• English
  • Login / Register

जानिये कब लॉन्च होगी टाटा नेक्सन

प्रकाशित: अगस्त 24, 2017 06:55 pm । jagdevटाटा नेक्सन 2017-2020

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

Tata Nexon

टाटा की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई है, कंपनी ने घोषणा की है कि नेक्सन को त्योहारी सीज़न पर लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने कोई निर्धारित तारीख तो अभी नहीं बताई है, लेकिन हमारा मानना है कि नेक्सन को सितंबर महीने में पेश किया जा सकता है। टाटा नेक्सन की कीमत 6 लाख रूपए से 9 लाख रूपए के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला मारूति विटारा ब्रेज़ा और फोर्ड ईकोस्पोर्ट समेत दूसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी और क्रॉसओवर से होगा।

कीमत

  • टाटा नेक्सन (संभावित): 6 लाख रूपए से 9 लाख रूपए
  • मारूति विटारा ब्रेज़ा: 7.2 लाख रूपए से 9.9 लाख रूपए
  • फोर्ड ईकोस्पोर्ट: 7.1 लाख रूपए से 10.7 लाख रूपए

कद-काठी

  टाटा नेक्सन विटारा ब्रेज़ा फोर्ड ईकोस्पोर्ट
लंबाई 3995 एमएम 3995 एमएम 3999 एमएम
चौड़ाई 1811.4 एमएम 1790 एमएम 1765 एमएम
ऊंचाई 1607 एमएम 1640 एमएम 1708 एमएम
व्हीलबेस 2498 एमएम 2500 एमएम 2520 एमएम
ग्राउंड क्लीयरेंस 209 एमएम 198 एमएम 200 एमएम
अलॉय व्हील साइज 16 इंच 16 इंच 16 इंच

Tata Nexon

टाटा नेक्सन में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में टिगॉर वाला 1.2 लीटर का इंजन नई पावर ट्यूनिंग के साथ आएगा। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का रेवोटॉर्क इंजन मिलेगा। कंपनी का कहना है कि नेक्सन के पेट्रोल और डीज़ल दोनों ही वेरिएंट में अच्छा-खासा माइलेज मिलेगा।

नेक्सन के टॉप वेरिएंट में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 6.5 इंच एचडी कनेक्टनेक्स्ट टचस्क्रीन सिस्टम, 8-स्पीकर्स वाला साउंड सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग लाइटें, स्मार्ट-की और पुश-बटन स्टार्ट जैसे फीचर मिलेंगे।

यह भी पढें : टाटा नेक्सन से जुड़ी नई जानकारियां आईं सामने

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा नेक्सन 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience