टाटा की इन कारों पर मिल रहा है एक लाख रूपए तक का डिस्काउंट
प्रकाशित: जून 08, 2018 02:36 pm । cardekho
- 21 Views
- Write a कमेंट
अगर आप टाटा मोटर्स की नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए ये काम की खबर साबित हो सकती है। टाटा मोटर्स, टाटा ग्रुप के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर कारों पर एक लाख रूपए तक की छूट दे रही है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इस ऑफर का फायदा केवल 25 जून 2018 तक उठाया जा सकता है।
टाटा मोटर्स के उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) एस.एन बारमैन ने कहा है कि ‘टाटा ग्रुप ने 150 साल का सफर पूरा कर लिया है, इस मौके को यादगार बनाने के लिए हम अपने ग्राहकों को कारों पर एक लाख रूपए तक फायदे दे रहे हैं। इस में एक रूपए में इंश्योरेंस और अन्य स्पेशल ऑफर भी शामिल हैं।’
यह ऑफर टाटा मोटर्स की सभी कारों पर लागू होता है। इस में कंपनी की लोकप्रिय कार टियागो, टिगॉर, नेक्सन और हैक्सा तक को शामिल किया गया है। टाटा मोटर्स ने फायनेंशियल वर्ष 2017-18 में डोमेस्टिक बिक्री में 22 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है। टाटा मोटर्स ने फायनेंशियल वर्ष 2018-19 में बिक्री में और ज्यादा ग्रोथ हासिल करने की योजना बनाई है।
यह भी पढें : कैमरे में कैद हुई टाटा 45एक्स