टाटा हैरियर ईवी का नया टीजर जारी: इलेक्ट्रिक कार के टॉप फीचर की दिखी झलक, जल्द हो सकती है लॉन्च
संशोधित: मार्च 11, 2025 06:41 pm | स्तुति | टाटा हैरियर ईवी
- 199 Views
- Write a कमेंट
टाटा द्वारा जारी किए गए वीडियो में हैरियर ईवी में मिलने वाले कुछ इंटीरियर फीचर दिखाई दिए हैं जिसमें ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले और डिस्प्ले के साथ रोटरी ड्राइव मोड सिलेक्टर शामिल हैं
हाल ही में टाटा हैरियर ईवी को कंपनी के पुणे में स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में शोकेस किया गया था जिसमें इसकी ऑल-व्हील-ड्राइव क्षमताएं नजर आई थी। टाटा मोटर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो भी साझा किया था जिसमें हैरियर ईवी द्वारा परफॉर्म किए गए कुछ स्टंट नजर आए थे।
A post shared by TATA.ev (@tata.evofficial)
वीडियो में कुछ फीचर भी नजर आए थे जो अपकमिंग टाटा हैरियर ईवी में दिए जाएंगे। वीडियो में क्या कुछ देखने को मिला है डालेंगे इस पर एक नजर :-
क्या कुछ आया है नज़र?
वीडियो में हैरियर ईवी का ड्यूल-टोन व्हाइट और ब्लैक केबिन नजर आया है। इसमें 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले और 12.3-इंच फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन भी देखने को मिली है। यह स्क्रीन स्टैंडर्ड हैरियर के जैसी लग रही है, हालांकि इसके डिस्प्ले लेआउट में कई ईवी-स्पेसिफिक ग्राफ़िक्स जरूर दिए जाएंगे।
इसमें ड्राइवर डिस्प्ले पर लेन डिपार्चर वार्निंग फीचर भी नजर आया है, जिससे कंफर्म हो गया है कि हैरियर ईवी में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर दिए जाएंगे।
इसमें सेंटर कंसोल पर रोटरी डायल के साथ कलर्ड डिस्प्ले भी देखा जा सकता है जो रेगुलर टाटा हैरियर से बड़ा लग रहा है। इस स्क्रीन की सेटिंग्स पूरी तरह से नजर नहीं आई है, लेकिन इसमें हैरियर डीजल मॉडल के मुकाबले कई सारे ड्राइव मोड मिल सकते हैं। हालांकि, इसकी पुष्टि के लिए हमें ऑफिशियल तस्वीरों का इंतजार करना होगा।
वीडियो में इल्युमिनेटेड टाटा लोगो के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, टच-एनेबल्ड ड्यूल-जोन एसी कंट्रोल पैनल, पैनोरमिक सनरूफ और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर भी देखने को मिले हैं। यह सभी फीचर रेगुलर हैरियर के साथ भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें : जल्द महाराष्ट्र में सीएनजी, एलपीजी और प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार की कीमत में होगा इजाफा
अन्य संभावित फीचर
टाटा हैरियर ईवी में डुअल-ज़ोन ऑटो एसी, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग और जेबीएल साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें कई ईवी स्पेसिफिक फीचर जैसे व्हीकल-2-लोड और व्हीकल-2-व्हीकल भी दिए जाएंगे।
कंपनी ने कंफर्म किया है कि टाटा हैरियर ईवी में 'समन' मोड दिया जाएगा जो ड्राइवर को अपनी कार को कीफॉब के जरिए आगे बढ़ने और पीछे होने में मदद करेगा।
टाटा हैरियर ईवी में 7 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।
बैटरी पैक व इलेक्ट्रिक मोटर
टाटा हैरियर ईवी की इलेक्ट्रिक पावरट्रेन डिटेल्स फिलहाल सामने आनी बाकी है, लेकिन यह कंफर्म है कि इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया जाएगा।
अनुमान है कि हैरियर इलेक्ट्रिक में बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है जिसके जरिए यह गाड़ी 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज तय कर सकती है।
प्राइस व कंपेरिजन
टाटा हैरियर ईवी की कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला बीवाईडी एटो 3और महिंद्रा एक्सईवी 9ई से रहेगा।
आप टाटा हैरियर ईवी में और कौनसे दूसरे फीचर देखना चाहते हैं? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।