अब महिंद्रा थार रॉक्स की तरह टाटा नेक्सन में भी मिलेंगे दो सनरूफ ऑप्शन
हाल ही में नेक्सन सीएनजी को पैनोरमिक सनरूफ के साथ उतारा गया था और अब इसे रेगुलर नेक्सन के टॉप मॉडल में भी शामिल कर दिया गया है
-
नेक्सन कार सिंगल-पैन और पैनोरमिक सनरूफ दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है।
-
टाटा नेक्सन टॉप मॉडल फियरलेस प्लस पीएस में केवल पैनोरमिक यूनिट दी गई है।
-
अन्य वेरिएंट्स में केवल सिंगल-पैन सनरूफ मिलता है।
-
फीचर लिस्ट में अन्य कोई बदलाव नहीं किए गए हैं।
-
नेक्सन अब चार पावरट्रेन: पेट्रोल, डीजल, ईवी और सीएनजी में उपलब्ध है।
-
नेक्सन की कीमत 8 लाख रुपये से 15.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है।
हाल ही में महिंद्रा थार रॉक्स एसयूवी कार को दो सनरूफ ऑप्शन के साथ उतारा गया था। अब इसी नक्शे कदम पर चलते हुए टाटा नेक्सन में भी वेरिएंट के आधार पर दो तरह के सनरूफ का ऑप्शन मिलने लगा है।
पैनोरमिक सनरूफ शामिल
हाल ही में नेक्सन सीएनजी को पैनोरमिक सनरूफ के साथ उतारा गया है। यह फीचर नेक्सन फियरलेस प्लस पीएस सीएनजी वेरिएंट में दिया गया है। अब कंपनी ने रेगुलर नेक्सन पेट्रोल और डीजल में भी पैनोरमिक सनरूफ शामिल कर दिया है। यह फीचर भी रेगुलर नेक्सन के टॉप मॉडल फियरलेस प्लस पीएस में दिया गया है। अन्य सीएनजी और पेट्रोल-डीजल वेरिएंट्स में सिंगल-पैन सनरूफ का ऑप्शन मिलता है।
फीचर में अन्य कोई बदलाव नहीं
पैनोरमिक सनरूफ के अलावा टाटा नेक्सॉन की फीचर लिस्ट में और कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन (एक इंस्ट्रूमेंट और दूसरी इंफोटेनमेंट), वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जर, और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर दिए गए हैं।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
इंजन और ट्रांसमिशन
टाटा नेक्सन कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
स्पेसिफिकेशन |
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल+सीएनजी |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
120 पीएस |
100 पीएस |
115 पीएस |
टॉर्क |
170 एनएम |
170 एनएम |
260 एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी, 7-स्पीड डीसीटी* |
6-स्पीड एमटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी |
*ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सन सीएनजी के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां
प्राइस और कंपेरिजन
टाटा नेक्सन की कीमत 8 लाख रुपये से 15.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, और रेनो काइगर से है। इसके अलावा इसे टोयोटा टाइजर और मारुति फ्रॉन्क्स जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर कार के विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।
यह भी देखें: टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस
टाटा नेक्सन पर अपना कमेंट लिखें
is the panoramic sunroof for petrol official?, cant find any details on the tata website