टाटा सिएरा फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, एक्सटीरियर डिजाइन की जानकारी आई सामने
संशोधित: मार्च 12, 2025 02:29 pm | स्तुति | टाटा सिएरा
- 230 Views
- Write a कमेंट
स्पाय शॉट में टाटा सिएरा के फ्रंट, साइड और रियर डिजाइन एलिमेंट नजर आए हैं जिसमें हेडलाइट, टेललाइट, फ्लश डोर हैंडल्स और अलॉय व्हील्स शामिल हैं
हाल ही में सिएरा की पेटेंट डिजाइन टाटा ने फाइल की थी, जिसमें इसके आईसीई प्रोडक्शन मॉडल की झलक देखने को मिली थी। अब इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिसके चलते इसके एक्सटीरियर से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां सामने आई हैं। तस्वीरों में क्या कुछ आया है नजर जानेंगे इसके बारे में आगे :-
तस्वीरों में क्या देखने को मिला है?
कैमरे में कैद मॉडल पूरी तरह कवर से ढका हुआ था, किन इसमें कई डिजाइन एलिमेंट जरूर देखने को मिले हैं जो टाटा सिएरा प्रोडक्शन मॉडल में दिए जा सकते हैं।
आगे इसमें ग्रिल के नीचे की तरफ एयर डैम दिए गए हैं, साथ ही इसमें रेक्टेंगुलर एलईडी हेडलाइट भी दी गई है जो ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस हुए सिएरा के करीबी प्रोडक्शन मॉडल के मुकाबले ज्यादा बड़ी लग रही है। तस्वीरों पर गौर करें तो फ्रंट बंपर पर इसमें एयर इंटेक चैनल दिया गया है। इसमें विंडशील्ड पर एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) सेंसर भी लगा हुआ नजर आया है।
साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो पेटेंट मॉडल से अलग दिख रहे हैं और इसमें फ्लश टाइप डोर हैंडल्स भी दिए गए हैं। इसमें सी-पिलर पूरी तरह कवर से ढका हुआ नजर आया है, अनुमान है कि इसमें ओरिजिनल सिएरा की तरह आइकॉनिक अल्पाइन विंडो दी जा सकती है।
इस गाड़ी की पीछे की डिजाइन पूरी तरह से सामने नहीं आई है, लेकिन तस्वीरों में इसकी टेललाइट हल्की फुल्की दिख रही है, अनुमान है कि इसे लाइट बार से कनेक्ट किया जा सकता है। फोटो में रियर वाइपर भी देखने को मिला है जिसे टाटा नेक्सन की तरह स्पॉइलर के नीचे की तरफ इंटीग्रेट किया जा सकता है।
संभावित इंटीरियर डिजाइन
टाटा सिएरा प्रोडक्शन वर्जन के इंटीरियर की झलक फिलहाल सामने आनी बाकी है, लेकिन भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इसका करीबी प्रोडक्शन कॉन्सेप्ट मॉडल शोकेस किया गया था। केबिन के अंदर इसमें टाटा सफारी और हैरियर की तरह ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप और इल्युमिनेटेड लोगो के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। अनुमान है कि इसके प्रोडक्शन मॉडल का इंटीरियर एक्सपो में शोकेस हुए कॉन्सेप्ट वर्जन के जैसा हो सकता है।
यह भी पढ़ें : टाटा हैरियर ईवी का नया टीजर जारी: इलेक्ट्रिक कार के टॉप फीचर की दिखी झलक, जल्द हो सकती है लॉन्च
संभावित फीचर
टाटा सिएरा कार में ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट के अलावा पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जर, जेबीएल साउंड सिस्टम और वेंटिलेशन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और लेवल-2 एडीएएस जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
संभावित इंजन ऑप्शन
टाटा सिएरा एसयूवी में टाटा कर्व वाला नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। यहां देखें इसके स्पेसिफिकेशन :-
इंजन |
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन |
1.5-लीटर डीजल इंजन |
पावर |
170 पीएस |
118 पीएस |
टॉर्क |
280 एनएम |
260 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी (अनुमानित) |
6-स्पीड एमटी 6-स्पीड एटी |
*डीसीटी = ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, एटी = ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
प्राइस व कंपेरिजन
टाटा सिएरा की कीमत 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट, फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक से रहेगा।