Tata Tiago and Tata Tigor

  • पेट्रोल वेरिएंट्स की तरह टाटा टियागो सीएनजी और टिगोर सीएनजी कार में 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन जल्द शामिल किया जा सकता है।
  • इन दोनों कारों में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन (86 पीएस/113 एनएम) दिया गया है।
  • टियागो और टिगोर के सीएनजी वर्जन 73.5 पीएस की पावर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करते हैं।
  • इन दोनों सीएनजी कारों के ऑटोमेटिक वेरिएंट्स में कोई नया फीचर शायद ही जोड़ा जाएगा।

भारत में पिछले कुछ सालों में सीएनजी कारों की डिमांड काफी बढ़ गई है। सीएनजी कारें अपने पुराने वर्जन की तुलना में कहीं ज्यादा फीचर लोडेड हो गई हैं, और अब इनमें टॉप पेट्रोल वेरिएंट वाले कंफर्ट फीचर्स मिलने लगे हैं। इन सभी नए अपडेट्स के बावजूद सीएनजी कारों में एक ऐसी चीज की कमी है जिसकी ग्राहक काफी डिमांड करते हैं और वो है ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन।

हाल ही में टाटा ने एक नया टीज़र जारी किया है कि जिससे संकेत मिले हैं कि कंपनी टियागो और टिगोर सीएनजी के ऑटोमेटिक वेरिएंट्स को उतारने जा रही है। यह दोनों भारत की पहली सीएनजी ऑटोमेटिक कारें होंगी।

A post shared by Tata Motors (@tatamotorscars)

एएमटी की मिल सकती है चॉइस

टाटा का फिलहाल यह कंफर्म करना बाकी है कि वह टियागो और टिगोर के सीएनजी वेरिएंट्स के साथ कौनसा ऑटोमेटिक गियरबॉक्स देगी। अनुमान है कि कंपनी टियागो सीएनजी और टिगोर सीएनजी में मिलने वाली मौजूदा पावरट्रेन और ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दे सकती है। 

टियागो और टिगोर में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (86 पीएस/113 एनएम) के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं। वहीं, इनके सीएनजी वेरिएंट्स केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है और सीएनजी मोड में इनका पावर आउटपुट 73.5 पीएस और 95 एनएम है।

यह भी पढ़ें: टाटा की कारें फरवरी 2024 से होगी महंगी, 0.7 फीसदी तक बढ़ेगी कीमत

कोई फीचर अपडेट नहीं

Tata Tiago CNG Interior

अनुमान है कि टियागो सीएनजी और टिगोर सीएनजी के एएमटी वेरिएंट्स में कोई नए फीचर अपडेट शायद ही दिए जाएंगे। इन दोनों कारों में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक एसी और 8-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इनमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी, एबीएस, रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

टाटा इन दोनों कारों के एंट्री-लेवल सीएनजी ऑप्शंस को ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ पहले ही अपडेट कर चुकी है जिसके चलते इनमें अब अच्छा बूट स्पेस भी मिलता है। 

यह भी पढ़ें: टाटा हैरियर ईवी की पेटेंट इमेज ऑनलाइन हुई लीक, 2024 के आखिर तक हो सकती है लॉन्च

कीमत में कितना होगा इजाफा?

टाटा टियागो सीएनजी की कीमत 6.55 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि टिगोर सीएनजी की शुरूआती प्राइस 7.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इन दोनों सीएनजी कारों के ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की कीमत मैनुअल वेरिएंट के मुकाबले 50,000 रुपये ज्यादा रखी जा सकती है।

यह भी देखेंः टाटा टियागो ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा टियागो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
  • Kia Syros
    Kia Syros
    Rs.6 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : मार, 2025
  • बीवाईडी सीगल
    बीवाईडी सीगल
    Rs.10 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : जनव, 2025
  • एमजी 3
    एमजी 3
    Rs.6 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : फरव, 2025
  • लेक्सस एलबीएक्स
    लेक्सस एलबीएक्स
    Rs.45 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : दिस, 2024
  • निसान लीफ
    निसान लीफ
    Rs.30 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : फरव, 2025
×
We need your सिटी to customize your experience