टाटा पंच ने बनाया नया रिकॉर्डः दो साल से भी कम समय में 2 लाख से ज्यादा यूनिट बनकर हुई तैयार, चल रही है भारी डिमांड
टाटा की इस माइक्रो एसयूवी कार की बिक्री अक्टूबर 2021 में शुरू हुई थी और यह कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी है
- टाटा पंच चार वेरिएंट्सः प्योर, एडवेंचर, अकंप्लिश्ड और क्रिएटिव में उपलब्ध है।
- इसने एक लाख प्रोडक्शन का आंकड़ा अगस्त 2022 में पार किया था।
- इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
- यह 7-इंच टचस्क्रीन, ड्यूल एयरबैग और रिवर्सिंग कैमरा जैसे फीचर से लैस है।
- इसकी कीमत 6 लाख रुपये से 9.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
टाटा पंच (Tata Punch) ने महज दो साल से कम समय में दो लाख प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने इसकी 2,00,000वी यूनिट पुणे प्लांट में तैयार की है। कैसा रहा इस माइक्रो एसयूवी कार का भारत में अब तक का सफर, जानेंगे आगेः
अफोर्डेबल और लॉन्च के साथ हुई पॉपुलर
भारत में पंच कार को अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया था और यह टाटा की सबसे सस्ती एसयूवी कार है। अगस्त 2022 में पंच गाड़ी ने एक लाख प्रोडक्शन का आंकड़ा पार किया था और 6 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बजट में कार खरीदने वाले ग्राहकों को यह अपनी ओर खींचने में कामयाब हुई है।
यह भी पढ़ें: इन सात पॉपुलर कारों के नाम को फिर से मार्केट में देखना चाहते हैं हम, ये है पूरी लिस्ट
इंजन
टाटा पंच कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 88पीएस की पावर और 115एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इस माइक्रो एसयूवी कार में दो ड्राइव मोडः ईको और सिटी दिए गए हैं।
टाटा मोटर्स जल्द ही पंच का सीएनजी वेरिएंट भी पेश करेगी जिसका पावर आउटपुट 73.5पीएस/103एनएम होगा, और इसमें केवल मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।
फीचर
टाटा पंच में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटो एसी, रेन-सेंसिंग वाइपर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रिवर्सिंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
वेरिएंट और प्राइस
टाटा पंच चार वेरिएंट्सः प्योर, एडवेंचर, अकंप्लिश्ड और क्रिएटिव में उपलब्ध है। इसके कई फीचर पेक्ड और स्पेशल एडिशन भी उपलब्ध है। टाटा पंच की कीमत 6 लाख रुपये से 9.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर, सिट्रोएन सी3 और अपकमिंग हुंडई एक्सटर से है।
यह भी पढ़ें: जल्द गूगल मैप में मिलेगा नया इमर्सिव व्यू फीचर: नए शहरों में घूमने जाना हो जाएगा आसान, ऐसे करेगा काम