Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा ने लॉन्च किया नेक्सन, टियागो और टिगॉर फेसलिफ्ट का टीज़र, बुकिंग भी हुई शुरू

प्रकाशित: जनवरी 14, 2020 08:41 am । भानुटाटा नेक्सन 2020-2023

  • बीएस6 इंजन के अलावा टाटा टियागो, टिगॉर और नेक्सन को मिलेगा फेसलिफ्ट अवतार
  • कंपनी ने तीनों मॉडल के फ्रंट और रियर के साथ फीचर्स को भी किया अपडेट
  • केवल ​बीएस6 पेट्रोल इंजन में ही उपलब्ध होगी टियागो और टिगॉर
  • केवल 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक की जा सकती है ये कारें

टाटा मोटर्स अपने पोर्टफोलियो में मौजूद कारों में दिए गए इंजन को बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार अपडेट कर रही है। इनमें टियागो, टिगॉर और नेक्सन भी शामिल है। इन तीनों मॉडल्स को कंपनी फेसलिफ्ट और फीचर अपडेट भी देगी। टाटा ने इन तीनों मॉडल्स के नए लुक से जुड़ा टीज़र जारी किया है। नेक्सन, टियागो और टिगॉर के फेसलिफ्ट मॉडल को जनवरी के आखिर या फरवरी 2020 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है।

टाटा टियागो और टिगॉर के फेसलिफ्ट मॉडल में फ्रंट पार्ट को नए बंपर, एलईडी डीआरएल, नई ग्रिल और नए हेडलैंप देकर अपडेट किया गया है। 2020 टियागो की टीज़र इमेज में ये कार येलो कलर के एक्सटीरियर पेंट में नज़र आ रही है। वहीं, 2020 टिगॉर में बरगंडी शेड का ऑप्शन दिया गया है। फीचर अपडेट और रियर पार्ट पर हुए बदलावों के बारे में कार की लॉन्चिंग के दौरान ही पता चलेगा।

टाटा की सब कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन के फेसलिफ्ट मॉडल की झलक इसके इलेक्ट्रिक वर्जन नेक्सन ईवी में देखी जा सकती है।

2020 टाटा नेक्सन में नया बंपर, नई ग्रिल, अपडेट हेडलैंप और नई एयरडैम दिए गए हैं। टीज़र में ​दिखाए गए मॉडल को देखकर माना जा रहा है कि इस गाड़ी में मिलिट्री ग्रीन, व्हाइट रूफ और व्हाइट एसेंट का कलर ऑप्शन भी मिलेगा।

टियागो और टिगॉर 2020 में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का बीएस6 वर्जन मिलेगा। हालांकि, इन दोनों नई कारों में डीज़ल इंजन का ऑप्शन नहीं मिलेगा। वहीं टाटा नेक्सन के मौजूदा मॉडल में दिए गए 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन को बीएस 6 नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया गया है। इन तीनों कारों के फेसलिफ्ट मॉडल की प्राइस इनके मौजूदा मॉडल से ज्यादा रहने की उम्मीद है।

2020 टियागो, टिगॉर और नेक्सन को 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कराया जा सकता है। इन तीनों मॉडल की प्राइस के बारे में 22 जनवरी को प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज़ की लॉन्चिंग के दौरान ही पर्दा उठा सकता ​है।

यह भी पढ़ें: टाटा ग्रेविटास में मिलेंगी कैप्टन सीट्स और ई-पार्किंग ब्रेक का फीचर, जानिए कब लॉन्च होगी ये कार

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 974 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा नेक्सन 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

टाटा टियागो

पेट्रोल20.09 किमी/लीटर
सीएनजी26.49 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

टाटा टिगॉर

पेट्रोल19.28 किमी/लीटर
सीएनजी26.49 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत