• English
  • Login / Register

टाटा पंच ईवी ने 10,000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा किया पार, नेक्सन ईवी की तक अब तक 68,000 से ज्यादा यूनिट्स बिकी

संशोधित: जून 14, 2024 08:02 pm | सोनू | टाटा पंच ईवी

  • 1.9K Views
  • Write a कमेंट

हाल ही में दोनों इलेक्ट्रिक कार को भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है

Tata Punch EV and Nexon EV Sales Milestone

टाटा मोटर्स इस समय भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी है जिसके पोर्टफोलियो में एंट्री लेवल हैचबैक से लेकर बड़ी इलेक्ट्रिक एसयूवी के ऑप्शन मौजूद हैं। एसयूवी सेगमेंट में कंपनी के पास पंच ईवी और नेक्सन ईवी के विकल्प उपलब्ध हैं। एसयूवी की बढ़ती लोकप्रियता और ईवी की बढ़ती डिमांड के साथ पंच ईवी और नेक्सन ईवी को ग्राहकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यही वजह है कि लॉन्च के महज 5 महीने में पंच ईवी ने 10,000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि इससे बड़ी नेक्सन ईवी की लॉन्च से लेकर अब तक 68,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी है।

फीचर और सेफ्टी

2023 Tata Nexon EV Cabin
Tata Punch EV Interior

नेक्सन ईवी की फीचर लिस्ट की बात करें तो इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 10.25-इंच डिजिटल डिस्प्ले, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, रियर वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक एसी, वायरलेस फान चार्जर, सनरूफ, और फ्रंट वेंटिलेटेड सीट जैसे फीचर दिए गए हैं। वहीं पंच ईवी में ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन सेटअप (एक इंफोटेनमेंट और एक इंस्ट्रूमेंट) दिया गया है। इसके अलावा इसमें एयर प्यूरीफायर, 6-स्पीकर, क्रूज कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, और सनरूफ भी दिया गया है।

2023 Tata Nexon EV

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए दोनों एसयूवी में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इनमें ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर, हिल होल्ड कंट्रोल, और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर भी मिलते हैं। नेक्सन ईवी में फ्रंट पार्किंग सेंसर भी दिया गया है। हाल ही में नेक्सन इलेक्ट्रिक और पंच ईवी दोनों को भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सन ईवी को भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

बैटरी पैक और रेंज

दोनों इलेक्ट्रिक के पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

स्पेसिफिकेशन

टाटा पंच ईवी

टाटा नेक्सन ईवी

बैटरी पैक

25 केडब्ल्यूएच* / 35 केडब्ल्यूएच (एलआर)*

30 केडब्ल्यूएच (एमआर)* / 40.5 केडब्ल्यूएच (एलआर)*

पावर

82 पीएस / 122 पीएस

129 पीएस / 144 पीएस

टॉर्क

114 एनएम /190 एनएम

215 एनएम / 215 एनएम

सर्टिफाइड रेंज (एआरएआई)

315 किलोमीटर / 421 किलोमीटर

325 किलोमीटर / 465 किलोमीटर

*एमआर - मीडियम रेंज / एलआर - लॉन्ग रेंज

दोनों एसयूवी में ईको, सिटी और स्पोर्ट ड्राइव मोड दिए गए हैं। इनमें 4 लेवल मल्टी-मोड रिजनरेटिव ब्रेकिंग भी दी गई है।

प्राइस और कंपेरिजन

टाटा पंच ईवी की कीमत 10.99 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला सिट्रोएन ईसी3 से है। इसे टाटा टियागो ईवी और एमजी कॉमेट ईवी से अफोर्डेबल विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है। टाटा नेक्सन ईवी की कीमत 14.49 लाख रुपये से 19.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से है। इसे एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से अफोर्डेबल विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः टाटा पंच ईवी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा पंच ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience